अफगानिस्तान ( Afganistan ) | India’s Neighbour Country
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
प्राचीन काल में इसे एरियाना एवं मध्यकाल में खुरासान नाम से जाना जाता था ।
यह रूस व ब्रिटिश भारत के बीच अंतस्थ राज्य ( Buffer State ) था ।
दक्षिण एशिया में शामिल यह नवीनतम राष्ट्र है ।
अफगानिस्तान के मुख्य पर्वतीय क्षेत्र
- हिन्दुकुश
- कोहबाबा व
- चगाई पहाड़ियाँ यहाँ के मुख्य पर्वतीय क्षेत्र हैं ।
अफगानिस्तान की प्रमुख नदियाँ
- काबुल
- कुर्रम
- हेल्मंद
- मोरघाव
- खश आदि यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं ।
यहाँ इस्लाम धर्म के सुन्नी सम्प्रदाय की बहुलता है । अफगानिस्तान की सरकारी भाषा पश्तो है । यहाँ की प्रमुख जनजातियाँ पख्तून , ताजिक व हजारा हैं ।
यहाँ कृषि योग्य भूमि बहुत कम है ।
अफगानिस्तान के कृषि उत्पाद
- अफीम
- फल
- सूखा मेवा
- मूंगफली
- ऊन यहाँ के कृषि उत्पाद हैं ।
विश्व का 92 % अफीम का उत्पादन यहीं होता है । अफीम यहाँ की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है ।
पिछले दो दशकों से राजनीतिक दृष्टि से यह अत्यंत अशांत प्रदेश रहा है ।
अमेरिकी हमले व तालिबान के सफाए के बाद यहाँ लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापित की गई है ।
अफगानिस्तान की सर्वोच्च सभा को लोया जिरगा ( Loya Jirga ) के नाम से जाना जाता है ।
भारत ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
दक्षिण – पश्चिम अफगानिस्तान में जरांज – डेलाराम सड़क मार्ग पूर्ण होने के बाद उत्तरी अफगानिस्तान में पुल – ए – खुमरी से काबुल तक प्रेषण लाइन के निर्माण का कार्य भारत की मदद से पूरा किया गया है ।
भारत अफगानिस्तान में खाद्य सुरक्षा हेतु भी सहायता प्रदान कर रहा है ।
अफगानिस्तान का बामियान प्रदेश बुद्ध की विशाल मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध रहा है ।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल ( Kabul ) है ।
अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण नगर
- कंधार
- बामियान
- गजनी
- हेरात
- मजार – ए – शरीफ यहाँ के अन्य महत्वपूर्ण नगर हैं ।
मानव विकास सूचकांक में अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर है ।
अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था ड्रग्स पर आधारित है ।
यहाँ के
- जाम की मीनार और
- बामियान घाटी को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है ।
ईरान के चाबहार में भारत की सहायता से चाबहार बंदरगाह का निर्माण किया जा रहा है , जो जारांज से डेलाराम के बीच सड़क मार्ग से अफगानिस्तान को जोड़ेगा ।
भारत और अफगानिस्तान के मध्य व्यापारिक रिश्तों को मजबूत बनाने हेतु दूसरा हवाई आर्थिक गलियारा आरंभ किया गया है ।
यह हवाई आर्थिक गलियारा काबुल मुम्बई के मध्य आरंभ किया गया है ।
29 अगस्त , 2017 को अतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ( IAEA ) द्वारा कजाखस्तान के ओस्केमन शहर में विश्व का पहला एनरिच्ड यूरेनियम बैंक ( World’s First | Low Enriched Uranium Bank ) स्थापित किया गया है ।
इससे नए देशों के द्वारा परमाणु ईंधन के प्रयासों को हतोत्साहित किया जा सकेगा ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
Related Posts: