पाकिस्तान ( Pakistan )

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

इसकी सीमा पश्चिम में ईरान , उत्तर – पश्चिम में अफगानिस्तान और दक्षिण – पूर्व में भारत से मिलती है । 

इसकी मुख्य नदी सिन्धु दक्षिणवाहिनी है , जिसके अरब सागर में गिरने से पहले इसमें झेलम , चिनाब , रावी , व्यास , सतलज और काबुल आदि नदियाँ आकर मिलती हैं । 

सिन्धु व उसकी सहायक नदियों से  इतनी नहरें निकाली गई हैं कि पाकिस्तान को नहरों का देश  कहा जाता है । इसी कारण वर्षा का अभाव होते हुए भी यह  एक कृषि प्रधान देश है । 

Canel city

गेहूँ यहाँ की मुख्य खाद्य फसल एवं कपास मुख्य नकदी फसल है । 

जहाँ सिंचाई की सुविधा नहीं है , वहाँ ज्वार – बाजरा के उत्पादन पर जोर दिया जाता है । 

अंगूर , सेब , अखरोट , बादाम , अंजीर , नारंगी और खजूर यहाँ के प्रमुख फल हैं । 

पश्चिमी क्षेत्र में बलूचिस्तान का पठार और उत्तर – पश्चिम में सुलेमान और हिन्दुकुश पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं । 

किरथर , तिरिचमी व हिन्दुकुश श्रेणी पाकिस्तान की सर्वोच्च चोटियाँ हैं । 

ये श्रेणियाँ हिमालय सहित भारतीय उपमहाद्वीप को शेष एशिया से अलग करती है । इसमें तीन प्राकृतिक द्वार ( दरे ) हैं- 

  • खैबर, 
  • बोलन और 
  • गोमल । 

खैबर दर्रा हिन्दुकुश में एवं बोलन दर्रा किरथर श्रेणी में स्थित है । 

पाकिस्तान के उत्तर – पश्चिमी सीमा प्रांत ( NWFP ) में स्वात घाटी अवस्थित है , जिसे पाकिस्तान का स्वर्ग कहा जाता है ।     canal city pakistan

इसी प्रांत में वजीरिस्तान दुर्गम पगडंडियों वाला एक पहाड़ी इलाका है । स्वात घाटी व वजीरिस्तान तालिबानी गतिविधियों के कारण पाकिस्तान के अशांत क्षेत्र हैं । 

जियारत घाटी बलूचिस्तान प्रांत में है । 

  • पाकिस्तान की जलवायु विषम है । 
  • यहाँ ग्रीष्म ऋतु में अत्यधिक गर्मी पड़ती है , 
  • जबकि शीत ऋतु में बेहद सर्दी रहती है । 
  • बंगाल की खाड़ी से चलने वाला आर्द्र मानसून यहाँ तक पहुँचते- पहुँचते वाष्प शून्य हो जाता है , 
  • जबकि अरब सागर से चलने वाला मानसून यहाँ पहुँच ही नहीं पाता । 

सर्दी में भूमध्यसागर से आनेवाले चक्रवात ही कुछ वर्षा करा पाते हैं । 

  • पाकिस्तान में सेंधा नमक , 
  • जिप्सम और चूना पत्थर की प्राप्ति के लिए साल्टरेंज महत्वपूर्ण है । 

सुई व मियाल क्षेत्र प्राकृतिक गैस का एवं क्वेटा कोयले का अत्यन्त महत्वपूर्ण क्षेत्र है । 

  1. खेल के सामान ( सियालकोट ) , 
  2. सूती वस्त्र ( करांची , 
  3. लाहौर , मुल्तान ) , 
  4. चीनी उद्योग ( मर्दान ) , 
  5. कागज उद्योग ( नौशेरा ) आदि प्रमुख उद्योग हैं । 

यहाँ का परमाणु शक्ति केन्द्र काहुटा है खुशाब में परमाणु रिएक्टर का निर्माण किया गया है । 

अफगानिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र में चगाई पहाड़ियों में पाकिस्तान का परमाणु परीक्षण स्थल है । 

  • करांची ( सबसे बड़ा नगर ) , 
  • इस्लामाबाद ( राजधानी ) , 
  • लाहौर , हैदराबाद , लायनपुर और मुल्तान पाकिस्तान के प्रमुख नगर हैं । 
  • चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान ग्वादर 6 बन्दरगाह विकसित कर रहा है । 
  • 28 दिसम्बर , 2016 से पाकिस्तान में चीन की सहायता से चश्मा- III परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है ।
  • सिन्धु नदी पर ड्रमर भाषा बांध ( Diamer Bhasha dam ) का निर्माण भी चीन की सहायता से किया जा रहा है जो चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा ( CPEC ) का भाग है । 
  • पाकिस्तान में 15 मार्च , 2017 को छठी जनगणना 19 वर्षों के अन्तराल के बाद प्रारम्भ हुई । इस जनगणना के अनुसार पाकिस्तान की जनसंख्या 20.77 करोड़ है जो पिछली जनगणना से 57 % अधिक है । 

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

RELATED POSTS:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version