AGRA METRO ROUTES AND STATION

Agra Metro Routes आगरा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले में metro का वर्चुअल अनावरण किया । यहां पहले कॉरिडोर पर यलो लाइन मेट्रो चलेगी । गुजरात में ट्रेन का निर्माण हो रहा है । फरवरी में ट्रेन की पहली डिलीवरी होगी । इसके लिए डिपो में टेस्ट ट्रैक बन रहा है , जहां ट्रेन का ट्रायल होगा ।

AGRA METRO ROUTES AND STATION

जनता के लिए मार्च 2024 तक metro train 6 स्टेशन के बीच दौड़ने लगेगी । मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे पीएसी मैदान में निर्माणाधीन डिपो में पहुंचे । प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया । उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ( UPMRC) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने उन्हें मानचित्र के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति बताई ।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्टेबलिंग यार्ड में स्क्रीन पर रिमोट बटन दबाकर मेट्रो का वर्चुअल अनावरण किया । उन्होंने डिपो परिसर में पीपल का पौधा भी रोपा । सुशील कुमार ने बताया कि गुजरात के सालवी प्लांट में ALSTOM INDIA COMPANY( MAKE IN INDIA के तहत ) आगरा के लिए 28 ट्रेन बना रही है । प्रत्येक ट्रेन में तीन कोच होंगे । पूरी ट्रेन री – जेनरेटिव प्रणाली से लैस होगी ।

कार्बन बढ़ने पर एसी देगा साफ हवा AIR PURIFIRE IN AGRA METRO

METRO TRAIN में एयर कंडीशनिंग ( एसी ) CO2 carbon oxide सेंसर पर काम करेगा । तापमान बढ़ते ही एसी खुद एडजस्ट हो जाएगा । यात्रियों के उत्सर्जित कार्बनडाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ने पर एसी खुद आकलन कर लेगा और ऑक्सीजन युक्त साफ हवा ट्रेन में देगा । इससे यात्रियों को भीड़ में भी गर्मी , घबराहट या बेचैनी नहीं होगी ।
वायु प्रदूषण कम करने के लिए ट्रेन में अत्याधुनिक ‘ प्रॉपल्सन सिस्टम ‘ लगा होगा ।

LATEST UPDATES OF AGRA METRO VIDEO IN HINDI

https://www.youtube.com/watch?v=j-sTAs9Jsq8
AGRA METRO LATEST UPDATE

SPECIALITY AND MAIN FEATURE OF AGRA METRO | latest update

  • ट्रेन ‘ री- जेनरेटिव ब्रेकिंग ‘ सिस्टम पर आधारित होगी । ब्रेक लगाने पर 45 % बिजली री – जेनरेट होगी ।
  • पूरी ट्रेन स्वचालित होगी , जिन्हें सिग्नल कंट्रोल सिस्टम से चलाया जाएगा ।
  • हर ट्रेन में 56 यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट होंगे व 36 एलसीडी पैनल्स होंगे ।
  • एक ट्रेन में तीन कोच होंगे । जिनमें एक बार में 974 यात्रियों की क्षमता होगी
  • ट्रेन की डिजाइन स्पीड 90 किमी . / घंटा व ऑपरेशन स्पीड 80 किमी . / घंटा होगी ।
  • पहला और आखिरी कोच दिव्यांगों के लिए होगा
  • व्हीलचेयर सीट होगी । व्हीलचेयर सीट के पास ‘ लॉन्ग स्टॉप रिक्वेस्ट बटन ‘ होगा , जिसे दबाकर दरवाजों को अधिक देर तक खुला रखा जा सकेगा ।
  • कोच में फायर एस्टिंग्यूशर, स्मोक डिटेक्टर्स और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे ।
  • हर ट्रेन में 24 सीसीटीवी कैमरे, वीडियो फीड सीधे ट्रेन ऑपरेटर और डिपो सिक्योरिटी रूम तक होगी ।

RELATES POSTS:-

DEEPAK CHOPRA FOUNDER OF FEA

FEA COMPLETE KNOWLEDGE IN HINDI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *