Skip to content

Amazon Forest Worlds Lungs In Hindi(विश्व के फेंपड़े)

Amazon Forest Fire | Amazon Ki Aag

पिछले तीन हफ्तों से जल रहे विश्व के फेंफड़े- पूरी दुनिया की 20 फीसदी ऑक्सीजन देने वाला अमेजन जंगल करीब 2 हफ्ते से जल रहा है।
दक्षिण अमेरिका के ब्राजील में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन और दुनिया के फेफड़े के नाम से प्रसिद्ध इस जंगल में आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। इस साल यहां पर आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं। लेकिन, अभी जो आग लगी है उससे तबाही का मंजर और भयावह होता जा रहा है।

इस आग की वजह से अमेजन, रोडांनिया और साओ पाओलो में अंधेरा छा गया. इन जगहों पर लगी आग से ब्राजील का 2700 किमी क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

आग की घटनाओं में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है-

वहीं, अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से मिली तस्वीरों के मुताबिक पिछले साल ही अमेजन के जंगलों में आग लगने की घटनाओं में 83 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इससे यहां पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजन के जंगलों में 73 से ज्यादा बार आग लगी है।

लोग ब्राजील के राष्ट्रपति को ठहरा रहे हैं जिम्मेदार

ब्राजील के राष्ट्रपति जाएर बोल्सोनारो ने अमेजन के जंगलों की कटाई के आंकड़ों के बीच इससे जुड़ी एजेंसी के प्रमुख को निकाल दिया है. वहीं, संरक्षणवादियों ने बोल्सोनारो को ही इस घटना के लिए दोषी ठहराया है. उनका कहना है कि बोल्सोनारो लोगों और किसानों को भूमि खाली करने के लिए उकसा रहे हैं।

क्यों खास हैं अमेजन के जंगल | Why Amazon Forests Are Important

अमेजन के जंगल 55 लाख वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला है. यह यूरोपीय संघ के देशों से क्षेत्रफल में करीब डेढ़ गुना बड़ा है।
अमेजन के जंगलों को दुनिया का फेफड़ा भी कहते हैं, क्योंकि यह पूरी दुनिया में मौजूद ऑक्सीजन का 20 फीसदी हिस्सा उत्सर्जित करता है.
अमेजन के जंगलों में 16 हजार से ज्यादा पेड़-पौधों की प्रजातियां हैं. करीब 39 हजार करोड़ पेड़ मौजूद हैं अमेजन के जंगलों में.
यहां 25 लाख से ज्यादा कीड़ों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं।
अमेजन के जंगलों में 400 से 500 से ज्यादा स्वदेशी आदिवासी जातियां रहती हैं, इनमें से करीब 50 फीसदी आदिवासी प्रजातियों ने तो कभी बाहर की दुनिया से कोई संपर्क तक नहीं किया।
गलती चाहे किसी कि भी हो पर सच तो यह है कि अमेजन मैं आग लगने से पर्यावरण पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा, और हमें जल्द ही पर्यावरण को बचाने का रास्ता ढूँड़ना होगा।

ब्राजील कि खास बातें-| Important Note of Brazil

दक्षिण अमेरिका के उत्तर – पूर्वी भाग में स्थित यह देश विश्व का पाँचवा सबसे बड़ा देश है ।

  • चिली और इक्वाडोर को छोड़कर शेष सभी दक्षिणी अमेरिकी देशों की सीमा इससे स्पर्श करती है।
  •  देश का अधिकतर भाग विषुवत वृत्त के दक्षिण में आता है । यहाँ के बासिल ( रेडवुड ) वृक्ष के नाम पर इस देश का नाम ब्राजील रखा गया है । 
  • इसके उत्तर और पूरब में अटलांटिक महासागर है । ब्राजील का अधिकतर भाग उच्चभूमि या पठार है । पूर्वी भाग सबसे ऊँचा है तथा तट की ओर खड़ी ढाल बनाता है । यहाँ लावा के जमाव से के कारण मिट्टी उपजाऊ है . जिसमें कहवे की अच्छी खेती होती है । देश का उत्तर – पश्चिम भाग समतल मैदान है।
  •  जिसका निर्माण अमेजन और उसकी सहायक नदियों के द्वारा हआ है । इसमें जलोढ़ मिट्टी मिलती है ।  केवल दक्षिणी भागा में गर्मी कछ कम पड़ती है ।
  • वर्षा केवल गर्मियों में होती है । कैम्पोस क्षेत्र में सवाना जलवाय मिलती है
  •  वाल्सा नामक विश्व की सबसे हल्की लकडी विषवतीय प्रदेशों में होती है जिससे कॉर्क बनता है।
  • विश्व का कहवा-पात्र कहा जाने वाला ब्राजील विश्व मैं सबसे अधिक कहवा का उत्पादन करता है।
  • कार्नोबा नामक व्रक्ष से मोम(wax) निकाला जाता है।

1 thought on “Amazon Forest Worlds Lungs In Hindi(विश्व के फेंपड़े)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 Surprising Facts About Elon Musk in Hindi 7 Interesting Facts About Ratan Tata In Hindi NDA Salary In Hindi भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध UPSC Mains ke liye jaroor padhe