Skip to content

GNM Course Details In Hindi | फीस Admission And करियर

GNM Full Form Kya Hai? जीएनएम का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery. ( जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) है । इच्छुक उम्मीदवार 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद जीएनएम कोर्स का विकल्प चुन सकते हैं। जीएनएम कोर्स 3 साल की अवधि का है, 6 महीने की अवधि की इंटर्नशिप भी अनिवार्य है। चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों को योग्य देखभाल करने वालों की आवश्यकता होती है, और यही जीएनएम नर्सिंग कोर्स उन्हें तैयार करता है।

जीएनएम कोर्स क्या है? | What Is GNM?

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ नर्सिंग से जुड़े एक ऐसे कोर्स के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे है जिसकी आज के समय में बहुत डिमांड है। यदि आप भी अपना भविष्य नर्सिंग के क्षेत्र में तलाश रहे है तो आपको भी जीएनएम (GNM Course) के बारे में जानना चाहिए।

GNM एक जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी कोर्स है जो 3 वर्ष की अवधि का होता है और 3 वर्ष की अवधि के भीतर यह आपको Nursing field में बेहतर ज्ञान देता है। तीन वर्ष का GNM Course पूरा होने के बाद आपको 6 महीने के लिए Internship भी करना होता है। मतलब की आपको किसी हॉस्पिटल में जाकर 6 महीने अपने काम की प्रैक्टिस करनी होती है। ताकि आप अपने काम की पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल तौर पर भी निपुण हो सके। इस तरह से इस GNM Nursing Course को 3 वर्ष 6 महीने में पूरा किया जाता है।

GNM COURSE FULL DETAILS IN HINDI 2023

GNM Full Form In Hindi जीएनएम का पूरा नाम क्या होता है ?

GNM का फुल फॉर्म (GNM Full Form ) “General Nursing & Midwifery” होता है। हिंदी में GNM को जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाईफरी कहा जाता है। इस कोर्स में कम समय में व्यावसायिक और अच्छे नर्सिंग छात्रों को तैयार किया जाता है। यह नर्सेस प्रमुख बड़े डाक्टर के सपोर्ट में कार्य करते है।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स 2023 का अध्ययन कौन कर सकता है? | Eligibility For GNM Course

GNM कोर्स के लिए Eligibility Critaria इस प्रकार हैं।

  • अंग्रेजी के साथ Intermediate और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के लिए योग्यता परीक्षा और व्यक्तिगत रूप से अंग्रेजी में न्यूनतम 40% प्राप्त करना चाहिए।
  • भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से व्यावसायिक एएनएम पाठ्यक्रम में 40% अंकों के साथ अंग्रेजी के साथ Intermediate
  • किसी मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड / केंद्र से वोकेशनल स्ट्रीम-हेल्थ केयर साइंस में 40% अंकों के साथ अंग्रेजी के साथ Intermediate

जीएनएम नर्सिंग फॉर्म 2022-23 Kaise भरें | How To Fill GNM Form 2023

GNM Course में प्रवेश के लिए छात्रों को आवेदन पत्र भरना होगा। Steps का उल्लेख नीचे किया गया है:

Step 1: जीएनएम फॉर्म की तारीख जारी होने की तारीख को देखें

Step 2: फॉर्म जारी होने पर, छात्र को आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।

Step 3: पंजीकरण के बाद छात्र को सभी विवरणों के साथ फॉर्म भरना होगा।

Step 4: उम्मीदवार को एक प्रामाणिक हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और आईडी प्रूफ देना होगा।

Step 5: आवेदन को पूरा करने के लिए आवेदन राशि का भुगतान किया जाना चाहिए

Step 6: आवेदन पत्र और भुगतान पूरा करने के बाद, छात्र को हर दस्तावेज और रसीद का प्रिंट आउट लेना होगा।

जीएनएम नर्सिंग कोर्स कैसे करे | How To Pursue GNM Nursing Course?

NURSING GNM करने के लिए सबसे पहले तो आपको 10+2 साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50% मार्क्स के साथ पास करना होगा।

  • अगर आप सरकारी कॉलेज से GNM Course करना चाहते है, तो आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी होता है।
  • लेकिन प्राइवेट कॉलेजो में डायरेक्ट एडमिशन भी दे दिया जाता है।
  • जीएनएम कोर्स (GNM Course) के लिए एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज interview और कुछ कॉलेज इंटरने एग्जाम लेते है
  • वही कुछ कॉलेज में 12th में आये अंको के आधार पर भी आपको एडमिशन देते है।
  • GNM कोर्स के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में AIMS Nursing Entrance Exam,
  • BHU Nursing Entrance Exam और
  • JIPMER Nursing Entrance Exam जैसी परीक्षा की तैयारी कर इन्हे पास करना होता है।

GNM Course fees in Hindi (जीएनएम कोर्स फीस क्या है)

GNM की fees अलग अलग कॉलेजो में अलग-अलग देखने को मिलती है। क्योंकि इसमें यूनिवर्सिटी और कॉलेज अपनी अपनी सुविधाओं के हिसाब से फीस जोड़ते है। एक सामान्य तौर पर जीएनएम कोर्स की फीस की बात करे तो 30 हजार रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक सालाना फीस हो सकती है। अगर आप nims university, Manipal university से GNM Course करते है, तो आपको सालाना 70 हज़ार से 1 लाख रुपये तक कि फीस देनी पड़ सकती है। बेहतर यही है की आप फीस की सटीकता से जानकारी के लिए संबधित कॉलेज से संपर्क या उनकी वेबसाइट पर विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Career Options after GNM Course | जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें

GNM COURSE FEES AND ADMISSION FULL DETAILS IN HINDI
GNM COURSE KYA HAI IN HINDI

GNM कोर्स के बाद भी चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जॉब्स उपलब्ध होती हैं। उन जॉब्स के माध्यम से जीएनएम नर्सिंग पास आउट विद्यार्थी अपना भविष्य सवार सकता है। विद्यार्थी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे हम कुछ मुख्य विभागों के नाम दे रहे हैं, जिनमें GNM Nursing की डिमांड होती है।

  1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centres)
  2. सरकारी औषधालय (Government dispensaries)
  3. ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (Rural Health Centres)
  4. सरकारी अस्पताल (Government hospitals)
  5. निजी अस्पताल/क्लीनिक (Private hospitals/clinics)
  6. वृद्धाश्रम (Old age homes)
  7. सरकारी स्वास्थ्य योजनाएं (Government health schemes)
  8. गैर सरकारी संगठन (NGOs)
  9. निजी अस्पताल (Nursing Homes)

ऊपर दिया गया विवरण उन विभागों का था। जहां पर कार्य के रूप में जीएनएम नर्सिंग की डिमांड होती है। इन विभागों में जीएनएम को किस प्रकार की jobs मिलती हैं। उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है । आगे हम इसी के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Jobs After GNM Course | जी एन एम के बाद कौनसी जॉब मिलती है

COURSE के विधार्थाी के लिए भारत में विभिन्न प्रकार के अवसर मौजूद होते हैं। उनमें से कुछ मुख्य प्रकार के पदों की जानकारी नीचे सूची में दी गई है।

Jobs after GNM Nursing 2023

  • जूनियर नर्स (Junior Nurse )
  • नर्सिंग ट्यूटर (Nursing Tutor )
  • फिजिशियन अटेंनडेंट (Physician Attendant )
  • फॉरेंसिक नर्स (Forensic Nurse )
  • होम केयर नर्स (Home Care Nurse )
  • स्टाफ नर्स (Staff Nurse )
  • आईसीयू नर्स (ICU Nurse )
  • क्लिनिकल नर्स (Clinical Nurse)
  • ट्रेवलिंग नर्स (Traveling Nurse)
  • कम्युनिटी हेल्थ केयर नर्सिंग (Community Health Care Nursing )

GNM JOBS Salary 2023 details in Hindi | जीएनएम की सैलरी कितनी होती है

विद्यार्थी को कोर्स के बाद कितनी gnm salary मिलती है, यह एक अहम सवाल बन जाता है। जैसा कि आप जानते हैं भारत में विभिन्न प्रकार के विभाग है, जहां पर GNM Nursing की डिमांड होती है। विभागों में भिन्नता होने के कारण इनमें दिए जाने वाला वेतन भी अलग अलग होता है। औसत के अनुसार gnm salary शुरुआत में लगभग ₹10000 से लेकर ₹18000 तक होती है। जो बाद में अनुभव के साथ साथ बढ़ती रहती है। संस्थानों में यह वेतन ₹35000 भी पार कर जाता है।

इस प्रकार जीएनएम नर्सिंग करने के बाद विद्यार्थी अगर लगन से कार्य करता है। तो उसे अनुभव के साथ इसमें एक अच्छा वेतन प्राप्त हो सकता है।

कुल मिलाकर कहे तो जीएनएम नर्सिंग कोर्स कैरियर विकल्प के रूप में एक अच्छा कोर्स होता है। लेकिन जो विद्यार्थी इस कोर्स को करने के पश्चात अपना मन बदल लेते हैं। और आगे जॉब नहीं करना चाहते हैं। उनका मन आगे कोई कोर्स करके चिकित्सा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का होता है। तो उनके लिए भी बहुत सारे विकल्प खुले होते हैं । वह चाहे तो जॉब के साथ-साथ आगे पढ़ाई भी कंटिन्यू कर सकते हैं।

तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना GNM COURSE FULL DETAILS IN HINDI 2023.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 Surprising Facts About Elon Musk in Hindi 7 Interesting Facts About Ratan Tata In Hindi NDA Salary In Hindi भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध UPSC Mains ke liye jaroor padhe