Shivoham Shivoham Meaning in Hindi | Nirvana Shatakam Meaning
Om Sivoham Lyrics शिवोहम का अर्थ है “मैं शिव हूँ”। यह संस्कृत वाक्य है और इसका अर्थ है कि मैं शिव ब्रह्म हूँ, मैं परमात्मा हूँ। Shivoham Lyrics यह वाक्य अक्सर योग और तांत्रिक साधना में प्रयोग होता है और इसका उच्चारण करके व्यक्ति अपनी आत्मा को परमात्मा के साथ समर्पित करता है। इसे ध्यान और मन्त्र-जाप के दौरान उच्चारित किया जाता है Nirvana Shatakam Lyrics Hindi ताकि व्यक्ति अपने अस्तित्व को शिव के साथ जोड़ सके। Nirvana shatakam lyrics sanskrit
ALSO READ : भारतीय जन औषधि परियोजना
Shivoham Lyrics In Hindi | Nirvana Shatakam Lyrics
जटा जूट भैरव दिगम्बर शिवोहम
सदा शिव निराकार शंकर शिवोहम
ये तू है कि मैं हूँ कि मैं हूँ के तू
कहा कोइ अंतर शिवोहम शिवाहम
जो बूंद बूंद पुण्य है जो अंश अंश उज्जवला वो
गंग धार निर्झरा है झर रही गिरीष पर
जो अर्ध रात्रि शृष्टि पर है स्वर्ण सा बिखेरता
चमक रहा है चंद्रमा वो व्योम जैसे शीष
पर धरा का आदि है वही
गगन का अंत वही
समय की धारणायें
सब शिवम पे ही समाप्त हैं
जगत का कोई कण नही
जिसपे उनकी छाप हो
कि तीन लोक दस दिशाओं में वही तो व्याप्त हैं
हैं सिद्धियाँ समस्त जिनकी तर्जिनी पे नाचती
वो जिनका नाम ले के दुख के सब प्रवाह रुक गये
झुका रहे हैं शीष उसी दयानिधान को वो
जिसके आगे हाथ जोड़ देवता भी झुक गये
दसों दिशा में गूंजता प्रचँड शंखनाद हो
तुम्ही हो बीज प्राण के तु्म्ही से सर्वनाश हो
शम्भो महा शम्भो कहाँ कोई तेरा जैसा
भक्तों मे है तेरे कहां कोई मेरे जैसा
ये तू है कि मैं हूँ कि मैं हूँ के तू
कहा कोइ अंतर शिवोहम शिवाहम||
ALSO READ : Vande Mataram Lyrics | वन्दे मातरम्