विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन 2021 | World Sustainable Development Summit 2021

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye


हाल ही में विश्व विकास शिखर सम्मेलन ( World Sustainable Development Summit – WSDS ) का आयोजन किया गया । वर्ष 2021 को सतत् विकास शिखर सम्मेलन को 20 वीं वर्षगाँठ के रूप में चिन्हित किया गया है।

प्रमुख बिंदु MAIN POINTS OF WSDS

WSDS,  द एनर्जी एक रिसोर्सेश इस्टीट्यूट ( The Energy and Resources Institute – TER ) का एक प्रमुख वार्षिक आयोजन है । – 

वर्ष 2021 के शिखर सम्मेलन का विषय था- ” अपने साझा भविष्य को  पुनर्परिभाषित करनाः सभी के लिये संरक्षित और सुरक्षित वातावरणा vishv satat vikas sammmelan hindi

भारत द्वारा उठाए गए मुद्दे – 

जलवायु न्याय पर बल : 

भारत का मानना है कि जलवायु न्याय शब्द मात्र नहीं है अपितु एक आंदोलन है जो यह स्वीकार करता कि जलवायु परिवर्तन का समाज के वंचित वर्ग पर सर्वाधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । 

जलवायु न्याय ‘ इस्टोशिप के दृष्टिकोण से प्ररित है।

जिसके तहत विकास को साथ साथ वंचित वर्ग को प्रति सहानुभूति का उत्तरदायित्व भी बढं जाता है।

जलवायु शमन प्रयासः 

भारत द्वारा सम्मेलन में परिस समझौते के तहत अपने लक्ष्यों के लिये की गई प्रतिबद्धताओं को दोहराया गया । इस दौरान भूमि अवनयन तटस्थता ( Land Degradation Neutrality – LDN ) लिये भारत को प्रतिबद्धता और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की भी चर्चा की गई।

आपदा लोचशील अवसंरचना : 

आपदा प्रबंधन समता को बढ़ाने के लिये भारत में आपदा प्रतिरोधी अवसंरचना गठबंधन ( CDRI) को  प्रारंभ किया गया है। यह एक बहु हितकारक वैश्विक साझेदारी है जिसका उदेश्य सतत विकास सुनिश्चित करने के लिये बुनियादी ढांचा प्रणालियो की प्रतिरोधक क्षमताओं का विकास करना है।

विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन World Sustainable Development Summit – WSDS

सतत् विकास का अर्थ है कि भविष्य की पीढ़ियों की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता  से समझौता किये बगैर वर्तमान की जरूरतों को पूरा करना। 

सतत् विकास की व्यापक रूप को स्वीकृत यह परिभाषा ब्रंटलैँड कमीशन ( Brundtland Commission ) ने अपनी रिपोर्ट हमारा साझा भविष्य ‘ ( Our Common Future ) , 1987 में दी थी । .

WSDS , TERI का एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है । इसकी शुरुआत 2001 में दिल्ली सतत् विकास शिखर सम्मेलन ( DelhiSustainable Development Summit – DSDS ) के रूप में की गई थी । 

प्रथम WSDS का आयोजन अक्तूबर 2016 में दिल्ली गया WSDS.2016 सतत् विकास लक्ष्यों ( SDGs ) को अपना को अपनाने के लिये प्रारंभिक वैश्विक प्लेटफॉमों में से एक था।

TERI वर्ष 1974 में स्थापित एक गैर – लाभकारी अनुसंधान संस्थान है। यह भारत और ग्लोबल साउथ के लिये ऊर्जा, पर्यावरण एवं सतत् विकास के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करता है । 

 इसकी अवधारणा सतत् विकास और जलवायु परिवर्तन की दिशा में लक्षित कार्रवाई में तेजी लाने के लिये एकल मंच के रूप में की गई है । –

 इसका उद्देश्य सतत् विकास, ऊर्जा एवं पर्यावरण क्षेत्र से संबंधित वैश्विक नेताओं और विद्वानों को एक साझा मंच उपलब्ध कराना है । 

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

 

Related Posts:-

15th Finance commissions recomandations hindi

India Innovation Index 2021

Clean Source of Energy hydrogen IIT Delhi

Corona Vaccine Policy Of India most important Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version