SSC SYLLABUS IN HINDISSC FULL FORM KYA HAI

SSC PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको  (SSC QUESTION PAPER IN HINDI) एसएससी से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगें जैसे कि SSC के बारे में की SSC क्या है SSC कौन कौन से एग्जाम कराये जाते है। इससे करने के लिए क्या आयु योग्यता होती है एसएससी एग्जाम पैटर्न क्या है जैसे कि आपको पता होगा हर साल लाखों स्टूडेंट SSCकी तैयारी करते हैं लेकिन कुछ Students ऐसे होते है जिन्हें  को एसएससी (SSC) की पूरी जानकारी नहीं होती है। जिसकी वजह से उनकी तैयारी ठीक से नही हो पाति है लेकिन अब आपको किसी से कुछ भी पूछने की कोई आवश्यकता नहीं है, अब हम आपकी मदद करेंगे और  SSC PREVIOUS PAPER IN HINDI ki download link की पूरी जानकारी देने में तो चलिए शुरू करते हैं।

 SSC क्या है | SSC का फुल फॉर्म

तो, (SSC) का Full Form (Staff Selection Commission)  होता है और इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग आयोजन कहा जाता हैं आज के समय में ऐसे बहुत से स्टूडेंट हैं जो SSC के बारे में नहीं जानते हैं SSC की स्थापना सन 1977 में हुई थी जिसे कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) कहा जाता है यह एक सरकारी बोर्ड है जो कि केंद्र सरकार के मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप B तथा C के कर्मचारियों का चयन करता है दोस्तों अगर आप भी चाहते हैं आपका भी एक सरकारी नौकरी करने का सपना है आप भी एसएससी के एग्जाम पास करके अपने सपने को पूरा जरुर कर सकते हैं

SSC के द्वारा कौन-कौन से एग्जाम कराए जाते है?

दोस्तों हमने अभी यह जाना कि एसएससी क्या है और एसएससी का फुल फॉर्म क्या होता है लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए है एसएससी द्वारा कौन कौन से एग्जाम कराए जाते है अगर आपको नहीं पता है तो चलिए जानते हैं की  एसएससी के द्वारा कौन-कौन से Competitive Exam कराए जाते है।

SSC CGL EXAMINATION:

SSC CGL का पूरा नाम (Combined Graduate Level ) होता है जो कि एक केंद्र स्तर National Level  की परीक्षा है यह एक केंद्र सरकारी परीक्षा है जो कि केंद्र मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप B तथा C के कर्मचारियों का चयन करने के लिए करवाई जाती  है

SSC EXAM QUALIFICATION & /AGE: एसएससी परीक्षा योग्यता एवं आयु

इस परीक्षा को  करने के लिए स्टूडेंट  का  (Graduation) करना जरुरी है बिना (Graduation) के बिना आप इस एग्जाम के लिए आवेदन नही कर सकते है, इसमें अलग-अलग सरकारी विभागों के रिक्त पदों की भर्ती होती है जिसके  के लिए graduated level पर परीक्षा कराइ जाती है  SSC  लेवल की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर National Level  पर होती है  इसमें कम से कम हर Student की उम्र 18 से 27 तक होना आवश्यक होती है

SSC EXAM PATTERN: एसएससी परीक्षा पैटर्न

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए उसके पैटर्न को अच्छे से समझना बेहद जरुरी है. जिससे उसके अनुसार उसकी परीक्षा की तैयारी की जा सके। आपको SSC की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा होती हैं, इसमें रीजनिंग जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं। एवं इसमें लिखित परीक्षा को पास करने के बाद स्किल टेस्ट होता है और ये हर पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होता है, जैसे की एलडीसी (लोअर डिवीज़न क्लर्क) के लिए टाइपिंग टेस्ट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कंप्यूटर टेस्ट। अपको बता दे की इन टेस्ट में पास होने के बाद ही अभ्यर्थी उस पोस्ट के लिए योग्य माना जाता है।

SSC EXAM PATTERN IN HINDI, SSC KI FULL FORM HINDI
SSC QUESTION PAPER IN HINDI

सिलेबस: हर एग्जाम का पैटर्न और पूछे जाने वाले सवाल अलग अलग होता हैं इसलये किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस को अच्छे से समझ ले, और सिलेबस में आने वाले टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें-समझे और उसी के अनुसार  परीक्षा की तैयारी करना शुरू करें। अपको बता दे की इस एग्जाम से जुड़ी कोई भी बुक खरीदते समय उसे सिलेबस से मिला कर देख ले आपकी मदद के लिय निचे कुछ महत्वपूर्ण बुक्स के लिंक दिए गये है आप वहां से खरीद सकते है आपका कोई भी टॉपिक नही छूटे ओर आप आसानी से ये परीक्षा पास कर पाए|

SSC Exam Pattern : SSCपरीक्षा पैटर्न

SSC  के Exam में पद के अनुसार कुल 04 Tier में होता हैं। प्रत्येक Tier का Exam Pattern अलग – अलग है जिसको अब हम विस्तार से जानेंगे।

SSC Exam Pattern/Question Paper Pattern: Tier – 01

विषय :Subject)प्रश्नों की संख्या:No. of Questions)अंक:Markसमय :Time
General Intelligence Reasoning255060 मिनट
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Comprehension2550
कुल योग10020060 मिनट
SSC CGL

 IMPORTANT POINTS TO REMEMBER: SSC CGL Tier 01 Exam Pattern in Hindi

  •  SSC CGL के Exam में सर्वप्रथम Tier – 01 का Exam होता हैं।
  •  टियर 01 का ऑनलाइन Computer Based Test (CBT) होता हैं।
  •  SSC Tier 01 के Question Paper में Objective Type के प्रश्न पुछे जाते हैं।
  •  प्रश्नों की भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनों में होती है।
  •  प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है
  •  प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है और यदि आप एक उत्तर गलत देते हैं तो आपका 0.50 अंक काट लिया जाता है अर्थात इस परीक्षा में नकारात्मक अंक (Negative Marking) का भी होता है।

SSC  Exam Pattern/Question Paper Pattern : Tier – 02

(विषय एवं प्रश्न पत्र Subject & Question Papers)(प्रश्नों की संख्या No. of Questions)(कुल अंक Total Mark)(निर्धारित समय Time)
Paper-I: Quantitative Abilities100200120 मिनट
Paper-II: English Language and Comprehension200200दिव्यांगों के लिए 160 मिनट
Paper-III: Statistics100200
Paper-IV: General Studies (Finance and Economics)100200
SSC CGL

IMPORTANT POINTS TO REMEMBER:  SSC Tier 02 Exam Pattern in Hindi

  • एसएससी सीजीएल टियर 2 के एग्जाम में कुल 04 पेपर होते हैं।
  • Question Paper – 01 और Question Paper – 02 सभी पोस्टों के लिए अनिवार्य होता है।
  • Question Paper – 03 केवल उन उम्मीदवारों के लिए मान्य है जिन्होंने जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन किया है और इस पद / पेपर के लिए टियर 1 में शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
  • Question Paper – 04 केवल उन Candidates को देना होगा जिन्होंने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पद के लिए आवेदन किया है और इस पद / पेपर के लिए टियर 1 में शॉर्टलिस्ट किया गया हो।
  • टियर 2 परीक्षा में, उम्मीदवारों को पेपर -02 (English Language & Comprehension) में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 Mark और पेपर 01, 03 और 04 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 Mark काटा जाता हैं।

SSC Exam Pattern/Question Paper Pattern : Tier – 03

SSC  का Tier – 03 Exam में लिखित परीक्षा होती हैं। जिसमें अभ्यर्थियों को 60 मिनट के अंदर दिए हुए बिंदु पर निबंध या एप्पलीकेशन लिखना होता हैं। Tier – 03 के Exam का अधिकतम अंक 100 होता हैं।

इस लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को कम से कम 33% अंक प्राप्त करना होता है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 80 मिनट का समय दिया जाता है।आप इस लिखित परीक्षा को केवल हिंदी और अंग्रेजी में दे सकते हैं

SSC Exam Pattern/Question Paper Pattern : Tier – 04

SSC CGL के Tier – 04 Exam में मूल रूप से Computer कौशल टेस्ट होता है जिसमें दो प्रकार के Test शामिल होते हैं।

  1. Data Entry Skill Test (DEST)
  2. Computer Proficiency Test (CPT)

DEST की परीक्षा उन अभ्यर्थियों को देना होता है जो CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) और CBDT (Central Board of Direct Taxes) विभाग में Tax Assistant की पोस्ट के लिए आवेदन किया रहता है। इस Exam को Qualify करने के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर 15 मिनट के निर्धारित समय में 2000 शब्द Type करना होता हैं।

यदि उम्मीदवार SSC Group B के इन निम्नलिखित पदों को चुना हुआ है तो उम्मीदवार को CPT Exam देना अनिवार्य हैं।

  • Assistant Section Officer (CSS)
  • Assistant Section Officer (MEA)
  • Assistant Section Officer (AFHQ)
  • Inspector (Examiner)
  • Central Excise Inspector
  • Preventive Officer Inspector

SSC CGL Tier – 04 का Exam उम्मीदवार के कंप्यूटर ज्ञान को परखने के लिए लिया जाता है, के आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना आता है के नहीं और आप कितने सक्षम हैं। इसमें Word Processing, Spreadsheets और Generation of Slides का Test लिया जाता हैं।

SSC Paper in Hindi: SSC Previous paper in Hindi

SSC Previous Year Question Paper in Hindi (Pre Exam)

नीचे SSC CGL के वर्ष 2021, 20 में Pre Exam के All Shifs के Question Paper को PDF में उपलब्ध करवा रहे हैं जो Answer Key सहित हैं। दिए गए लिंक के माध्यम से आप उपलब्ध कराए गए पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। Last 02 Year Pre Exam All Shift SSC Previous Question Paper in Hindi

YearQuestion Paper in Hindi
SSC CGL Previous Year Question Paper 2021 in Hindi (Pre Exam)All Shift SSC  Previous Year Paper in Hindi 2021
SSC CGL 2020 Question Paper (Pre Exam)SSC  2020 Question Paper PDF Download in Hindi
SSC CGL QUESTION PAPER in Hindi

SSC Previous Year Question Paper in Hindi (Mains Exam)

नीचे SSC CGL के वर्ष 2021, 20  में Mains Exam के All Shifs के Question Paper को PDF में उपलब्ध करवा रहे हैं जो Answer Key सहित हैं। दिए गए लिंक के माध्यम से आप उपलब्ध कराए गए PDF DOWNLOAD कर सकते हैं।

YearQuestion Paper in Hindi
SSC CGL Previous Year Question Paper 2021 (Mains Exam)All Shift SSC CGL Previous Year Paper in Hindi 2021
SSC CGL 2020 Question Paper (Mains Exam)SSC CGL 2020 Question Paper PDF Download in Hindi
SSC QUESTION PAPER

Last 02 Year Mains Exam All Shift SSC CGL Previous Question Paper in Hindi & English

SSC CGL Previous Year Question Paper Practice Set Book

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना बहुत ही आवश्यक होता है पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आगामी परीक्षा के पैटर्न को समझ जाते हैं एवं वास्तविक परीक्षा को बड़ी सरलता से हल कर लेते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए SSC CGL के Previous Year Paper के Book को उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप खरीद कर इन्हें हल कर सकते हैं।

SSC CGL Previous Year Solved Paper Book in HindiClick Here
SSC CGL Previous Year Solved Paper Book in EnglishClick Here
SSC SOLVED PAPER

SSC Practice Set Books in Hindi

SSC के Previous Year Paper को Solve करने के लाभ

यदि आप SSC के Previous Year के Papers को हल करते है तो ये निम्नलिखित लाभ आपको होंगें:-

  • यदि आप SSC Previous Year Paper in Hindi  को हल करते है तो आपको आगे आने वाली परीक्षा का पैटर्न एवं परीक्षा की के प्रकृति के बारे में पता चलेगा व किस तरह के प्रश्न आते है यह भी आईडिया जाएगा।
  • SSC की परीक्षा कई पालियों में संपन्न कराई जाती है। जिससे आगामी परीक्षा में प्रश्नों की पुनरावृत्ति होने का चांस होता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि प्रश्नों के प्रकार के प्रश्न दोबारा एग्जाम में पूछे गए हैं।
  •  SSC Previous Year Paper in Hindi English  को हल करने से आप इस परीक्षा के पैटर्न को समझ सकेंगे।  इससे आपको आने वाली परीक्षा को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।
  •  एसएससी सीजीएल पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको परीक्षा की सटीक प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी।
  • सभी SSC Previous Year Paper in Hindi को हल करने से आपको पेपर को हल करने में लगने वाले समय और आपकी दक्षता के स्तर को मापने में मदद मिलेगी और अभी आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए कितना अधिक मेहनत करना है इसकी भी जांच हो जाएगी। इसका आपको वास्तविक परीक्षा में इसका बहुत बड़ा फायदा होगा

Note: NET SYLLABUS PDF IN HINDI DOWLOAD

TIPS FOR PREPARITION : तैयारी के लिए सुझाव

  • रणनीति बनायें : SSC की परीक्षा हमारे स्कूल और कॉलेज की परीक्षा से बहुत ही ज्यादा अलग होती है और इसकी तैयारी के लिए आपको नई रणनीति बनाने की जरुरत होगी।इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और न्यूमरिकल एप्टीट्यूड में अधिक समय लगता है। इसलिए आप अपने समय को सही से Adjust करें जिससे दिए गए समय में सभी तरह के सवालों को सही जवाब दे पाए
  •  स्किल टेस्ट : परीक्षा पास करने के बाद आपको स्किल टेस्ट के लिए भी तैयार रहना चाहिए है इस परीक्षा के होने के बाद ज्यादा से ज्यादा समय अपनी स्किलस (Skills) को बढ़ाने  और इम्प्रूव करने में लगाएं जिससे आपकी मेहनत बेकार न जाये।
  • टाइम मैनेजमेंट  (Time Managment) : किसी भी परीक्षा के लिए सबसे जरुरी है टाइम मैनेजमेंट, क्योंकि ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करने के लिए आपको समय को सही तरह से मैनेज करना आना चाहिये जिससे आप टाइम पर पेपर हो सके।
  • करेंट अफेयर्स : ज्यदातर करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल काफी महत्वपुर्ण होते हैं लेकिन ये देखा गया है कि विधार्थी एग्जाम से कुछ दिन पहले ही एग्जाम की और कर्रेंट अफेयर की तरफ ध्यान देते हैं जिस वजह से वो करंट अफेयर में कमजोर रह जाते है और एग्जाम क्लियर नही कर पाते है। आपको इस चीज़ पर खास ध्यान देने की जरूरत है और इसके लिए आप हर रोज देश दुनिया की नई ख़बरों की जानकारी रखे, इसके लिए रोजाना न्यूज़ पेपर पड़ सकते है और इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स ला सकते है।
  • एक बात ध्यान रखे की किसी भी एग्जाम की तैयारी कुछ दिनों में नही की जा सकती है किसी भी एग्जाम को पास करने लिए हमे उसे पर्याप्त समय देना होता है साथ ही उसकी नियमित रूप से तैयारी भी करनी पड़ती है। उम्मीद करते है कि आपको ये आर्टिकल से मदद मिलेगी, SSC से सम्बंधित कोई सवाल हो तो कमेंट कर के जरूर बताये और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस : किसी भी परीक्षा में सफलता तभी मिलती है जब हमें आपने आप पर विशवास होता हो जो की बहुत ही जरूरी है जीवन मर आगे बदने के लिए तो आप को भी अपने आप पर पूरा सेल्फ्कांफिदेंस होना चाहिए

SSC QUESTION PAPER ALL SHIFT – DOWNLOAD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *