बांग्लादेश ( Bangladesh ) | Asian Country

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

 


यह भारत का पूर्वी सीमावर्ती पड़ोसी देश है , जो तीनों ओर से भारत से घिरा है तथा दक्षिण में बंगाल की खाड़ी स्थित है । 

  1. बांग्लादेश डेल्टाई प्रदेश है , जो विश्व के सबसे बड़े डेल्टा ( गंगा – ब्रह्मपुत्र डेल्टा ) पर स्थित है । 
  2. बांग्लादेश में डेल्टाई भाग का विस्तार व नए द्वीपों का निर्माण अभी भी जारी है । 
  3. डेल्टाई भाग में ज्वारीय वन मिलते हैं , जो सुंदरवन के नाम से प्रसिद्ध हैं तथा जो बाघों का निवास स्थल है । 
  4. कॉक्स बाजार विश्व का सबसे बड़ा बलुई पुलिन है । 
  5. यहाँ बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवात तथा दक्षिण – पश्चिम मानसूनी पवनों द्वारा ( जून से अक्टूबर ) 250-500 सेमी . वार्षिक वर्षा होती है । 
  6. अक्टूबर से दिसम्बर तक यह क्षेत्र चक्रवाती दशाओं से प्रभावित रहता है । 
  7. बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र को जमुना कहा जाता है । 
  8. गंगा में मिलने के बाद संयुक्त धारा को पद्मा कहा जाता है । तिस्ता हिमालय से निकलकर इसी में मिलती है । 
  9. सुरमा नदी पूर्वी भाग ( सिलहट के पहाड़ी क्षेत्र ) से आकर मेघना नदी में मिलती है । 
  10. पद्मा से मिलने के बाद मेघना आगे बढ़कर बंगाल की खाड़ी में गिरती है । 
  11. बांग्लादेश में नदियों और वितरिकाओं का जाल बिछा होने के कारण , इसे नदियों का देश कहा जाता है । 
  12. यहाँ धान ( खाद्यान्न ) व जूट ( नकदी फसल ) की फसल अधिक पैदा होती है । 
  13. यही कारण है कि इस देश को सोनार बांग्ला कहा जाता है । 
  14. बांग्लादेश उपजाऊ डेल्टाई मिट्टी एवं अनुकूल जलवायु के कारण विश्व में सर्वाधिक जूट का उत्पादन करता है तथा जूट उद्योग बांग्लादेश का सर्वप्रमुख उद्योग है । 


  • चटगाँव , 
  • खुलना , 
  • नारायणगंज , 
  • मैमनसिंह , 
  • रंगपुर , 
  • ढाका आदि यहाँ के प्रमुख औद्योगिक नगर हैं । 

यहाँ की राजधानी ढाका ( Dhaka ) और सबसे बड़ा पत्तन चटगाँव है । 

नारायणगंज ढाका के लिए नदी पत्तन है । 

बांग्लादेश गुलाबी मोती के लिए प्रसिद्ध है । 

यहाँ के पहाड़पुर स्थित बौद्ध विहार के खंडहर और सुन्दरवन को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ।

 भारत ने बांग्लादेश को 2021 ई . तक 24,000 मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य में सहयोग का आश्वासन दिया है ।

दोनों देशों के सहयोग द्वारा बांग्लादेश के बागेरहाट नामक स्थान पर 1320 मेगावाट का थर्मल विद्युत संयंत्र लगाया गया है ।

साथसाथ ही भारत द्वारा बांग्लादेश के मोंगला व भेरमार क्षेत्र में विशेष आर्थिक क्षेत्र- ( SEZ ) की शुरूआत की गयी है ।

बांग्लादेश बिम्सटेक और दक्षेस का सदस्य हैबांग्लादेश के रूपपुर में प्रथम परमाणु ऊर्जा संयंत्र का निर्माण भारत और रूस की सहायता से किया जा रहा है ।

भारत एवं बांग्लादेश ने परस्पर कनेक्टिविटी को विस्तार देते हुए कोलकाता से बांग्लादेश के दक्षिण – पश्चिम औद्योगिक शहर खुलना के बीच नई ट्रेन सेवा बंधन एक्सप्रेस और दो पुलों का उद्घाटन किया है ।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

Related Posts:-

Asia the biggest continent

Bhutan the land of thunderbolt  hindi

Sri Lanka in hindi


सागरमाला परियोजना  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *