Prashant Mahasagar- प्रशान्त महासागर की आकृति त्रिभुजाकार है । यह अन्य सभी महासागरों से अधिक गहरा है । अधिकांश भागों की गहराई लगभग 7,300 मी . तक है । इसके चारों ओर की सीमाओं पर अनेक तटीय सागर और खाड़ियाँ हैं ।
Prashant Mahasagar In Hindi | Pacific Ocean In Hindi
प्रशान्त महासागर अमेरिका और एशिया को पृथक करता है। यह विश्व का सबसे बड़ा तथा सबसे गहरा महासागर है। प्रशान्त महासागर के नितल उच्चावच का अध्ययन बहुत ही महत्वपूर्ण हैl तुलनात्मक भौगौलिक अध्ययन से पता चलता है कि इस महासागर में जमीन का भाग कम तथा जलीय क्षेत्र अधिक है। और इसकी खोज 1519 ई. में फर्नाडो मैगलन एवं देलकानो के द्वारा की गई थी।
इस विशाल महासागर में 20,000 से भी अधिक द्वीप है , परंतु इनका क्षेत्रफल काफी कम है । ये मुख्य स्थलखंड से पृथक हुए भाग हैं । महासागरों के मध्य स्थित द्वीप प्रवाल तथा ज्वालामुखी प्रक्रियाओं से निर्मित है ।
ALSO READ : Layers Of Atmosphere | वायुमंडल की परतें
प्रशांत महासागर का उत्तरी भाग सबसे अधिक गहरा है । इस भाग में अधिक संख्या में खाइयाँ व द्वीप पायी जाती है , जिनकी उत्पति का सम्बंध प्लेट विवर्तनिकी से है ।
- अल्युशियन
- क्युराइल
- जापान
- बेनिन
- मेरियाना कुछ महत्वपूर्ण गर्त हैं जिनकी गहराई 7,000 मी . से 11,000 मी . तक है ।
अधिकांश गर्त द्वीपीय क्षेत्रों के समीप मिलते हैं । मध्य भाग में अधिक संख्या में समुद्री पर्वत , गुयॉट आदि मिलते हैं । प्रशांत के दक्षिण पश्चिम में विभिन्न प्रकार के द्वीप , तटीय सागर , महाद्वीपीय मग्नतट तथा जलमग्न गर्त हैं । दक्षिण – पूर्व प्रशांत में चौड़े जलमग्न कटक तथा पठार हैं । अटाकामा एवं टोंगा खाई भी यहीं स्थित हैं , जिसकी गहराई क्रमश : 8,000 मी . व 10,882 मी . है ।
प्रशांत महासागर से सम्बद्ध प्रमुख तथ्य | Pacific Ocean Facts In Hindi
द्वीप एवं द्वीप समूह : Islands In Prashant Mahasagar | Pacific Ocean Islands
- जापान ( होन्शू , होकैडो , क्यूशू , शिकोकू , आदि ) ,
- इण्डोनेशिया ( सुमात्रा , जावा , कालीमंतन
- ( बोर्नियो ) इरियन , सिलेबीज , मदुरा आदि
- मेलानेशिया ( सोलोमन , फिजी , न्यू – कैलिडोनिया न्यू गिनी , हैब्राइड्स आदि )
- माइक्रोनेशिया ( मार्शल , एलिस , गिल्बर्ट , कैरोलाइंस आदि )
- पोलिनेशिया ( कुक , सोसाइटी , लाइन , हवाई , ताहती , समोआ , टोंगा आदि )
- ताइवान, हैनान , मकाओ , हांगकांग , न्यूजीलैंड आदि ।
ALSO READ : Sanatan Dharm Kitna Purana Hai | सनातन धर्म क्या है?
Facts Of Pacific Ocean In Hindi
पैसिफिक महासागर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य: Prashant Mahasagar Se Jude Facts In Hindi | Hindi Tathya
- पैसिफिक महासागर, दुनिया का सबसे बड़ा महासागर है और यह पूरे पृथ्वी के 30% क्षेत्र को आवरण करता है।
- गहराई: इस महासागर की गहराई किसी अन्य महासागर से अधिक है और इसका सबसे गहरा स्थान, मारियाना गर्त कहलाता है, जिसमें मेरियाना ट्रेंच शामिल है, जो दुनिया का सबसे गहरा समुंदरी गड्ढा है।
- महासागरीय जीवन: पैसिफिक महासागर क्षेत्र में विविध जलजीवों का आवास है, जैसे कि मछलियाँ, समुंदरी कछुआ, और विभिन्न प्रकार के कोरल रीफ (coral Reaf)।
- द्वीपों की संरक्षण: कई द्वीप समुद्री जीवों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं, और कई सरकारें इनकी संरक्षण के लिए साक्षर कदम उठा रही हैं।
- समुद्री वाणिज्य: पैसिफिक महासागर क्षेत्र विश्व के सबसे बड़े समुद्री वाणिज्य क्षेत्रों में से एक है और इसके किनारे पर बड़ी मात्रा में मछली पकड़ी जाती है।
- द्वीप समृद्धि: पैसिफिक महासागर क्षेत्र में ढेर सारे छोटे-बड़े द्वीप हैं, जैसे कि हवाई द्वीप, फिजी, जापान, और इंडोनेशिया।
- जलवायु प्रभाव: पैसिफिक महासागर क्षेत्र का जलवायु विविध होता है, और यह बड़े तूफानों और भूकम्पों के लिए प्रसिद्ध है, जिन्हें इस महासागर के रिंग ऑफ फायर (Pacific Ring of Fire ) क्षेत्र के कारण अक्षम्य बना देता है।
- दुनिया के सबसे बड़े देश: पैसिफिक महासागर के किनारे पर कुछ दुनिया के सबसे बड़े देश हैं, जैसे कि चीन, रूस, और ऑस्ट्रेलिया।
- समुद्री विशेषज्ञता: इस महासागर के क्षेत्र में बहुत सी महत्वपूर्ण समुद्री अनुसंधान संगठन हैं, जो जलवायु और महासागरीय जीवन की अध्ययन करते हैं।
- समुंद्री प्रदूषण: Ocean & Sea Polution पैसिफिक महासागर के कुछ हिस्सों में समुंदरी प्रदूषण की समस्या हो रही है, और इसके प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।
prashant mahasagar hindi
prashant mahasagar in english
prashant mahasagar deep
prashant mahasagar and hind mahasagar
prashant mahasagar video
prashant mahasagar wikipedia in hindi