नेपाल
- नेपाल पश्चिम , दक्षिण और पूर्व में भारत से एवं चीन से घिरा होने के कारण अंतस्थ राज्य ( Buffer State ) कहा जाता है ।
- भारत के बिहार , उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड इसकी सीमा से लगे राज्य हैं ।
- हिमालय की गोद में अवस्थित होने के कारण इसे प्रायः हिमालयी राज्य कहा जाता है ।
- यह एक स्थल आबद्ध ( Land Locked ) देश भी है यहाँ हिमालय की तीनों श्रेणियाँ वृहद् हिमालय , मध्य हिमालय और शिवालिक मिलती हैं ।
- मध्य हिमालय को यहाँ महाभारत श्रेणी कहते हैं । एवरेस्ट , धौलागिरि , कंचनजंघा , मकालू , अन्नपूर्णा , गौरीशंकर आदि नेपाल की प्रमुख चोटियाँ हैं ।
- विश्व की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट ( सागरमाथा , ऊँचाई – 8848 मी . ) नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है । कंचनजंघा नेपाल और सिक्किम ( भारत ) के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है ।
प्रसिद्ध काठमांडू और पोखरा घाटी नेपाल के मध्यवर्ती भाग में है । नेपाल की दक्षिणी सीमा के साथ – साथ दलदली मैदान है , जिसे तराई कहते हैं ।
जलवायू/विषमताएँ/नदियाँ
- यहाँ की जलवायु उष्णार्द है ।
- कोसी , बागमती , गंडक काली करनाली और अरूण यहाँ की प्रमुख सदानीरा नदियाँ हैं ।
- भारत की मदद से नेपाल त्रिशूली , कोसी , पंचेश्वर , सप्तकोशी व नाऊमूरे जैसी जनाएँ विकसित की गई हैं ।
- नेपाल में विश्व की सबसे संभावित जलविद्युत उत्पादन क्षमता है , परंतु अभी इस क्षमता के 0 . 28 % भाग का ही उपयोग किया जा रहा है।
जनजातीयाँ
- यहाँ की जनसंख्या में गोरखा , शेरपा और भोटिया लोग प्रमुख हैं । गोरखा अच्छे सैनिक एवं शेरपा कुशल पर्वतारोही माने जाते हैं ।
- यहाँ पर निवारी , इण्डियन तिब्बत प्रजाति के लोग भी रहते हैं ।
नगर-राज्य
- काठमांडू यहाँ का सबसे बड़ा नगर , राजधानी और हवाई अड्डा शहर है ।
- विराटनगर यहाँ का एकमात्र औद्योगिक नगर है । यहाँ भारत के सहयोग से विशेष आर्थिक क्षेत्र बनाया जा रहा है ।
- यहाँ कालीन एवं चमड़े का कारोबार बहुत है ।
- नेपाल की काठमांडू घाटी , लुम्बिनी चितवन और सागरमाथा नेशनल पार्क को यूनेस्को के विरासत सूची में शामिल किया गया है ।
भारत नेपाल सम्बन्ध
- भारत की सहायता से रक्सौल ( भारत ) और अमलेखगंज ( नेपाल ) तक पेटोलियम उत्पाद पाइप लाइन का निर्माण किया गया है . जिसकी लम्बाई 41 किमी . है ।
- भारत ने नेपाल को सचल मृदा परीक्षण प्रयोगशाला उपहार में दी है , जिससे वहाँ मिट्टी की जाँच एवं कृषि की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा ।
- आपातकाल उपचार के लिए काठमाण्ड के बीर अस्पताल में भारत द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया गया है ।
- भारत और नेपाल के मध्य मेची नदी पर एक नए पुल का निर्माण करने पर सहमति बनी है । इस पुल के निर्माण की सम्भावित लागत 158 . 65 करोड़ रुपए है ।
Related posts:-