अंटार्कटिक श्वेत महाद्वीप | Antartica Iceland | Antarctica White Continent 

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

अंटार्कटिक विश्व का पाँचवाँ सबसे बड़ा महाद्वीप हैअंटार्कटिका 140 लाख वर्ग किमी . में फैला है । यह दक्षिणी गोलार्द्ध में अवस्थित है तथा अकेला ऐसा महाद्वीप है , जो पूरी तरह जनशून्य और वीरान है । 

पूर्णतः हिमाच्छादित रहने के कारण इसे श्वेत महाद्वीप भी कहा गया है । इस महाद्वीप की खोज का प्रयास सर्वप्रथम अंग्रेज नाविक जेम्स कुक द्वारा किया गया था , परंतु अंटार्कटिक वृत्त पार करने के बावजूद भी वे इसकी मुख्य भूमि तक नहीं पहुँच पाए । 

इस महाद्वीप की मुख्य भूमि की खोज करने वाला व्यक्ति फेबियन वेलिंग शॉसेन था , जो 1820 ई . में वोस्टॉक नामक जहाज पर सवार होकर यहाँ आया था । 

 

दक्षिणी ध्रुव तक पहुँचने वाला प्रथम व्यक्ति नॉर्वे निवासी एमंडसन ( 1911 ई . ) था । अंटार्कटिक पहुँचने वाले प्रथम भारतीय रामचरणजी ( 1960 ई . ) थे जबकि डॉ . गिरिराज सिरोही का दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय थे । 

1981 ई . से यहाँ प्रतिवर्ष भारतीयों अभियान दल आने लगा है तथा 1984 में भारत ने इस महाद्वीप पर भू – संरचना , मौसम , पर्यावरण , जीवाश्म , जीव – जंतु , वनस्पति , खनिज आदि के वैज्ञानिक परीक्षण हेतु यहाँ एक स्थायी मानवयुक्त केन्द्र दक्षिणी गंगोत्री स्थापित किया । अब यह पूरी तरह नष्ट हो चुका है । 

अंटार्कटिका में दिन और रात, अंटार्कटिका देश

1987 ई . में भारतीय शोध केन्द्र मैत्री की स्थापना की गई । प्रिड्ज बे के निकट लार्समन हिल्स में 2006 ई . में नवीन शोध केन्द्र बनाया गया है । 

मार्च , 2009 में 29 वें भारतीय अंटार्कटिक अभियान में इसके पर्वतीय क्षेत्रों का अध्ययन किया गया । लार्समन हिल्स में भारत ने अपना तीसरा अनुसंधान केन्द्र भारती स्थापित किया है । 18 मार्च , 2012 से यहाँ परीक्षण कार्य शुरू कर दिए गए हैं । इस केन्द्र का सेवा काल 25 वर्ष निर्धारित किया गया है । 

गोवा के वास्कोडिगामा में केन्द्रीय अंटार्कटिक और समुद्र अनुसंधान ( NCAOR ) संस्थान ने आइसोट्रेस लेबोरेटरी का उद्घाटन किया गया । 23 जुलाई , 2014 को भारत का पहला बहुसेंसर ऊसर वेधशाला इंडआर्क ( Ind ARC ) कौंग्स्फजौर्डेन में स्थापित किया गया । 

अंटार्कटिक का 98 % भाग सदा बर्फ से ढका रहता है । इस बर्फ की औसत मोटाई 2 से 5 किमी . है । केवल पाल्मर प्रायद्वीप कुछ सीमा तक बर्फ से मुक्त रहता है । 

  • इसका कोई तटीय मैदान नहीं है । 
  • केवल 2 % भाग गर्मी में बर्फहीन होता है । 
  • पॉल्पर प्रायद्वीप एकमात्र ऐसा भू – भाग है , जो बर्फ से कुछ हद तक मुक्त है । 
  • शीत ऋतु और ग्रीष्म ऋतु में महाद्वीप का अलग – अलग आकार होने के कारण ही इसे गतिशील महाद्वीप कहा जाता है । 
  • समुद्री तटों से बर्फ के बड़े – बड़े टुकड़े टूटकर समुद्र में तैरते रहते हैं , जिन्हें हिमशैल कहते हैं । 
  • ये हिमशैल मीठे पानी के भंडार हैं । 
  • अंटार्कटिका में बर्फ की 19 मीटर मोटी परत के नीचे विवा नामक अत्यधिक खारा झील मिला है । 
  • क्वीन मॉड पर्वत श्रेणी इस महाद्वीप को दो बराबर भागों में बाँटती है । 
  • यहाँ की सर्वोच्च चोटी विंसन मैसिफ है । 
  • माउंट एर्बुश यहाँ का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है । 
  • अंटार्कटिक की भूमि तीन महासागरों से घिरी है- 
  • हिन्द महासागर 
  • प्रशांत महासागर और
  •  अटलांटिक महासागर । 
  • इन महासागरों के दक्षिणी छोर को दक्षिणी महासागर या अंटार्कटिक महासागर कहते हैं । इसका तापमान 4 ° C से कम रहता है । वेडेल सागर व रॉस सागर अंटार्कटिक सागर के ही भाग हैं । 

विश्व में सबसे कम तापमान अंटार्कटिक के वोस्टॉक में रिकॉर्ड किया गया था , जो -95 ° C है । अंटार्कटिक के पोल ऑफ कोल्ड में विश्व के न्यूनतम वार्षिक तापमान मिलता है । 

  1. सूर्य के उत्तरायण के बाद यहाँ छः महीने तक रात होती है जबकि सूर्य के दक्षिणायन के बाद यहाँ छ : महीने तक दिन रहता है । 
  2. परंतु सूर्य की किरणें इतनी तिरछी होती हैं कि वायु गर्म नहीं हो पाती । नवम्बर से फरवरी का समय मुख्य ग्रीष्मकाल है । 

ओजोन रिक्तिीकरण की प्रक्रिया की खोज सबसे पहले अंटार्कटिका में 1985 ई . में हुई । यह भी हैं । बसंत ऋतु धीरे – धीरे स्पष्ट हो गया कि अंटार्कटिका के ऊपर छिद्र ( Hole ) में क्रमशः फैलाव हो रहा था । अंटार्कटिका पर ध्रुवीय शीर्ष ( Polar High ) स्थान होने के कारण क्लोरोफ्लोरो कार्बन सर्दियों में बर्फ – क्रिस्टल ( रवा ) के रूप में वहाँ जमा हो जाते में जब बर्फ पिघलने लगती है , तो बर्फ – क्रिस्टल के रूप में बने क्लोरोफ्लोरो कार्बन मुक्त होकर ओजोन परत तोड़कर छिद्र कर देते हैं या फिर पहले से बन चुके छिद्र के आकार को बढ़ाते रहते हैं । 

इसी छिद्र से होकर सूर्य की खतरनाक किरणें सीधे धरती पर पहुँचती हैं । लाइकेन और मॉस यहाँ की मुख्य वनस्पति है । अल्बाटरोस व पेटरल नामक उड़ने वाले समुद्री पक्षी तटीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं । पेंग्विन इस महाद्वीप की अपनी पहचान है । यहाँ क्रिल ही एक मात्र साधन है , जिसके विकास की संभावनाएं हैं । 

क्रिल , मछली के झुंडों में रहती है । इससे कई उत्पाद बन सकते हैं । 

इस महाद्वीप में विश्व के वैज्ञानिक अनुसंधान कार्य में लगे हुए हैं । यहाँ से अनेक प्रकार के खनिज द्रव्य जैसे सोना , चाँदी , ताँबा , कोयला , मैंगनीज , यूरेनियम , प्लैटिनम , क्रोमियम , खनिज तेल , प्राकृतिक गैस आदि की जानकारी मिल चुकी है , किन्तु प्राकृतिक कठिनाइयों के कारण अभी यह लाभ नहीं दे सकता । हाँ , परन्तु यह वैज्ञानिकों को पृथ्वी के बारे में अधिक जानकारी देने के विशिष्ट अवसर अवश्य प्रदान करता है । 

इसलिए इसे विज्ञान के लिए समर्पित महाद्वीप भी कहते हैं । 28 अक्टूबर , 2016 को ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में संपन्न कमीशन फॉर दि कंजर्वेशन आफ अंटार्कटिका मैरीन लिविंग रिसोर्स ( CCMLR ) की बैठक में 24 देशों एवं यूरोपीय संघ द्वारा किए गए महत्वपूर्ण अन्तर्राष्ट्रीय समझौते के तहत अंटार्कटिका के रॉस सागर ( Ross sea ) क्षेत्र को विश्व का सबसे बड़ा समुद्री संरक्षित क्षेत्र ( Marine Protected Area ) घोषित किया गया है । 

13 जुलाई , 2017 को अंटार्कटिका के चौथे सबसे बड़े हिमचट्टान लॉर्सेन सी ( Lorsen – c ) का एक बहुत बड़ा भाग अलग होकर वेडेल सागर ( weddell Sea ) की ओर चला गया इस का क्षेत्रफल लगभग 58 हजार वर्ग किमी . है । अंटार्कटिका में भारत का 36 वाँ अभियान भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का अंटार्कटिका और समुद्री अनुसंधान केन्द्र प्रतिवर्ष अंटार्कटिका में भारतीय वैज्ञानिक मिशन का आयोजन करता है । 

वर्ष 2017 में 36 वें अभियान में इसरो से दो शोध दल भेजे गए हैं , जो अंटार्कटिका में जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करेंगे । 

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.comand also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniye and Youtube  Aurjaniye with rd

RELATED POSTS:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version