ऋग्वैदिक काल | RIGVEDIC AGE
वैदिक- युग ( Vedic Age )
भारतीय संस्कृति के इतिहास में वेदों का स्थान अत्यन्त गौरवपूर्ण है । वेद भारत की संस्कृति की अमूल्य सम्पदा है । आयों के प्राचीनतम ग्रन्थ भी वेद ही हैं ।
Vedic Age Meaning In Hindi
- हिन्दुओं के आचार – विचार , रहन – सहन , धर्म कर्म , की विस्तृत जानकारी इन्हीं वेदों से ही प्राप्त होती है , जिस प्रकार लौकिक वस्तुओं को देखने के लिए नेत्रों की आवश्यकता होती है , उसी प्रकार अलौकिक तथ्यों को जानने के लिए वेद की उपादेयता है ।
- यही कारण है कि मनु ने लिखा कि ‘ आस्तिक ‘ वह है जो वेद की प्रामाणिकता में विश्वास रखे व ‘ नास्तिक ‘ वह है जो वेद की निन्दा करे । इससे हिन्दू संस्कृति में वेदों का महत्व स्वतः स्पष्ट हो जाता है ।
- वेदों की रचना
- ऋग्वेद की रचना सम्भवतः 1500 ई. पू. से 1000 ई . पू . के मध्य की गयी होगी । अन्य वेदों व वैदिक साहित्य की रचना ऋग्वेद के पश्चात् की गयी ।
- इस प्रकार सम्पूर्ण वैदिक साहित्य का सृजन सम्भवतः 1500 ई . पू . से 200 ई . पू . के मध्य किया गया ।
- इसी युग ( 1500 ई. पू. से 200 ई. पू. ) को ‘ वैदिक युग ‘ के नाम से जाना जाता है ।
वेदों की संख्या चार है :
- ऋग्वेद
- यजुर्वेद
- सामवेद
- अथर्ववेद ।
इन वेदों में ऋग्वेद प्राचीनतम है व अथर्ववेद की रचना सबसे बाद में की गयी ।
जिस युग में ऋग्वेद रचना की गयी उसे ऋग्वैदिक काल अथवा पूर्व वैदिक काल ( Rigvedic Age or Early Vedic Age ) हैं ।
शेष तीनों वेदों के रचना काल को उत्तर वैदिक युग ( Later Vedic Age ) कहते हैं ।
ऋग्वैदिक सभ्यता ( RIGVEDIC CIVILIZATION )
- आर्यों का प्राचीनतम ग्रन्थ ऋग्वेद है ।
- यह ग्रन्थ 1017 सूक्तों की संहिता है तथा 11 बालाखिल्य सूक्तों को मिलाने पर इसमें कुल 1028 सूक्त हैं ।
- यह संहिता दस मण्डलों में विभक्त है ।
- ऋग्वेद से आर्यों की तत्कालीन सामाजिक , आर्थिक , धार्मिक एवं राजनीतिक व्यवस्थाओं पर व्यापक प्रकाश पड़ता है ।
सामाजिक स्थिति SOCIAL SITUATION IN RIGVADIC AGE
ऋग्वेद से तत्कालीन सामाजिक व्यवस्था ( Social Organization ) पर व्यापक प्रकाश पड़ता है , Vedic Age Meaning In Hindi
- पारिवारिक जीवन ( Family Life ) — आर्यों के समाज की आधारभूत इकाई परिवार थी । ऋग्वेदकालीन परिवार पितृसत्तात्मक ( Patriarchal ) परिवार का मुखिया उस परिवार का सर्वाधिक आयु वाला पुरुष होता था । वह पितामह, पिता, अर्थात् किसी चाचा, बड़ा पुत्र में से कोई भी हो सकता था । परिवार के मुखिया का सम्पूर्ण का सम्पूर्ण परिवार पर पूर्ण अधिकार होता था तथा अन्य सदस्यों को उसकी आज्ञा का पालन करना आवश्यक था । परिवार में गृह – पत्नी का विशिष्ट महत्व एवं आदर था । ‘ गृह – पत्नी पर घरेलू कार्यों का सम्पूर्ण का सम्पूर्ण परिवार पर पूर्ण अधिकार होता था तथा अन्य सदस्यों को उसकी आज्ञा का पालन करना आवश्यक था । तत्कालीन समाज में जन व धन की सुरक्षा- उत्तरदायित्व होता था । पुत्र न होने पर गोद लेने की प्रथा का भी प्रचलन था । परिवार में कभी – कभी सास ( Mother – in – law ) के रहने का भी उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है । अतिथि का अत्यधिक आदर – सत्कार करने की प्रथा थी । Vedic Age Meaning In Hindi
- मनोरंजन ( Amusement ) – जीवन के प्रति आर्यों का स्वस्थ एवं आशाबादी दृष्टिकोण था । वे जीवन को अधिक से अधिक सुखद तरीके से व्यतीत करना चाहते थे । मनोरंजन के प्रमुख साधन संगीत , नृत्य , जुआ , शिकार , रथ – दौड़ तथा छूत ( dicing ) थे । संगीत के ऋग्वेदकालीन लोग विशेष रूप से प्रेमी थे । vedic period notesvedic and post vedic period
4 vedic literature
- भोजन ( Food and Drink ) – ऋग्वेदकालीन व्यक्तियों के भोजन में दूध का विशेष महत्व था । दूध तथा उससे बनने वाली अन्य वस्तुओं ( घी , पनीर ) का व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता था । अनाज को पीसकर उसमें घी अथवा मक्खन मिलाकर केक की तरह प्रयोग में लाया जाता था । सब्जियों एवं फलों को भी खाया जाता था । भोजन मात्र शाकाहारी ही नहीं माँसाहारी भी होता था । प्रायः भेड़, बकरी व बैल का गोश्त भूनकर ही लोग खाते थे । गाय को पवित्र मानकर उसका गोश्त नहीं खाया जाता था । ऋग्वेद में यद्यपि मदिरा – पान को ‘ अधार्मिकता एवं अपराध – प्रेरक ‘ ( Leading people to crime and godlessness ) बताया गया है, परन्तु मदिरा – पान का अत्यधिक प्रचलन था ।
- वेश – भूषा एवं प्रसाधन ( Dress and Decoration ) — ऋग्वैदिक आर्यों की वेश – भूषा साधारण थी । आर्य सूती, ऊनी व रंग – बिरंगे कपड़े पहनते थे । मृगछाल का भी प्रयोग किया जाता था । आर्यों की पोशाक में प्रारम्भ में प्रमुख दो वस्त्र होते थे । ‘ वास ‘ ( Vasa ) जो शरीर के नीचे के भाग पर पहना जाता था, दूसरे शब्दों में वास की एक प्रकार से धोती से तुलना की जा सकती है । दूसरा वस्त्र अधिवास ‘ ( Adhivasa ) होता था जो शरीर के ऊपरी भाग पर पहना जाता था । बाद में एक अन्य वस्त्र ‘ नीवी ‘ ( Nivi ) का भी प्रयोग होने लगा था । नीवी को ‘ वास ‘ के नीचे पहनते थे । विवाह के अवसर पर वधू एक विशेष वस्त्र धारण करती थी जिसे ‘ वधूय ‘ ( Vadhuya ) कहते थे । आभूषण स्त्री व पुरुष समान रूप से धारण करते थे ।
- औषधियों का ज्ञान ( Knowledge of Medicine ) — ऋग्वेद में चिकित्सकों का भी उल्लेख मिलता है जिन्हें सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था । ऋग्वेद में प्रमुख बीमारी का नाम यक्ष्मा ( Yakshma ) बताया गया है । जड़ी – बूटियों का ही प्रमुखतया औषधियों के रूप में प्रयोग किया जाता था । शल्य – चिकित्सा ( Surgery ) का भी ऋग्वेद में उल्लेख मिलता है । vedic age king was called as, vedic age kings, vedic age kya hai, vedic age 16 kingdoms, vedic age is also known as
- शिक्षा ( Education ) – ऋग्वेद में उपनयन संस्कार का स्पष्ट उल्लेख नहीं मिलता यद्यपि इस संस्कार का उत्तर वैदिक काल में अत्यधिक महत्व था । विद्यार्थियों को गुरु के आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेजा जाता था । शिक्षा का मुख्य उद्देश्य धार्मिक एवं साहित्यिक शिक्षा प्रदान करना था जिसके द्वारा आर्य संस्कृति का प्रचार हो सके । ऋग्वैदिक काल में लोगों को लिखने का ज्ञान था अथवा नहीं , यह सन्देहास्पद है । अधिकांश विद्वानों का मत है कि ऋग्वैदिक लोगों को लिखने ( writing ) का ज्ञान नहीं था ।
- जाति प्रथा ( Caste System ) — ऋग्वैदिक समाज में वर्ण व्यवस्था का अस्तित्व था अथवा नहीं , इसमें विद्वानों में परस्पर मतभेद है । परन्तु ऋग्वेद में कहीं भी वैश्य एवं शूद्र शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है । जहाँ तक ब्राह्मण एवं क्षत्रिय शब्दों का प्रश्न है सम्भवतः इसका तात्पर्य मात्र यह था कि जो युद्धों में भाग लेते थे , उन्हें क्षत्रिय व पूजा – पाठ में लीन रहने वाले लोगों को ब्राह्मण कहा गया । अतः यदि यह मान भी लें कि ऋग्वैदिक काल में जाति – प्रथा थी तो निश्चित रूप से यह जन्म पर नहीं वरन् कर्म पर आधारित थी ।
- विवाह एवं स्त्रियों की दशा ( Marriage and the Status of women )– ऋग्वैदिक युग में बाल – विवाह का प्रचलन नहीं था । तत्कालीन समाज में बहिन व भाई, पिता एवं पुत्री तथा माँ व पुत्र का परस्पर विवाह निषेध था । ऋग्वेद में एक स्थान पर वर्णित है कि यमी अपने भाई यम से सम्बन्ध स्थापित करने के लिए कहती है तो यम निम्न शब्दों में उसे समझाता है— “यमी , तुम किसी अन्य पुरुष का आलिंगन करो । जैसे लता वृक्ष का वेष्ठन करती है उसी प्रकार अन्य पुरुष तुम्हें आलिंगन करे । उसी के मन का तुम हरण करो इसी में मंगल होगा । ” ऋग्वैदिक समाज में विवाह एक धार्मिक एवं पवित्र कार्य समझा जाता था । विवाह के बिना जीवन अपूर्ण माना जाता था । यज्ञ के समय पति एवं पत्नी दोनों का उपस्थित होना आवश्यक था । लड़कों व लड़कियों को अपने लिए पति अथवा पति चुनने की पूर्ण अनुमति थी । यद्यपि ऋग्वैदिक काल में स्त्रियों का स्थान सम्माननीय था, तथापि वे अपने पति पर आजीवन आश्रित रहती थी तथा कन्या का जन्म अशुभ माना जाता था । उस समय पुत्र प्राप्ति के लिए प्रार्थना की जाती थी । पितृ – प्रधान समाज में ऐसा होना स्वाभाविक ही है । क्योंकि पुत्र ही पिता का दाह संस्कार करता है तथा वही परिवार की वंश – परम्परा को जीवित रखता है । Vedic Age Meaning In Hindi
vedic age in hindi
vedic age full information in hindi
the vedic age rc majumdar pdf
vedic age women’s role
vedic age society
vedic age society polity and culture
Related Posts:-
Vedic Age Economic Situation in hindi |
CHANDRAGUPTA MAURYA FIRST EMPEROR OF INDIA HINDI
- बृहद्रथ वंश ( BRIHDRATH DYNESTY )
- हर्यंक वंश ( HARYANK DYNESTY )
- शिशुनाग वंश (SHISHUNAG DYNASTY )
- नन्द वंश ( NANDA DYNASTY )
- मॉर्य वंश (MAURYA DYNASTY)
SIKANDAR KE BHARAT VIJAY ABHIYAN
SOURCES OF ANCIENT INDIAN HISTORY
WHAT IS NON-ALIGNMENT IN HINDI
what is economic reforms in hindi