ANM COURSE DETAILS IN HINDI

ANM (Auxiliary Nurse Midwife) कोर्स एक training programe है जो मेडिकल फील्ड में अधिकारियों की तैयारी करता है। इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को नर्सिंग, मातृस्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, सामुदायिक स्वास्थ्य, और बुनियादी चिकित्सा देखभाल के बारे में जानकारी प्राप्त कराई जाती है। ANM कोर्स की अवधि आमतौर पर 1-2 साल होती है और इसमें तथ्यात्मक और प्रायोगिक प्रशिक्षण शामिल होता है। यह कोर्स छात्रों को स्वास्थ्य सेक्टर में काम करने के लिए तैयार करता है और वे बुनियादी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।

ANM Syllabus In Hindi | Details In Hindi

क्या आपको पता है? ANM (Auxiliary Nurse Midwife) कोर्स का सिलेबस विभिन्न थियोरी और प्रैक्टिकल सब्जेक्ट्स पर आधारित होता है जो निम्नलिखित मुख्य विषयों पर फोकस करता है:

  • स्वास्थ्य शिक्षा: इसमें रोग प्रतिकार, बाल स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, और शिक्षात्मक प्रोग्राम शामिल होते हैं।
  • नर्सिंग प्रैक्टिस: यह शामिल करता है रोगी की देखभाल, स्थानीय और अपघात देखभाल, और स्वास्थ्य संबंधी प्रोग्रामों में सहायता करने के लिए अवश्यक नर्सिंग कौशल।
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य: इसमें गर्भवती महिलाओं की देखभाल, प्रसव सहायता, नवजात शिशु की देखभाल, और शिशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शामिल होती है।
  • चिकित्सा और संबंधित विज्ञान: इसमें बुनियादी चिकित्सा विज्ञान, फार्माकोलॉजी, और रोगी की निगरानी के असल अंतर्निहित पहलू शामिल होते हैं।
  • सामाजिक मेडिकल सेवाएं: इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य, जनसंख्या कल्याण, और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं के बारे में जानकारी शामिल होती है।
  • Anm Course Syllabus or Subjects: यह नर्सिंग कोर्स anatomy, physiology, nutrition, community health, midwifery और nursing ethics टॉपिक कर करती है जो कि आपको पढ़ने होते हैं।
  • Clinical Training: इस कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग बहुत आवश्यक है इसीलिए आपको अपने हाथों से प्रैक्टिकल ट्रेनिंग करके पास करना होगा।

इसके अलावा, ANM कोर्स में प्रायोगिक प्रशिक्षण भी शामिल होता है जिसमें नर्सिंग स्किल्स, रेड क्रॉस, और पहली प्राथमिकताएं शामिल होती हैं। यह सिलेबस स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या संबंधित प्रशासनिक नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार अलग-अलग राज्यों में भिन्न हो सकता है।

AurJaniye- Gnm Course Details

ANM Course Fees

यह ANM कोर्स सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में किया जा सकता है, और जाहिर तौर पर सरकारी संस्थानों में यह कोर्स सस्ता होता है परन्तु सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिये आपको एक प्रवेश परिक्षा पास करनी होती है।

जैसे कि –

Entrance Exam for ANM courseUP ANM Exam (State Level)
और इस Entrance Exam for ANM course के बाद आपको 6000 से 60,000 रुपये में हो सकता है|

इसके अलावा अगर आप ANM course In Hindi को किसी निजी संस्थानों से करते हैं तो इसके लिये आपको यह course

1.5 lac से 5 lac तक की fees देनी पड़ सकती है।

After 12 ANM Course Kaise Kare | ANM Course Eligibility In Hindi

12वीं के बाद प्रत्येक छात्र का यही सवाल होता है की अब उसे किस क्षेत्र में जाना चाहिये, और यदि आपका interest health Sector में है तो ANM Course आपकी पहली पसंद हो सकती है-

ANM Course Eligibility and duration in hindi-

  • ANM Course के लिये आपको किसी भी स्ट्रीम से 12th पास होना चाहिये साथ आपके कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
  • तथा प्रवेश के समय आपकी उम्र 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिये।
  • इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आपको ANM डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि आपको बहुत ज्यादा काम आएगा अपनी जॉब लेने के लिए।
  • कोर्स के बाद अब job भी कर सकते हैं और आगे पढ़ना है तो आप BSC Nursing Course Scope In hindi जैसे कोर्स कर सकते हैं और दूसरे कई एडवांस (GNM Course In Hindi) कोर्स भी कर सकते हैं।

ANM Course Ke Bad Career Option | ANM Me Career Kaise Banaye

  • Career opportunities In ANM, कोर्स पूरा करने के बाद आप बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।
    • आप ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र(Rural Healthcare Worker)
    • सरकारी और निजी अस्पतालों में
    • स्वयं चालक क्लीनिक में (Community Health Worker)
    • और होम नर्स तरीके से कम कर सकते हैं।
ANM CAREER OPTION IN HINDI, ANM COURSE DETAILS IN HINDI
  • Pediatric Nurse
  • Staff Nurse
  • ANM Nurse
  • Public Health Nurse
  • Maternity Nurse
  • Healthcare Assistant
  • Primary Healthcare Nurse

ANM NURSING COURSE JOBS SALARY IN HINDI

इस कोर्स के अंदर ज्यादा कंपटीशन नहीं होता जिसके कारण आपको आसानी से सरकारी नौकरी मिल जाएगी। और आपको अच्छी सैलरी भी मिलती है।

  • आपकी महीने की सैलरी 25,000 से 30,000 तक होती है।
  • तथा जैसे-जैसे आप इस फील्ड के अंदर अनुभव हासिल करेंगे और स्किल्स बढ़ेंगी इसी तरह आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी।

FAQ’s Related To ANM Course

  • Anm course details in hindi pdf download
  • Anm course details in hindi after 12th
  • GNM Course Details in Hindi
  • ANM course fees
  • ANM course fees in government Colleges
  • ANM Full Form
  • आर्ट साइड से नर्सिंग कोर्स 2024
  • फ्री नर्सिंग कोर्स

इन सभी प्रश्नों के उत्तर हमने इस पोस्ट में दिये हैं।

Latest Posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *