सच्ची सहेली सिरप के फायदे ( Sachi Saheli Syrup Benefits In Hindi ) सच्ची सहेली सिरप की सेवन विधि (Sachhi Saheli Syrup Use In Hindi)

महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुन्दरता के लिए वर्षों के शोध एवं चिकित्सकीय परिक्षणों द्वारा प्रमाणित आयुर्वेदिक फॉर्मूला है जिसमें समाहित हैं विभिन्न प्रकार की शुद्ध एवं उत्तम प्रकार की जड़ी बूटियाँ जो कि महिलाओं में युवावस्था से प्रोढ़ावस्था तक होने वाले हार्मोन्स असुन्तलन एवं विभिन्न रोगों जैसे – श्वेत प्रदर रक्त प्रदर मासिक धर्म अनियमित एवं कष्ट से होना गर्भ न ठहरना गर्भाशय सूजन एवं गर्भाशय पीड़ा जननांगो में जलन एवं खुजली कमर दर्द , पेडू दर्द , पैरो में दर्दी चिड़चिड़ापन सिर चकराना एवं भारीपन आलस्य एवं कमजोरी पाचन संबंधी विकार आदि रोगों को समूल नष्ट करता है । साथ ही नवीन रक्त निर्माण कर सुन्दरता को बढ़ाता है। सच्ची सहेली सिरप के और फायदे तथा सेवन विधि नीचे दिये गये हैं।

Aurjaniye – lycopene and multivitamin syrup के फायदे और नुकसान :-

Read More – शीघ्रपतन को कैसे रोके | How To Stop Premature Ejaculation In Hindi

सच्ची सहेली सिरप की सेवन विधि (Sachchi Saheli Syrup Use In Hindi)

अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Sacchi Saheli Syrup की सामान्य खुराक हम आपको बता रहे हैं। कृपया याद रखें कि हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु, रोगी का चिकित्सा इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Sachi Saheli Syrup की खुराक अलग हो सकती है।

सच्ची सहेली सिरप की सेवन विधि काफी आसान है इसे आप 10 मिली. ( दो चम्मच ) Sacchi Saheli Syrup एवं 1 गोली Sachi Saheli Tablet ताजा पानी से खाना खाने के बाद दिन में दो बार लें अथवा चिकित्सकीय परामर्शानुसार Sachi Saheli Syrup Benefits In Hindi

Note- दवा खाना खाने के बाद अथवा चिकित्सकीय परामर्शानुसार ही लेनी है।

Sachhi Saheli Syrup Ke Faide

सच्ची सहेली सिरप के साथ परहेज | Sachi Saheli Syrup Ke Sath Parhej/ Precautions

सच्ची सहेली सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है तथा इसके साथ आपको परहेज भी करना पड़ेगा नीचे दिखाये गयी वस्तुओं से परहेज करें-

  • गुड़ (Jaggary)
  • खटाई (Mango Powder)
  • तली हुई चीजें एवं देर से पचने वाली वस्तुऐं न लें । (Spicy and Oily Foods)

Read More – विटामिन सी गोली के फायदे व नुकसान | Best Vitamin c tablet

सच्ची सहेली सिरप किन रोगों में फायदेमंद होता है | Benefits Of Sachi Saheli

Sacchi Saheli Syrup नीचे दिये गये कुछ प्रमुख विकारों में बेहद फायदेमंद होता है-

Sachhi Saheli Benefits In Hindi
महिला स्वास्थ्य Women Healthकमर दर्द
‘ सर्वोत्तम फॉर्मूला श्वेत प्रदरपेडू दर्द व सूजन
रक्त प्रदरपैरों में दर्द
मासिक धर्म अनियमिततासिर चकराना
कष्टार्तवभारीपन
गर्भाशय पीड़ाकमजोरी
बांझपनचिड़चिड़ापन
आलस्य महसूस करना एवं पाचन सम्बन्धी विकारों का नाश कर नवीन रक्त निर्माण में सहायक ।
Sachi Saheli Kin Beemarion Se Bachati Hai

Best Course To After 12 :- Anm Course Details In Hindi

Sachi Saheli Syrup की सामग्री – Sachi Saheli Syrup Ingredients in Hindi

यह सच्ची सहेली सिरप में शामिल हैं: प्रत्येक 10 मिली। का एक्सट्रेक्ट:

असगंधा अशोक
शतावरी आंवला
अर्जुनहरीतकी (हरड़)
शंखपुष्पीदशमूल
सच्ची सहेली सामग्री

ऊपर प्रदर्शित सामग्री के अलावा भी कई और महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों को सम्मिश्रण Sachi Saheli Syrup में है।

दोस्तों healthybano.in पर हमारी यह पोस्ट कई फार्मासिस्ट के साथ अच्छे से रिसर्च के बाद पोस्ट की गई है अत: हमें कमेंट करके जरूर बतायें कि आपको हमारी पोस्ट “सच्ची सहेली सिरप के फायदे से क्या लाभ मिला।

Latest posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version