सदी का सबसे शक्तिशाली भूकम्प
The Biggest earthquake
जापान के उत्तर – पूर्वी तट पर 11 मार्च , 2011 को आए सदी के सबसे शक्तिशाली भूकम्प के बाद सुनामी की लहरें उठने से भारी विनाश हुआ । रिक्टर स्केल पर भूकम्प की तीव्रता 9 . 0 थी ।
भूकम्प का केन्द्र जापान के मियागी प्रांत की राजधानी सेन्दई से 130 किमी . पूर्व में और जापान की राजधानी टोक्यो से 373 किमी दूर पूर्वोत्तर में समुद्र तल से 24 . 4 किमी . की गहराई में था ।
(chorona virus in hindi)
सेन्दई हवाई अड्डा सुनामी की लहरों से पूरी तरह डूब गया । सुनामी लहरों में घरे , कारें और छोटा – बड़ा नौकाओं सहित मियागी में एक बड़ा पोत बह गया । इस प्राकृतिक आपदा से जापान में हजारों लोग मारे गये एवं भारी मात्रा में आर्थिक क्षति हुई ।
भारी विनाश
जापान में भूकम्प और सूनामी के कारण फुकुशिमा – दाइची परमाणु संयंत्र में विस्फोट के चलते रेडियोधर्मी रिसाव होने लगा । यह यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु हादसे के बाद का सबसे भयानक हादसा माना गया । परमाणु रेडिएशन की शक्ति मापने की इकाई रेम्स कहलाती है ।
इसके पैमाने पर रेडिएशन का लेवल 7 था । फुकुशिमा – दाइची संयंत्र में 14 मार्च , 2011 को हाइड्रोजन विस्फोट भी हुआ जिस कारण विश्व इतिहास में पहली बार जापान ने परमाणु आपातकाल की घोषणा की ।
जापान में आए शक्तिशाली भूकम्प ने वहां तो तबाही मचाई ही तथा साथ ही पृथ्वी को भी अपनी धुरी से लगभग 4 इंच विस्थापित कर दिया जिससे इसकी गति 1 . 6 माइक्रो सेकण्ड बढ़ गई । पृथ्वी के विस्थापन से मौसम चक्र में भी बदलाव आ सकता है । (Australia forest fire in hindi)
PACIFIC RING OF FIRE |
पैसिफिक रिंग ऑफ फायर क्या है?
पैसिफिक रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में अवस्थित होने के कारण जापान भूकम्प के दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है । यह प्रशान्त महासागरीय प्लेट व जापान सागर प्लेट के अभिसरण क्षेत्र में स्थित है जिससे यहाँ ज्वालामुखी व भूकम्प की घटना सामान्य है , परंतु मार्च 2011 का भूकम्प व सुनामी ने जापानी अर्थव्यवस्था व जनजीवन को बुरी तरह अस्त – व्यस्त कर दिया था।
तो दोस्तों हमारी ये पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बतायें और साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Related post:-
Amazon forest fire in hindi
Australia forest fire in hindi
chorona virus in hindi