galaxy meaning in hindiआकाशगंगा क्या है? | Akash Ganga Kya Hai | Galaxy Kya Hai

ब्रह्मांड(Universe) और आकाशगंगाएँ ( Galaxy ) | Galaxy Meaning In Hindi

Galaxy In Hindi ब्रह्मांड में लगभग 100 अरब आकाशगंगाएँ ( Galaxy ) हैं । आकाशगंगा असंख्य तारों का एक विशाल पुंज होता है , जिसमें एक केन्द्रीय बल्ज ( Bulge ) एवं तीन घूर्णनशील भुजाएँ होती हैं । ये तीनों घूर्णनशील भुजाएँ अनेक तारों से निर्मित होती हैं । बल्ज , आकाशगंगा के केन्द्र को कहा जाता है । यहाँ तारों का संकेन्द्रण सर्वाधिक होता है ।

प्रत्येक आकाशगंगा में लगभग 100 अरब तारे होते हैं ।  लिमन अल्फा ब्लॉब्स , अमीबा के आकार की एवं 20 करोड़ प्रकाश वर्ष चौड़ी विशालकाय आकाशगंगाओं और गैसों का समूह है ।इस विशालकाय संरचना की आकाशगंगाएँ ब्रह्मांड में उपस्थित अन्य आकाशगंगाओं की अपेक्षा एक – दूसरे से चार गुनी ज्यादा निकट है ।

एंड्रोमेडा हमारी आकाशगंगा के सबसे निकट की आकाशगंगा है, जो हमारी आकाशगंगा से 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है । हमारी आकाशगंगा को मंदाकिनी कहा जाता है । इसकी आकृति सर्पिल (Spiral)है । इस प्रकार की आकाशगंगा में नए व पुराने तारे सम्मिलित होते हैं । Galaxy In Hindi

Do Read:- Grah Kise Kahte Hai | aakash ganga kise kahate hain | akash ganga kya hai |

Milky Way Galaxy In Hindi | Galaxy Meaning In Hindi

  • हाल ही में , नासा ( NASA ) ने हब्बल टेलीस्कोप की सहायता से रेलिक गैलेक्सी की खोज की है ।
  • हमारी गैलेक्सी मंदाकिनी ( मिल्की – वे ) की अपेक्षा रेलिक में तारों की संख्या तारों का समूह दुगनी है , किंतु इसका आकार मिल्की – वे की तुलना में एक – चौथाई है ।
  • मिल्की वे रात के समय दिखाई पड़ने वाले तारों का समूह है , जो हमारी आकाशगंगा का ही भाग है । ऑरियन नेवला हमारी आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों का समूह है । हमारी आकाशगंगा का व्यास एक लाख प्रकाश वर्ष है ।
  • सूर्य  हमारी आकाशगंगा का एक तारा है । यह आकाशगंगा की परिक्रमा 200 मिलियन ( 20 करोड ) वर्षों से भी अधिक समय से कर रहा है । 
  • प्लेनेमस सौरमंडल से बाहर बिल्कुल एक जैसे दिखने वाले जुड़वा पिंडों का एक समूह है ।
  • साइरस या डॉग स्टार पृथ्वी  से 9 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है तथा सूर्य के दोगुने द्रव्यमान वाला तारा है 
  • यह सूर्य से गुना अधिक चमकीला है एवं यह रात्रि में दिखाई पड़ने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा है ।
  • प्रॉक्सिमा सेन्चुरी ( Proxima Centauri ) सूर्य का निकटतम तारा है । यह सूर्य से 4 . 3 प्रकाश वर्ष दूर है । Galaxy In Hindi
  • गैलीलियो ने सन् 1609 में पहली बार दूरबीन का प्रयोग करते हुए रात में आकाश का अध्ययन किया । उन्होंने ऐसे तारों की पहचान की जिन्हें नंगी आँखों से नहीं देखा जा सकता है ।

Also Read :- पृथ्वी के पूरे भूगोल को जानें | Interesting Facts In Hindi

galaxy ,meaning in hindi

जुलाई , 2017 में भारतीय खगोलविदों के एक दल ने अब तक अज्ञात रहे आकाशगंगाओं ( Galaxly’s ) के एक अत्यधिक वृहद समूह या सुरपक्लस्टर ( Sarasvati Supercluster ) की खोज की है । Sarasvati Supercluster In Hindi | Supercluster In Hindi | Supercluster Kya Hai .

पिसीज नक्षत्र ( Pisces Constellation ) की दिशा में अवस्थित आकाशगंगा के इस वृहद सुपरक्लस्टर को सरस्वती Saraswati नाम दिया गया है । सरस्वती सुपरक्लस्टर ब्रह्माण्ड में अब तक ज्ञात सर्वाधिक वृहद संरचनाओं में से एक है । Galaxy In Hindi आकाशगंगाओं के समूह या श्रृंखलाओं को सुपरक्लस्टर कहा जाता है ।

Space Facts In Hindi | Mast Telescope In Hindi |

  • भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) ने 4 अगस्त , 2015 को राजस्थान के उदयपुर के फतेहसागर स्थित सौर बंधशाला में एशिया की सबसे बड़ी सौर दूरबीन मल्टी एप्लिकेशन सोलर टेलीस्कोप ( मास्ट ) का निर्माण किया ।
  • इस दूरबीन सूर्य के प्रति मिनट डिजिटल वेलोसिटी की तस्वीरें प्राप्त कर सर्य के विषय में अधिक – से – अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकेगी तथा इससे दिन में आकाशीय गतिविधिया पर भी नजर रखी जा सकती है ।
  •  चीन ने विश्व की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन फास्ट ( फाइव हंड्रेड मीटर अपार्चर , स्कियरिकल रेडियो टेलीस्कोप ) का निर्माण किया है । 

    जेम्स वेब James webbyदरदर्शी विश्व की सबसे बड़ी अन्तरिक्ष दूरदर्शी है ।

    इसका प्रक्षेपण एरियन 5 रॉकेट के माध्यम से मार्च 30 2021 फ्रेंच गुयाना से किया जाना सम्भावित है ।
  • इसका मुख्य कार्य ब्रह्मांड के उन सुदूर संरचनाओं / निकायों का अध्ययन करना है , जो पृथ्वी पर स्थित वेधशालाओं और हब्बल दूरदशा की पहुँच के बाहर है ।

Akashganga In Hindi | Galaxy Meaning In Hindi

तो दोस्तों आज हमने पढ़ा आकाशगंगा क्या है? | Akash Ganga Kya Hai | Galaxy Kya Hai | Milky way Galaxy In Hindi आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बतायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *