राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (National Highway Development Project)

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये सरकार ने  राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना शूरू की है। 
इसके अंतर्गत , लगभग 14,145 किमी . एक लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्गा को चार से छः लेनों में बदलने की एक वृहद् परियोजना का प्रारूप तैयार किया गया है । देश के सड़क विकास क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी परियोजना है । 
NHDP – 1 व 2 के अंतर्गत निम्नलिखित परियोजनाएं शामिल हैं

स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना GOLDEN QUADRILATRAL PROJECTS: 

यह देश के चार महानगरों दिल्ली , मुम्बई , चेन्नई व कोलकाता को चार लेन वाले राजमार्गों से जोड़ने वाली द्रुतमार्गी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है । इस सड़क मार्ग की लम्बाई 5,846 किमी . है । यह परियोजना वर्ष 2001 में प्रारम्भ होकर वर्ष 2012 में पूर्ण हुई ।

उत्तर – दक्षिण व पूर्व – पश्चिम कॉरिडोर NORTH-SOUTHERN & EAST-WESTERN CORIDOR: 

यह लगभग 7300 किमी . लम्बी राजमार्ग परियोजना है जो दो गलियारों में विभाजित है- उत्तर – दक्षिण गलियारा तथा पूर्व – पश्चिम गलियारा । 
उत्तर – दक्षिण गलियारा लगभग 4000 किमी , लम्बा है जो श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है । इसमें कोच्चि – सलेमपुर के तिर्यक मार्ग भी शामिल हैं । पूर्व – पश्चिम गलियारा लगभग 3300 किमी . लम्बा है जो असम के सिलचर को गुजरात के पोरबंदर से जोड़ता है ।

भारत के 13 बड़े बंदरगाहों को जोड़ने की योजना : 

इस योजना के अन्तर्गत पारादीप , हल्दिया , विशाखापत्तनम् , चेन्नई- एनौर , तूतीकोरिन , कोचीन , न्यू मंगलुरू , मार्मागाओ , जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ( न्हावाशेवा ) व कांडला बंदरगाह को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा 380 किमी . लंबे चार लेन के सड़क मार्ग से जोड़ा गया है । 
देश का पहला 6 लेन एक्सप्रेस हाइवे मुम्बई – पुणे के मध्य वर्ष 2002 में बनाया गया , जिसकी लम्बाई 94.5 किमी है ।

  NHDP के अन्तर्गत प्रस्तावित सड़कें तथा निर्मित सड़कों की लम्बाई ( 31 दिसम्बर 2017 )                    
चरण                              विशेषता    प्रस्तावित        सड़कें   निर्मित  सड़क
NHDP-1  स्वर्णिम चतुर्भुज , पूर्व – पश्चिम एवं उत्तर – दक्षिण कॉरीडोर , पत्तन सम्पर्क और अन्य सड़के  7,522 किमी  7521 किमी
NHDP-2  उत्तर – दक्षिण एवं पूर्व पश्चिम कॉरीडोर और अन्य सड़कों को 4/6 लेन का बनाना  6.647 किमी  6,593 किमी
NHDP-3  सड़कों को उन्नयन , 4/6 लेन का बनाना  12,125 किमी  7962 किमी
NHDP-4  पेव्ड शोल्डर सहित 2लेन का बनाना  20200 किमी  8285 किमी
NHDP-5  स्वर्णिम चतुर्भुज और उच्च सधनता कॉरीडोर को 6 लेन का बनाना  6.500 किमी  2643 किमी
NHDP-6  एक्सप्रेस वे 1000 किमी __
NHDP-7  रिंग रोड , आईपास और फ्लाईओवर तथा अन्य संरचनाएँ  700 किमी  24 किमी

NHDP – 3 

के अन्तर्गत उपरोक्त परियोजनाओं में शामिल नहीं हुए राजधानी नगरों , औद्योगिक व वाणिज्यिक नगरों इंडस्ट्रियल और पर्यटक केन्द्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की प्रमुख योजना है । इसमें 4 एवं 6 लेन वाले द्रुतमार्गों का निर्माण किया जा रहा है । जिनकी लम्बाई 12,109 किमी . होगी । 
NHDP – 4 , 5 , 6 व 7 
के अंतर्गत राजमार्गों के किनारे फुटपाथों का निर्माण , रिंग रोड , बाईपास ग्रेड सेपरेटर , फ्लाईओवर , अंडरपास , ओवरब्रिज , एलोवेटेड सड़क निर्माण , एक्सप्रेस – वे आदि शामिल हैं । 

पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए विशेष त्वरित सड़क विकास कार्यक्रम तैयार किया गया है । 
इसके अंतर्गत सभी पूर्वोत्तर राज्यों के जिला मुख्यालयों ( 58 शहरों ) को राज्य की राजधानियों से 2 या 4 लेन वाले राष्ट्रीय राजमार्गों से जोड़ा जाएगा तथा राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा किया जाएगा । 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र के दूर – दराज के स्थानों की सड़कों को सुधारना तथा उन्हें मुख्य मार्गों से जोड़ना है । इसमें लगभग 5,104 किमी . लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को 2 3 4 लेनों में , लगभग 4,656 किमी . लंबे लिमिटेड राजकीय मागों व सामरिक रूप से महत्वपूर्ण 1,888 किमी . लंबी सड़कों को 2 लेनों में बदलने का लक्ष्य है । 

दिल्ली – मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना 

निवेश व व्यापार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विकसित की जा रही दिल्ली मुंबई औद्योगिक गलियारा परियोजना भारत की सबसे बड़ी अवसंरचनात्मक परियोजनाओं में से एक है ।
इस परियोजना को भारत व जापान के संयुक्त प्रयासों से क्रियान्वित किया जा रहा है । यह गलियारा देश की राजधानी इसके अन्तर्गत मल्टी मॉडल हाई एक्सल लोड डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर का निर्माण किया जायेगा । यह गलियारा देश के 6 राज्यों ( उत्तर प्रदेश , हरियाणा , राजस्थान , गुजरात , मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र ) से होकर गुजरेगा । इस गलियारे की कुल हजारिका लम्बाई 1483 किमी , है । 
2 मार्च , 2014 को इस परियोजना के प्रथम चरण की शुरूआत ग्रेटर नोएडा ( उत्तर प्रदेश ) से की गयी । यह औद्योगिक गलियारा उत्तर – प्रदेश के दादरी से प्रारंभ यह होकर मुम्बई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह पर समाप्त होगा ।
इस परियोजना के कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा दिल्ली – मुम्बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ( DMICDC ) का गवन किया गया । इस परियोजना में भारत के 6 राज्यों में 11 निवेश क्षेत्र व 13 औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के प्रस्ताव है । 

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

RELATED POSTS:-





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version