अक्षांश | Latitude Meaning In Hindi

Latitude And Longitude In Hindi पृथ्वी पर विषुवत रेखा या भूमध्यरेखा ( Equator ) के उत्तर या दक्षिण में एक याम्योत्तर ( Meridian ) पर किसी भी बिन्दु पर पथ्वी के केन्द्र से मापी गई कोणीय दूरी, अक्षांश कहलाती है। इसे अंशों , मिनटों व सेकेंडों में दर्शाया जाता है । भूमध्यरेखा 0°का अक्षांश प्रदर्शित करती है । यह पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाँटता है । उत्तरी व दक्षिणी गोलाद्धों में यह 0 से 90° तक पाई जाती हैं । इस प्रकार 181 अक्षांश रेखाएँ होती हैं । latitude in hindi

Latitude Meaning In Hindi उत्तरी गोलार्द्ध में 231/2° उत्तरी अक्षांश कर्क रेखा ( Tropic of cancer ) और 66 1/2° उत्तरी अक्षांश उत्तरी उप – आर्कटिक ( North Sub Arctic ) तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में 231/2° दक्षिणी अक्षांश मकर रेखा ( Tropic of Capricorn ) और 661/2° दक्षिणी अक्षांश दक्षिणी उपध्रुव वृत्त ( South Sub – Antarctic ) कहलाते हैं । प्रत्येक 10 ‘ की अक्षांशीय दूरी लगभग 111 किमी . है , जो पृथ्वी के गोलाकार होने के कारण भूमध्य रेखा से ध्रुवों तक भिन्न – भिन्न मिलती है ।

देशान्तर | Longitude Meaning In Hindi


longitude meaning in hindi किसी स्थान की कोणीय दूरी जो प्रधान याम्योत्तर ( Meridian ) बिन्दु के पूर्व या पश्चिम में होती है , देशान्तर कहलाती है । Deshantar Rekha प्रधान याम्योत्तर रेखा 0° देशांतर को माना गया है । यह लंदन के ग्रीनविच से होकर गुजरती है । 0° के दोनों ओर 180° तक देशान्तर रेखाएँ होती हैं, जो कुल मिलाकर 360 हैं । What IS Greenwich?

What Is Great Circle? जहाँ केवल 0° अक्षांश रेखा पृथ्वी को दो बराबर भागों में बाँटती है , वहीं सभी देशान्तर रेखाएँ यह कार्य करती हैं । इसीलिए इन सभी को महान वृत ( ग्रेट सर्किल ) कहा जाता है । longitude in hindi

longitude meaning in hindi – 1  देशान्तर की भूमध्य रेखा पर दूरी 111.32 किमी. है , जो ध्रुवों की ओर क्रमश: कम होती जाती है । ग्रीनविच रेखा के पूर्व में स्थित 180° तक सभी देशान्तर पूर्वी देशान्तर एवं पश्चिम की ओर स्थित सभी देशान्तर पश्चिमी देशान्तर कहे जाते हैं ।

  • ये क्रमशः पूर्वी गोलार्द्ध एवं पश्चिमी गोलार्द्ध कहलाते हैं ।
  • गोलाकार होने के कारण पृथ्वी 24 घंटे में 360° घूम जाती है,
  • अत : 1° ‘ देशान्तर की दूरी तय करने में पृथ्वी को 4 मिनट का समय लगता है ।
  • पृथ्वी पश्चिम से पूर्व अपनी धुरी पर घूम रही है ।
  • अत : पूर्व का समय आगे की ओर तथा पश्चिम का समय पीछे रहता है।
  • प्रत्येक 15° देशातर पर एक घंटे का अंतर हाता है ।
  • इस प्रकार से 180° पूर्व की ओर जाने पर 12 घंटे की अवधि लगती है तथा यह ग्रीनविच(Greenwich) समय से 12 घंटे आगे होता है ।

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा | International Date Line

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पृथ्वी पर 1800 ‘ याम्योत्तर के लगभग साथ – साथ स्थलखंडों को छोड़ते हुए निर्धारित की गई काल्पनिक रेखा , अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ( InternationalDate Line ) कहलाती है । साइबेरिया को विभाजित होने से बचाने एवं साइबेरिया को अलास्का से अलग रखने के लिए 750 उत्तरी अक्षांश पर यह पूर्व की ओर मोड़ी गई है । बेरिंग सागर में यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है । फिजी द्वीप समूह एवं न्यूजीलैंड के विभिन्न भागों को एक साथ रखने के लिये यह रेखा दक्षिणी प्रशांत महासागरम मैं पूर्व दिशा की ओर मोड़ी गई है । अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व व पश्चिम मैं एक दिन का अंतर पाया जाता है । Latitude And Longitude In Hindi

मानक समय( Standard Time )- What Is Standerd Time In Hindi

यह किसी देश के मध्य से गुजरने वाली याम्योत्तर का माध्य होता है , जो स्थानीय समय की असुविधा के कारण संपूर्ण देश के लिए लागू माना जाता है । उदाहरण के लिए , 82.50 पूर्वी याम्योता जो कि इलाहाबाद के निकट नैनी से गुजरती है का समय संपूर्ण भारत के लिए मानक समय ( IST ) है । इससे भारत के विभिन्न प्रदेशों में देशान्तरीय अंतर के कारण समय की भिन्नता को समायोजित करने की समस्या से समाप्त हो जाती है । Latitude And Longitude In Hindi

स्थानीय समय ( Local Times)/ यह पृथ्वी पर स्थान विशेष का सूर्य की स्थिति से परिकलिा समय है । स्थानीय मध्याहन समय वह समय है , जब सूर्य उस स्थान विशेष पर लम्बवत् चमकता है । भारत के सर्वाधिक पूर्व ( अरुणाचल प्रदेश ) एवं सर्वाधिक पश्चिम ( गुजरात के द्वारका ) में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में लगभग दो घंटे का अंतर मिलता है ।

 तो आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बतायें।

अक्षांश और देशान्तर रेखा के नोट्स बनाने के लिये  pdf download करेंREAD MORE :

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? 

पृथ्वी की गति और उसके प्रभावों  के बारे मैं जाने-

चन्द्रग्रहण तथा सूर्यग्रहण
ज्वार भाटा का आना 
ऋतु परिवर्तन
दिन और रात का होना

इन सभी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे मैं जानने के लिये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स के लिये pdf download करें।

2 thoughts on “Latitude And Longitude In Hindi | अक्षांश एवं देशांतर रेखाएं | What Is Latitude And Longitude”
  1. Hi, I do believe this is a great web site. I stumbledupon it 😉 I may come back yet again since I book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide others.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version