बाघ-परियोजना | Tiger Projects in Hindi
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
ANIMAL PLANET द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार , बाघ विश्व का सबसे पसंदीदा जानवर है । 1969 ई . में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ ( International Union for Conservation of Nature ) के 10वें अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया कि बाघों को संपूर्ण सुरक्षा दी जाए । वन्य जीव संरक्षण अधिनियम , वर्ष 1972 के तहत् भारत में पहली बाघ गणना करायी गयी थी । बाघ परियोजना की शुरूआत कर बाघों को संरक्षण प्रदान किया गया ।
भारत में मध्य प्रदेश को टाइगर राज्य के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहाँ सर्वाधिक संख्या में बाघ पाए जाते थे परन्त वर्तमान में सबसे अधिक बाघ कर्नाटक ( 406 ) में पाए जाते हैं । मध्यप्रदेश के वनविहार नेशनल पार्क में सफेद बाघ का संरक्षण किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य आम लोगों में वन्य प्राणियों के लिए स्नेह और जागरूकता बढ़ाना है । इस राष्ट्रीयउद्यान में वन्य प्राणियों को गोद लेने की योजना भी है ।
वर्ष 2010 को भारत सरकार द्वारा बाघ वर्ष के रूप में मनाया गया था । वर्तमान में देश के 18 राज्यों में 50 बाघ आरक्षित क्षेत्र हैं , जो देश के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 2 . 08 % भू – भाग पर विस्तृत हैं । क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा बाघ आरक्षित क्षेत्र नल्लामल्लाई श्रेणी में स्थित नागार्जुन सागर ( श्री शैलम , आन्ध्र प्रदेश है । जबकि पेंच ( महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश ) सबसे छोटा बाघ आरक्षित क्षेत्र है ।
नायदफा ( अरूणाचल प्रदेश ) विश्व की सबसे अधिक ऊँचाई पर स्थित बाघ आरक्षित क्षेत्र है जबकि कालकड मुण्डनथुरई ( तमिलनाडु ) भारत का दक्षिणतम बाघ आरक्षित क्षेत्र है । काजीरंगा विश्व में
सर्वाधिक घनत्व वाला बाघ आरक्षित क्षेत्र है ।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण
गीय लाच संभ कि 4 सितम्बर , 2006 में गठित राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का उद्देश्य बाघ रिजर्व प्रबंधन में सामान्य मानकों को सुनिश्चित करना , विशेष बाघ संरक्षण योजना तैयार करना तथा संसद में वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट पेश करना है ।
वन्य जीवों के अवैध व्यापार को प्रभावी रूप से रोकने के लिए 6 जून , 2007 से एक बहुउद्देश्यीय बाघ एवं अन्य संकटापन्न प्रजाति अपराध नियंत्रण ब्यूरो ( वन्य जीवन अपराध नियंत्रण ब्यूरो ) का गठन किया गया है ।
STATES OF TIGERS IN INDIA – 2014
स्टेटस ऑफ टाइगर्स इन इंडिया – 2014- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ( NTCA : National Tiger Conservation Authority ) का गठन किया गया जो
Kailash Sankhla |