भूटान ( Bhutan ) | Land of Thunderbolt | India’s Neighbour Country

land of thunderbolt in hindi स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

Land Of Thunderbolt In Hindi

 

नेपाल की तरह यह भी हिमालयी राज्य है जो पूर्वी हिमालय के मध्य बसा हुआ है । 

  • भूटान को लैंड ऑफ थंडरवोल्ट भी कहा जाता है ।
  • थिम्पू ( Thimpu ) भूटान की राजधानी है ।
  • कुलाकाँगड़ी भूटान का सबसे ऊँचा पर्वतीय शिखर है ।
  • उसके बाद गांकर पुनसुम का स्थान आता है ।
  • संकोशु , तोंगसायू और मानस यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं , जो ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियाँ हैं ।
  • भारत की से चूखा , करिछु व ताला जलविद्युत परियोजनाएँ भूटान में विकसित की गई हैं ।
  • द्योगिक जनसंख्या का अधिकांश संकेन्द्रण चुम्बी घाटी से क्षेत्र होकर सिक्किम को जाने वाले मार्ग के आस – पास है ।
  • यहाँ भोटिया नृजाति समूह की प्रधानता है , जो स्वयं को दुर्कपास कहते हैं ।
  •  भूटान में सीमेंट , लकड़ी , फल , एल्कोहल , कैल्शियम कार्बाइड के वृहद् कारखाने हैं ।
  • सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता सूचकांक अपनाने वाला भूटान विश्व का एकमात्र देश है । Land Of Thunderbolt In Hindi
  • सहायता भूटान की पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस घोषित किया है ।
  • भारत – भूटान वार्ता सम्मेलन -2017 भारत और भूटान के बीच जल – विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए साझेदारी हुई है ।
  • सितम्बर , 2017 में दिल्ली में आयोजित भारत भूटान वार्ता सम्मेलन में माँगदेछु , पुनात्संग्छु -1 एवं 2 जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में हो रहे विलम्ब पर चिंता व्यक्त की गयी है । Land Of Thunderbolt In Hindi

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

Related Posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *