Vivek Bindra - Success Guru-Net worth 2024

Vivek Bindra जी को कौन नहीं जानता है दुनिया भर में इनके फेन फोलोवेर्स लाखों की तादाद में है, विवेक बिंद्रा द्वारा दी हुई सलाहों (Advice) से बहुत व्यापारी अपना व्यापर दोगुना बड़ा चुके है, आज Dr. Vivek Bindra का Youtube Channel दुनिया का सबसे बड़ा Entreprenureial Youtube Channel और उनकी कम्पनी Bada Business के पास कई World Records भी हैं। Vivek Bindra

बहुत से लोगों ने बड़ी बड़ी कंपनियों ने आज उनसे प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारा है और पहले से ज्यादा पैसे कमा रहे हैं।

Dr Vivek Bindra | Life Story Of Dr. Vivek Bindra

बिंद्रा जी ने लाखों लोगों को जीवन जीने का सही मार्ग बताया है| विवेक बिंद्रा जी जोश भरी बातों से उनकी डूबी हुई नाव को दुबारा उभारा है और अपने काम के प्रति निष्ठा भाव को दुबारा जगाया है।

उनके fan & followers कहते है की उनके जैसा बिज़नस कोच पहले नहीं देखा, विवेक बिंद्रा जी का काम करने का अंदाज ही अलग है उनकी शकल पर जरा भी नहीं लगता की वे थोडा भी थके हुए है या फिर किसी बात से परेशान है।

नए तरीके नयी नयी तकनीके बताते है की हारा हुआ व्यापारी भी उन से मिलकर नयी तकनीक ले कर वापस घर जाता है और कई व्यापारियों का मानना है की विवेक बिंद्रा जी एक अच्छे मोटीवेशनल स्पीकर है और एक अच्छे बिज़नस कोच भी है।

Vivek Bindra - Success Guru-Net worth 2024

विवेक बिंद्रा की इनकम – Vivek Bindra Net Worth

विवेक बिंद्रा जी ने 06 दिसम्बर 2013 को एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। How Much Income Of Vivek Bindra in Hindi

 उस यूट्यूब का नाम Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker है|

अब उनकी वीडियोस में इतना दम था की 2017 में विवेक जी ने 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर को हांसिल कर लिया था आज भी उनके सब्सक्राइबर उनके फैन फोलोवरस की गिनती बढती जा रही है, 4 अगस्त 2018 को उनके 40 लाख 50 हजार से भी ज्यादा YouTube Subscriber थे, और आज की तारीख मैं उनके चैनल पर 21.3 मिलियन य़ानी 2 करोड़ 30 lac YouTube Subscriber हो चुके हैं।

आज यूट्यूब, सेमिनार और कई कम्पनीज से उन्हें इनकम होती है, आज उनकी net worth 90 करोड़ है उनको आज पूरा भारत जनता है।

दिन प्रतिदिन उनके सेमीनार अलग अलग राज्यों में होते रहते है उनसे मिलने के लिए पहले ही सिट बुक करवानी पड़ती है, उनकी ढेर सारी वीडियोस में उन्होंने बाउंस बैक (Bounce Back) शब्द का प्रयोग किया है।

ये शब्द हमें बहुत मोटीवेट करता है| विवेक बिंद्रा की सभी विडियोस पर लाखों में व्यूज होते हैं आज भी जब उनकी एक विडियो अपलोड होती है तो लाख व्यूज कुछ घंटों में ही देखने को मिलते है।

ALSO READ : Hanuman Ashtak Lyrics | श्री राम दूत हनुमान की महिमा

विवेक बिंद्रा की पढाई – डॉक्टर विवेक बिंद्रा की जीवनी

बिंद्रा जी जब 2 ½ साल के थे तभी उनके पिता जी की मृत्यु हो गयी थी और कुछ समय के बाद उनकी माता का विवाह किसी अन्य व्यक्ति के साथ हो गया।

अब आपको उनके जीवन के बारे में यही से पता चलता है की उनका जीवन कितना संघर्ष भरा रहा है अगर देखा जाये तो उनका जीवन आज कुछ भी नहीं होता अगर वे अपने जीवन में आई परेशानियों से हार गए होते।

विवेक बिंद्रा का जीवन बड़ा ही संघर्षपूर्ण रहा है उनका जीवन प्रेरणादायक है, बिना माता पिता के जीवन जीना तो बहुत मुश्किल होता है, उस पर हायर एजुकेशन लेना और भी बड़ी परेशानी की बात है।

विवेक जी ने अपनी शुरूआती पढाई तो आम विधालयों से की और बाद में XAVIER College से 1999-2001 में BBA किया । ये कॉलेज दिल्ली में स्तिथ है बाद में MBA की पढाई लोन लेकर नॉएडा से AMITY BUSINESS College से की थी तथा ये कोर्स सन् 2001-2005 में किया था।

उनकी शादी हो चुकी है, उनके घर में उनकी पत्नी और एक बेटा है, हालही में उन्होने अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया है, और 6 दिसम्बर को ही दूसरी शादी करली है।

Hanuman Aarti | आरती किजे हनुमान लला कि In Hindi

विवेक बिंद्रा का पेशा – Profession Of Vivek Bindra In Hindi

विवेक बिंद्रा की सक्सेस का राज – Biography Of Vivek Bindra Motivational Speaker In Hindi

जब विवेक बिंद्रा अपनी MBA की पढाई पूरी कर रहे थे तभी उनके एक अध्यापक ने उन्हें श्रीमदभागवत गीता दी और श्रीमदभागवत गीता की शक्ति के बारे में बताया, और आज भी विवेक बिंद्रा जी को श्रीमदभागवत गीता की अधिकतर दोहे याद हैं।

श्रीमदभागवत गीता को विवेक बिंद्रा ने अपने जीवन में उतार लिया है जिसके कारण आज उन्हें सक्सेस प्राप्त हुई है।

ALSO READ : Hanuman Aarti | आरती किजे हनुमान लला कि In Hindi

विवेक बिंद्रा जी के अवार्ड्स – Dr. Vivek Bindra History in Hindi

Awards & Honours Of Dr Vivek Bindra

  • Best Corporate Trainer :Maruti Suzuki
  • Training for the largest of HR Professionals Under One Roof : Golden Book of worlds
  • Best CEO Coach in India – TIMES OF INDIA – Speaking tree (February 2017)
  • Best Leadership Trainer in Asia – Marshal Goldsmith @ World HRD Congress, Mumbai (February 2017) 
  • Think Tank of CORPORATE ASIA – World Leadership Fedration, Dubai (February 2017) 
  • Best Motivational Speaker- Maruti Suzuki India Ltd( May 2015) 
  • Excellence Award- Secrets of Success – Rotary Club of Delhi Mid Town (June 2014) 
  • Leadership Award- DLF Industries Association 
  • Most Inspirational Keytone Speaker- Idian Institute of Technology, IIT- Roorkee etc…
  • Awarded the Best CEO Coach in India by Times of India – Speaking Tree.
  • He has been recognized as the 100 Digital Influencers by India`s biggest and definitive platform for startups and entrepreneurs-related stories.
  • Bestowed with the Honorary Title of ‘Think Tank of Corporate Asia’ by World Leadership Federation, Dubai.
  • Awarded the Best Leadership Trainer in Asia title by Marshall Goldsmith at the World HRD Congress.
  • Awarded with India’s Greatest Brands and Leaders – Pride of the Nation Award in a ceremonial function hosted by PricewaterhouseCoopers (PwC)
  • Awarded the Best Corporate Trainer in India by Maruti Suzuki for Two Consecutive Years.
  • Holds a place in the Esteemed Golden Book of Records for Training the Largest Gathering of HR Professionals under one Roof on – Can HR Become a CEO?
  • THE DELHI CITY ICON Award for excellence in the category of BUSINESS LEADERSHIP PROGRAM (2022-2023).
Vivek Bindra - Success Guru-Net worth 2024

Guinness World Records Of Dr Vivek Bindra

1st GWR– World’s largest online business lesson (April 24, 2020)
2nd GWR– World’s largest online sales lesson (May 31, 2020)
3rd GWR– World’s largest online lesson on strategy management (June 27, 2020)
4th GWR– World’s largest online event on ‘How to Start up’ (Aug 15, 2020)
5th GWR– World’s largest online lesson on retail management (Sept 27, 2020)
6th GWR– World’s largest online event on leadership lessons (June 20, 2021)
7th GWR– World’s largest online event on 40 Low-cost Marketing Ideas (August 15, 2021)
8th GWR– World’s largest online event on Peak Productivity- Time Management Strategies (October 2, 2021)
9th GWR– World’s largest online event on Passive Income with Personal Branding (Sept 11, 2022).

Golden Book of World Records Of Dr Vivek Bindra

GOLDEN BOOK OF WORLD RECORDS holder for the Most Live Viewers in a YouTube live webinar on Art Of Parenting, 10 July 2022
GOLDEN BOOK OF WORLD RECORDS holder for the Largest Online Motivational Session On Post CoronaBusiness Strategies, 26 April 2022
GOLDEN BOOK OF WORLD RECORDS holder for the Largest Session on Entrepreneurship, 24 September 2023.
Business Coach
Dr. Vivek Bindra, one of the world’s top business coaches, helps organizations build strong foundations. Dr. Bindra enables business leaders to make decisions that align with their company’s value structure and deliver the most value.
An Acclaimed Executive Coach for over Top 100 CEO’s in India.
Trusted Advisor for Over 500 Corporate Houses.
Inspired Millions of People across the Globe by Training in more than 25 Countries.

विवेक बिंद्रा आज के समय में व्यापारियों, उद्यमियों के लिए एक अजूबे के रूप में है, आज उदास बैठा व्यापारी भी उनसे मिलने के बाद नयी उम्मीद की किरण ले कर आता है.
और अगर अभी की बात करें तो विवेक बिंद्रा जी ने अपनी खुद की कम्पनी शुरु की है

Bada Business Of Dr. Vivek Bindra | In Hindi

BADABUSSINESS.COM जिसमे कइ बड़े-बड़े bussiness man or ceo’s  अपने experiences  और आपको सलाह देंगे जिसके जरीये आप अपने BUSSINESS को बढ़ा सकते हैं ।

Bada business डॉ. विवेक बिंद्रा की एक पहल है, जो एक प्रेरक वक्ता और एक प्रसिद्ध बिजनेस कोच हैं।
बड़ा बिजनेस विभिन्न बिजनेस रणनीतियों और रूपरेखाओं का व्यापक ज्ञान प्रदान करता है, जो भारतीय MSME को बड़ा बिजनेस करने या बड़ा बिजनेस बनने में मदद करेगा।
बड़ा बिजनेस उपयोगकर्ता को ‘उद्यमिता के बारे में सब कुछ’ सीखने की अनुमति देता है, जो दुनिया का सबसे किफायती उद्यमिता कार्यक्रम है
बड़ा बिजनेस एचआर, मार्केटिंग, सेल्स, टेक्नोलॉजी आदि के क्षेत्र में आपकी सभी व्यावसायिक समस्याओं के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन है।
बड़ा बिजनेस के साथ, हम उद्यमिता और प्रबंधन शिक्षा को सभी के लिए उपलब्ध, सुलभ और किफायती बनाने का प्रयास करते हैं।


इसके अलावा इसमे बहुत सारे कोर्स भी जिन्हें आप बेच भी सकते हैं, जिससे आप खुद भी कमा सकते हैं, इसके लिये आप इनके IBC PROGRAMM मैं शामिल हो सकते हैं ।

कोई भी हारा हुआ व्यक्ति उनसे मिल कर खिलखिला उठता है| जिस तरह का कठिन जीवन उन्होंने जिया है| बड़ी ही तारीफ की बात है.

डॉक्टर विवेक बिंद्रा जी का जीवन परिचय जानकर अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों आदि में शेयर करना न भुलें।

हमारी इस जानकारी को और विडियो को फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर, गूगल+ आदि पर शेयर कर सकतें हैं और किसी प्रकार का प्रशन उठे या कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *