जल विद्युत परियोजना Hydro Power Projects in India Hindi

 जल विद्युत यह ऊर्जा का नवीकरण योग्य , सस्ता , सुलभ , गैर – प्रदूषक व पर्यावरण अनुकूल स्रोत है ।

ऊर्जा संसाधनों का विकास औद्योगिक विकास का सूचक है । हमारे देश में व्यापारिक स्तर पर प्रयोग किए जाने वाले तीन प्रमुख ऊर्जा संसाधन हैं –

jal vidyut urja ke liye paramparik strot jal vidyut,

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

इसके लिए बाँधों के पीछे जलाशयों की निर्माण किया जाता है तथा जल को ऊंचाई से गिराकर टरबाइन व विद्युत जनरेटर चलाए जाते हैं । इस प्रकार जल की स्थैतिक ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में बदलकर विद्युत का उत्पादन किया जाता है । भारत में प्रकृति ने विशाल जल संसाधन उपलब्ध कराए हैं , जो हमारी विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति करने की क्षमता रखते हैं , परंतु अभी इनका अल्प विकास हो सका है ।
यही कारण है कि , भारत ताप विद्युत पर अधिक निर्भर है ।

 

jal vidyut pariyojna, first jal vidyut kendra, vidyut kendra list in india,
jal vidyut

first jal vidyut kendra in india,first jal vidyut pariyojana in india,

भारत के प्रमुख जल विद्युत् केन्द्रों की सूची | Important Hydro power Centers India

भारत की प्रथम जल विद्युत परियोजना कर्नाटक के शिवसमुद्रम में 1902 ई . में प्रारंभ की गयी थी । वर्तमान समय में भारत में अनेक जल विद्युत परियोजनाएँ कार्यरत हैं , जिनमें कुछ को राष्ट्रीय संपत्ति का दर्जा भी प्राप्त है । अरुणाचल प्रदेश में निर्माणाधीन लोअर सुबनसिरी देश की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है ।
water energy in hindi

पूरा होने के बाद यह 2000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन करेगी । वर्ष 1975 में राष्टीय जल विद्युत निगम ( एनएचपीसी ) की स्थापना किए जाने के बाद से जल विद्युत के उत्पादन में पर्याप्त सुधार हुआ वर्तमान समय में 60 प्रतिशत लोड फैक्टर पर जल विधुत की कुल स्थापित क्षमता 84 ,000 मेगावाट है ।

लघु जल विद्युत परियोजनाओं की संभावित क्षमता भी लगभग 15 , 000 मेगावाट है ।
इस प्रकार जल विद्युत के विकास के दिशा में अनेक महत्वपूर्ण प्रयास हो रहे हैं , परंतु अभी भी इनके विकास की असीम संभावनायें हैं 18 अक्टूबर 2016 को प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में निम्नलिखित
03 जलविद्युत परियोजनाएँ राष्ट्र को

1 . पार्वती – III जलविद्युत परियोजना 

पार्वती जलविधुत  परियोजना का चरण -III कुल्लू जिले ( हिमाचल प्रदेश ) में स्थित है , जो यह भारत सरकार के उपक्रम NHPC लिमिटेड की परियोजना है । 
43 मीटर ऊँचे रॉकफिल बाँध भूमिगत पॉवर हाउस व 10 . 58 किमी . लम्बी जल कंडक्टर प्रणाली के साथ पार्वती – III जलविद्युत परियोजना एक रन ऑफ द रिवर परियोजना है । इस संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 520 मेगावॉट ( 4×130 मेगावॉट ) है । 
 
jal vidyut in hindi,jal vidyut urja in hindi,jal जल विद्युत किसे कहते हैं,जल के विद्युत अपघटन,bharat mein jal vidyut,bharat mein jal vidyut pariyojana,

2 . कोलडैम जलविद्युत परियोजना koldam hydropower project

कोलडैम जलविद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर स्थित है । इस परियोजना की कुल संस्थापित क्षमता 800 मेगावॉट ( 4×200 मेगावाट ) हा कोलडैम जलविद्युत परियोजना से उत्पादित 13 % विद्युत ( 12 % गृह राज्य का भाग एवं 1 % स्थानीय क्षेत्र विकास निधि हेतु ) की नि : शुल्क आपूर्ति गृह राज्य हिमाचल प्रदेश को की जाएगी । 

jal vidyut pariyojana,jal vidyut yojana

3 . रामपुर जलविद्युत परियोजना

 
यह परियोजना 412 मेगावॉट स्थापित क्षमता के साथ संचालित की जा रही है । रामपुर जलविद्युत परियोजना मिनीरल कंपनी SIVN द्वारा क्रियान्वित की गई है । जल

jal vidyut pariyojana in india list,

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

Related posts:-

ऊर्जा के गैर  परंपरागतस्त्रोत  

ऊर्जा के परंपरागत स्त्रोत  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *