General Science in Hindi जैसे कि आपको पता होगा कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए general science बहुत ही महत्वपुर्ण विषय है अगर आप भी किसी सरकारी नौकरी कि तैयारी कर रहे है तो आपके मन में सामान्य विज्ञान से सम्बंधित कुछ सवाल जरुर होंगे जैसे कि what is General science? General science main kaunse subject ate hai? सामान्य विज्ञान क्या है?, सामान्य विज्ञान का महत्व क्या है किसी भी परीक्षा में Subjects & Topic are in General Science- सामान्य विज्ञान में कौन कौन से विषय होते हैं और General Science Competitive Exam के लिए तैयारी कैसे करें लिखित लेख में ऐसे सभी सवालो के जवाव और अन्य जरुरी जानकारी आपको आसान शव्दों में दी गयी है।
Note: डाउनलोड सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न pdf
What is General science? सामान्य विज्ञान क्या है
आम तौर पर जैसे कि सभी जानते है विज्ञान कि तीन शखाए होती हैं जिनमे से हम एक को रासाय विज्ञान के नाम से जानते है और दुसरे को हम भौतिक विज्ञान कहते है जबकि तीसरे को हम जीव विज्ञान कहते है और भी जितने प्रकार के शास्त्र है सभी को मिला कर जिसकी रचना होती है उसे हमें सामान्य विज्ञान कहते है.
सामान्य विज्ञान का महत्व-General Science Importance in Hindi
सामान्य विज्ञान (General Science) का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है। आज जितने भी परीक्षा हो रहे हैं चाहे वह अधिकारी के लिए हो या फिर कर्मचारी के लिए कोई भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी हो सभी कि परीक्षा में पूछे गए सामान्य ज्ञान में से 25 परसेंट तक सवाल General Science से संबंधित होते हैं।
अधिकारी वर्गो के भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा जैसे BPSC, UPPSC, UPSC, RPSC आदि में पूछेंगे कुल सामान्य ज्ञान में से 25% से ज्यादा प्रश्न समान्य विज्ञान से संबंधित होते हैं।
कुछ परीक्षा के सिलेबस में तो परीक्षा होने से पहले ही यह घोषित कर दिया गया है कि General Science के इतने प्रश्न पूछे जाएंगे। जैसे रेलवे ग्रुप डी में कर दिया गया है कि General Science से प्रश्न पूछे जाते हैं।
अब तो आप समझ गए होंगे कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में General Science का इतना महत्व क्यों है।
Subjects & Topic are in General Science- सामान्य विज्ञान में कौन कौन से विषय होते हैं
किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा कि तैयारी करने के लिए सामान्य विज्ञान विषय का ज्ञान होना आवश्यक है क्युकि ज्यादातर हर प्रतियोगिता परीक्षाओ में 25% प्रश्न सामन्य विज्ञानं से ही आते है अब सवाल यह रहता है कि सामन्य विज्ञान में Important subjects क्या हैं या कौन कौन से विषय आते है. कई बार यह भी सवाल रहता है कि सामन्य विज्ञान में कौन कौन से महत्वपूर्ण टॉपिक्स है तो आज के इस लेख में आपको यह सभी जानकारी मिलेगी निम्नलिखित लिस्ट में साफ साफ शव्दों में बतया गया है
General science for All Competitive Exams in Hindi
हम General Science को चार भागों में बांटते हैं। उसके बाद प्रत्येक विषय के प्रत्येक चैप्टर के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
1. भौतिक विज्ञान (Physics)
2. रसायन विज्ञान (Chemistry)
3. जीव विज्ञान (Biology)
4. कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
General Science में पूछे गए प्रश्न इसी चारों विषय से संबंधित होते हैं। अब हम चारों विषय का अलग-अलग चेप्टर के बारे में बताते हैं।
1. भौतिक विज्ञान (Physics)-General Science in Hindi
उपरोक्त चारों विज्ञान के विषय से यह विषय सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें गणित और विज्ञान दोनों का मिश्रण होते हैं। यदि आपने निम्नलिखित चैप्टर पर ध्यान दिया और ठीक से आपनी तैयारी कि तो आप इस विषय पर अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं। भौतिक विज्ञान के सिलेबस निम्नलिखित है-
- यांत्रिकी
- ध्वनि
- उष्मा
- आधुनिक भौतिकी
- चुंबकत्व
- विद्युत
- प्रकाश
2. रसायन विज्ञान (Chemistry)-Chemistry syllabus of General Science in Hindi
रसायन विज्ञान एक महत्वपूर्ण विषय है। इसका सिलेबस निम्नलिखित है-
- पदार्थों की प्रकृति एवं संघटन
- रासायनिक बंधन
- ऑक्सीकरण एवं उपकरण
- अम्ल, भस्म एवं लवण
- संयोजकता और परमाणु भार
- गैसों के सामान्य गुण
- विलयन
- विद्युत रसायन
- उष्मा रसायन
- संरचना
- रेडियोसक्रियता
- समस्थानिक समभारिक परमाणु समन्यूट्रॉनिक
- रासायनिक गतिकी
- उत्प्रेरण
- इंधन
- तत्वों की आवर्त वर्गीकरण
- तत्वों के लैटिन नाम एवं रासायनिक संकेत
- धातुकर्मीय उपचार
- धातुओं और उनके योगिक
- अधातुएं एवं उनके योगिक
- कार्बनिक रसायन
- विभिन्न जैसे मिश्र धातु, उर्वरक, सीमेंट आदि
3. जीव विज्ञान (Biology)- Syllabus of General Science in Hindi
भौतिक और रसायन विज्ञान के बाद जीव विज्ञान का स्थान आता है। इसमें से भी काफी प्रश्न पूछे जाते हैं।
- जीव विज्ञान का सिलेबस जो सभी परीक्षा में लगभग एक समान है निम्न प्रकार है-
- वनस्पति विज्ञान
- पादप जगत
- प्रदूषण
- स्वास्थ्य एवं पोषण
- मानव शरीर क्रिया विज्ञान
- जंतु जगत का वर्गीकरण
- पादप रोग
- पादप अनुवांशिकी
- कोशिका विज्ञान पादप उत्तक
- परिस्थितिकी
- जंतु विज्ञान की शाखा
- प्रमुख जीव वैज्ञानिक
4. कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)-General Science in Hindi
पिछले कुछ सालों से सभी प्रतियोगिता परीक्षा में 5 से 10 प्रश्न कंप्यूटर विज्ञान से पूछें जा रहे हैं। क्योंकि आज सभी सरकारी कार्यालय में कंप्यूटर का उपयोग जोरो से किया जा रहा है।
इसी और बढती हुई टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतियोगिता परीक्षा में कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। आप कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न तैयार कर लें।
उपरोक्त चारों भाग यदि आप तैयार कर लेते हैं तो किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में General Science संबंधित प्रश्न को हल करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
General Science Competitive Exam के लिए तैयारी कैसे करें
- जनरल नॉलेज से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं. general knowledge की तैयारी करने के लिए आप सबसे पहले किसी अच्छी Book का सहारा ले सकते हैं अपनी जानकारी को अपडेट रखने के लिए साथ में आपको रोज news paper पढ़ना शुरू करना होगा.
- क्योंकि हर प्रतियोगिता परीक्षाओ में यह विषय आवश्यक है आप इससे और अच्छे से पड़ने के लिए इन्टरनेट का उपयोग कर सकते हैं आप टीवी पर हर दिन news देखिए और internet पर current affairs और general Science (G.) से related article को पढ़िए.
- आप quiz solve कर सकते है जिससे आप अपनी सामान्य विज्ञान कि प्रैक्टिस कर सकते है.
- जनरल साइंस से related question को solve करने के लिए सबसे best तरीका है कि आप रोज न्यूज़ पेपर पढ़े, टीवी पर न्यूज़ चैनल देखें और internet पर current affairs से रिलेटेड article को पढ़िए और किसी अच्छी बुक से आप पढ़ाई करें.
General Science Questions In Hindi
500 Science General Knowledge Question Answer In Hindi, Answers- सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न -उत्तर
1. अफ्रीका की किस झील से होकर विषुवत रेखा गुजरती है?
(A) डल
(B) सेंटोस
(C) विक्टोरिया
(D) नाइजर
उत्तर : C
2. 1857 ई. के विद्रोह को ‘प्रथम स्वतंत्रता संग्राम’ की संज्ञा किसने दी थी?
(A) डिजरायली
(B) वी.डी. सावरकर
(C) टी. आर. होम्स
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर : B
3. गंडीकोटा घाटी, जिसे भारत की बृहत घाटी (ग्रैंड कैनियन ऑफ इंडिया) भी कहा जाता है, किस राज्य में स्थित है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) प० बंगाल
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर : D
4. भारत की सबसे बड़ी तटीय झील कहां स्थित है?
(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) प० बंगाल
उत्तर : C (चिल्का झील)
5. उपराज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर : A
6. पहले दो विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने वाली टीम कौन सी थी?
(A) इंग्लैंड
(B) भारत
(C) वेस्टइंडीज
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर : C
7. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?
(A) दुधवा
(B) दाचीगम
(C) हेमिस
(D) वन विहार
उत्तर : A
8. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) शिमला
(C) हैदराबाद
(D) नागपुर
उत्तर : B
9. भारत की प्रथम महिला नोबेल पुरस्कार विजेता कौन हैं?
(A) मदर टेरेसा
(B) रीता फारिया
(C) किरण बेदी
(D) एनी बेसेंट
उत्तर : A
10. ‘अष्टध्यायी’ के लेखक कौन हैं?
(A) पतंजलि
(B) पाणिनि
(C) विज्ञानेश्वर
(D) कालिदास
उत्तर : B
11. निम्नलिखित में दिल्ली की प्रथम व अंतिम मुस्लिम महिला शासिका कौन थी?
(A) रजिया सुल्तान
(B) लक्ष्मीबाई
(C) एम रहिमतुल्ला सयानी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : A
12. मांडू के हिंडोला महल का निर्माण किस शासक ने कराया था?
(A) इब्राहिम शाह
(B) बलबन
(C) हुशंग शाह
(D) अकबर
उत्तर : C
13. भारत में ‘होमरूल लीग’ की स्थापना किसने की?
(A) महात्मा गांधी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) ए. ओ. ह्यूम
(D) एनी बेसेंट
उत्तर : D
14. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) पटियाला
(B) कटक
(C) अगरतला
(D) करनाल
उत्तर : A
15. मौर्य शासन में सिक्के डालने का कार्य किसका था?
(A) लोहाध्यक्ष
(B) लक्षणाध्यक्ष
(C) सुवर्णाध्यक्ष
(D) रूपदर्शक
उत्तर : B
16. पके केले में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) फार्मिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) मैलिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर : C
17. ‘रोल्ड गोल्ड’ (Rolled Gold) एक मिश्रधातु है?
(A) तांबा व सोना का
(B) तांबा व एल्युमिनियम का
(C) तांबा व चांदी का
(D) एल्युमिनियम व जस्ता का
उत्तर : B
18. निम्न में से कौन कृष्णा की सहायक नदी है?
(A) कोयना
(B) भीमा
(C) तुंगभद्रा
(D) ये सभी
उत्तर : D
19. किस प्रकार के वन मुख्यतः शैवालों तथा काई से बने होते हैं?
(A) टैगा वन
(B) टुण्ड्रा वन
(C) समशीतोष्ण वन
(D) उष्णकटिबंधीय वन
उत्तर : B
20. ‘ग्रैमी पुरस्कार’ किस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु दिया जाता है?
(A) संगीत
(B) साहित्य
(C) पत्रकारिता
(D) खेल
उत्तर : A
21. जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं?
(A) चालक
(B) प्रतिरोध
(C) विद्युतरोधी
(D) द्रवणित
उत्तर : C
22. हृदय के लिए सबसे अधिक लाभदायक खाद्य-तेल कौन-सा है?
(A) बटर ऑयल (तेल)
(B) ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)
(C) रेप-सीड ऑयल (तौरिया तेल)
(D) मस्टर्ड ऑयल (सरसो का तेल)
उत्तर : B
23. मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित भागों में से कौन-सा उल्टी का नियमन केंद्र है?
(A) अनुमस्तिष्क
(B) प्रमस्तिष्क
(C) मेडुला ऑब्लांगेटा
(D) पोन्स
उत्तर : C
24. प्रकाशिक यंत्र बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस प्रकार का कांच प्रयुक्त होता है?
(A) पाइरेक्स कांच
(B) मृदु कांच
(C) दुर्गलनीय कांच
(D) फ्लिंट कांच
उत्तर : D
25. ‘लॉयन फिश’ किसे कहा जाता है?
(A) स्टिंग रे
(B) टेरोइस वोलियंस
(C) कोलोफाइराइन जॉर्डन
(D) लोबियो रोहिता
उत्तर : B
26. भारतीय संसद के कितने अंग हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
उत्तर : B
27. भूटान का राष्ट्रीय खेल कौन-सा है?
(A) बैडमिंटन
(B) तीरंदाजी
(C) बास्केटबॉल
(D) फुटबॉल
उत्तर : B
28. रेशम का उत्पादन किससे होता है?
(A) रेशम कीट के अंडे से
(B) रेशम कीट के प्यूपा से
(C) रेशम कीट के लार्वा से
(D) स्वयं कीट से
उत्तर : B
29. जैव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया?
(A) न्यूटन
(B) डार्विन
(C) लैमार्क
(D) आइंस्टाइन
उत्तर : C
30. भूदान आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया थ?
(A) महात्मा गांधी
(B) विनोबा भावे
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) स्वामी विवेकानंद
उत्तर : B
Conclusion: दोस्तों आशा है General Science in Hindi के आपके सभी प्रश्नों के उत्तर हम प्रस्तुत आर्टिकल में ठीक से व् सरल भाषा में आपको दे पाए अगत इस आर्टिकल से आपको मदद हुई है तो कमेंट में जरुर बतिय और अगत किसी भी प्रकार कि कोई और जानकारी General Science in Hindi से सम्बंधित चाहिए तो भी आप कमेंट में पूंछ सकते है.
Download free General Science Notes PDF
यह भी देखें|