Skip to content

Nepal the neighbour country of india

नेपाल 

  • नेपाल पश्चिम , दक्षिण और पूर्व में भारत से एवं चीन से घिरा होने के कारण अंतस्थ राज्य ( Buffer State ) कहा जाता है ।
  • भारत के बिहार , उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड इसकी सीमा से लगे राज्य हैं ।
  • हिमालय की गोद में अवस्थित होने के कारण इसे प्रायः हिमालयी राज्य कहा जाता है । 
  • यह एक स्थल आबद्ध ( Land Locked ) देश भी है यहाँ हिमालय की तीनों श्रेणियाँ वृहद् हिमालय , मध्य हिमालय और शिवालिक मिलती हैं । 
  • मध्य हिमालय को यहाँ महाभारत श्रेणी कहते हैं । एवरेस्ट , धौलागिरि , कंचनजंघा , मकालू , अन्नपूर्णा , गौरीशंकर आदि नेपाल की प्रमुख चोटियाँ हैं ।
  •  विश्व की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट ( सागरमाथा , ऊँचाई – 8848 मी . ) नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है । कंचनजंघा नेपाल और सिक्किम ( भारत ) के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है ।

 प्रसिद्ध काठमांडू और पोखरा घाटी नेपाल के मध्यवर्ती भाग में है । नेपाल की दक्षिणी सीमा के साथ – साथ दलदली मैदान है , जिसे तराई कहते हैं ।


जलवायू/विषमताएँ/नदियाँ

  • यहाँ की जलवायु उष्णार्द है ।
  • कोसी , बागमती , गंडक काली करनाली और अरूण यहाँ की प्रमुख सदानीरा नदियाँ हैं । 
  • भारत की मदद से नेपाल त्रिशूली , कोसी , पंचेश्वर , सप्तकोशी व नाऊमूरे जैसी जनाएँ विकसित की गई हैं ।
  •  नेपाल में विश्व की सबसे संभावित जलविद्युत उत्पादन क्षमता है , परंतु अभी इस क्षमता के 0 . 28 % भाग का ही उपयोग किया जा रहा है।

जनजातीयाँ

  • यहाँ की जनसंख्या में गोरखा , शेरपा और भोटिया लोग प्रमुख हैं । गोरखा अच्छे सैनिक एवं शेरपा कुशल पर्वतारोही माने जाते हैं । 
  • यहाँ पर निवारी , इण्डियन तिब्बत प्रजाति के लोग भी रहते हैं । 

नगर-राज्य

  • काठमांडू यहाँ का सबसे बड़ा नगर , राजधानी और हवाई अड्डा शहर है । 
  • विराटनगर यहाँ का एकमात्र औद्योगिक नगर है । यहाँ भारत के सहयोग से विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाया जा रहा है ।
  • यहाँ कालीन एवं चमड़े का कारोबार बहुत है । 
  • नेपाल की काठमांडू घाटी , लुम्बिनी चितवन  और सागरमाथा नेशनल पार्क को यूनेस्को के विरासत सूची में शामिल किया गया है । 

भारत नेपाल सम्बन्ध

  • भारत की सहायता से रक्सौल ( भारत ) और अमलेखगंज ( नेपाल ) तक पेटोलियम उत्पाद पाइप लाइन का निर्माण किया गया है . जिसकी लम्बाई 41 किमी . है । 
  • भारत ने नेपाल को सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला उपहार में दी है , जिससे वहाँ मिट्टी की जाँच एवं कृषि की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा ।
  •  आपातकाल उपचार के लिए काठमाण्ड के बीर अस्पताल में भारत द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया गया है । 
  • भारत और नेपाल के मध्य मेची नदी पर एक नए पुल का निर्माण करने पर सहमति बनी है । इस पुल के निर्माण की  सम्भावित लागत 158 . 65 करोड़ रुपए है । 
Related posts:-

Sputnik v vaccine hindi

jal jeevan mision shahri hindi

हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को ब्रिटिश वीज़ा

सागरमाला परियोजना 

15th Finance commissions recomandations hindi

India Innovation Index 2021

Clean Source of Energy hydrogen IIT Delhi

Corona Vaccine Policy Of India most important Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 Surprising Facts About Elon Musk in Hindi 7 Interesting Facts About Ratan Tata In Hindi NDA Salary In Hindi भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध UPSC Mains ke liye jaroor padhe