गिर सिंह परियोजना Gir lion project

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे औरजानिये। Aurjaniye

गिर सिंह परियोजना गिर अभयारण्य को वर्ष 1973 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया । 
इसके साथ केन्द्र सरकार द्वारा इसी उद्यान से गिर सिंह परियोजना की शुरुआत की गई ।
गिर उद्यान को एशियाई सिंहों को घर के नाम से भी जाना जाता है ।

Gir Singh Pariyojna

गुजरात के जूनागढ़ जिले के 1412 वर्ग किमी , क्षेत्र पर स्थित यह उद्यान अब एक मात्र ऐसा उद्यान है , जहाँ ये शेर पाये जाते हैं । 14 वीं शेर गणना -2015 ( Lion Census – 205 ) के आँकड़े जो 10 में मई , 2015 को जारी किये गये , के अनुसार , गुजरात के गिर अभ्यारण्य में एशियाई शेरों की संख्या में 27 प्रतिशत की लिए उत्साहजनक वृद्धि दर्ज की गई है ।
Asia’s lion

यह वर्ष 2010 की पिछली से गणना के आँकड़े ( 411 ) से बढ़कर 523 हो गई है । वहीं गिर परियोजना तथा इसके आसपास शेरों का निवास क्षेत्र भी पिछले पांच साल संकटग्रस्त में 10 हजार वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 22 हजार वर्ग किमी . हो गया है ।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version