NEET SYLLABUSS IN HINDI – नीट सिलेबस इन हिंदी
NEET Ka Full Form In Hindi नीट सिलेबस इन हिंदी – इस लेख के अंतर्गत आप नीट सिलेबस इन हिंदी के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे, NEET National level पर होने बाली चित्सिक विशाल परीक्षा है जिसकी तयारी पुरे भारत से उमीदवार करते हैं जो मडिकल लाइन में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं हर अभियार्थी के लिए मेडिकल लाइन मे अपना स्वर्ण भविष्य बनाने के लिए यह अति उत्तम द्वार है.
NEET ( नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट ) के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए पाठ्यक्रम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है । NEET के पाठ्यक्रम के अंतर्गत भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान इसके आलावा कक्षा 11 और 12 पाठ्यक्रम के टॉपिक्स शामिल हैं। नीचे दिए गए लेख से अभ्यर्थी नीट सिलेबस इन हिंदी की पीडीऍफ़ (NEET Syllabus in Hindi PDF) डाउनलोड कर सकते है
NEET Ka Full Form In Hindi जैसे की बताया गया है NEET सिलेबस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तथा कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम के टॉपिक शामिल किया जाता है नीट परीक्षा का सिलेबस राज्य बोर्ड, के आलावा सीबीएसई, आईसीएसई, तथा एनआईओएस, सीओबीएसई 11वीं और 12वीं कक्षाओ के सिलेबस पर अच्छे से सोच – विचार करने के बाद ही तैयार किया जाता है। नीट सलेबस इन हिन्दी सलेबस को जानने के बाद छात्रों को प्रत्येक टॉपिक की तैयारी में मदद मिलेगी। उम्मीदवारों को एक उत्तम मार्ग देने के करने के लिए,
NEET परीक्षा पैटर्न | नीट सलेबस हिंदी
NEET Ka Full Form In Hindi परीक्षा पैटर्न प्रश्नों की संख्या, सेगमेंट की संख्या, व प्रत्येक सेगमेंट का वेटेज, परीक्षा की कुल अवधि, और नेगेटिव मार्किंग के बारे में आदि जानकारी देता है । पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण व श्रेष्ठ रूप से जानना उम्मीदवारों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह जानकारी उन्हे अपनी तैयारी करने में मदद करता है। NEET Syllabus In Hindi का पूरा पेपर पैटर्न नीचे दिया गया है:
NEET में प्रश्नों की कुल संख्या 180 प्रश्न
कुल अंक 720 होती है
प्रत्येक विषय में प्रश्नों की संख्या – भौतिकी- 45 होती है , रसायन विज्ञान- 45 होती है, तथा जीव विज्ञान- 90 होती है (वनस्पति विज्ञान- 45, व प्राणीशास्त्र- 45) सही उत्तर के लिए + 4 नम्बर दिए जायेंगे और गलत उत्तर के लिए -1. प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) परीक्षा मोड होगा – ऑफलाइन के माध्यम से परीक्षा आयोजन की जाएँगी (पेन और पेपर टेस्ट) समय – 3 घंटे का रहेगा. NEET में भाषा विकल्प 11 होतीं हैं भाषाएँ: अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, गुजराती और असमिया, उर्दू, बंगाली, उड़िया, तमिल
● परीक्षा ऑफ़लाइन मोड के अंतर्गत ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी।
● परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी।
● प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
● प्रत्येक सही उत्तर को चार अंक दिए जाएंगे
● हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा
● जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं आए हैं, उनके लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा
● जिन प्रश्नों पर ओएमआर शीट पर दो या दो से अधिक प्रतिक्रियाएँ अंकित है, उन्हे गलत मन जाएगा
किसी सेक्शन को हल करने की कोई भी समय सीमा नह होती है
यह भी पढ़ें: डी फार्मा क्या होता है
NEET सिलेबस इन हिंदी
NEET एक विशाल पाठ्यक्रम है और छात्रों को इसे पूरा करने में कई बार कठिन समय हो सकता है; इसलिए, कई छात्र अपने घर के आराम से अपने पाठ्यक्रम को कबर करने के इच्छुक होते है व NEET ऑनलाइन कोचिंग का विकल्प चुनते हैं। पूरा विषय के अनुसार NEET सिलेबस नीचे दिया गया है:
विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक
भौतिक विज्ञान 45 180
रसायन विज्ञान 45 180
जीव विज्ञान – वनस्पति विज्ञान 45 180
प्राणि विज्ञान – 45 180
संपूर्ण – 180 720
NEET physics syllabus – फिजिक्स का सिलेबस
कक्षा 11 वीं का सिलेबस एवं कक्षा 12 वीं का सिलेबस आवश्यक है NEET Ka Full Form In Hindi
भौतिक दुनिया और माप 2% इलेक्ट्रो आँकड़े 9
गतिकी 3% चालू बिजली 8%
गति के नियम 3% वर्तमान और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रभाव 5%
काम, ऊर्जा और शक्ति 4% विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धाराएं 8%
कणों और कठोर शरीर की प्रणालियों का मोशन 5% विद्युतचुम्बकीय तरंगें 5%
आकर्षण-शक्ति 2% प्रकाशिकी 10%
थोक पदार्थ के गुण 3% पदार्थ और विकिरण की दोहरी प्रकृति 6%
ऊष्मप्रवैगिकी 9% परमाणु और नाभिक 3%
परफेक्ट गैस और काइनेटिक सिद्धांत का व्यवहार 3% इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों 9%
दोलन और तरंग 3% – –
नोट ; फिजिक्स पाठ्यक्रम की पुस्तक आप यहा से डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढ़ें: BSc नर्सिंग क्या है?
NEET chemistry syllabus – केमिस्ट्री सिलेबस
कक्षा 11 वीं का सिलेबस एवं कक्षा 12 वीं का सिलेबस आवश्यक है
रसायन विज्ञान की बुनियादी अवधारणाएँ 1% ठोस अवस्था 2%
परमाणु की संरचना 2% समाधान 5%
गुणों में तत्वों और आवधिकता का वर्गीकरण 2% इलेक्ट्रो केमिस्ट्री 2%
रासायनिक संबंध और आणविक संरचना 5% रासायनिक गतिकी 3%
पदार्थ के राज्य: गैसों और तरल पदार्थ 2% भूतल रसायन 2%
ऊष्मप्रवैगिकी 8% तत्वों का अलगाव 2%
संतुलन 6% पी-ब्लॉक तत्व 5%
रिडॉक्स रिएक्शन 3% d- और f- ब्लॉक एलिमेंट्स 4%
हाइड्रोजन 3% समन्वय यौगिक 9%
s- ब्लॉक तत्व 2% हेलोकेलेन और हेलोएरेनेस 3%
कुछ पी-ब्लॉक तत्व 2% एल्कोहल, फेनोल्स और इथर 4%
कार्बनिक रसायन विज्ञान: मूल सिद्धांत और तकनीक 4% एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्जिलिक एसिड 4%
हाइड्रोकार्बन 3% नाइट्रोजन युक्त कार्बनिक यौगिक 2%
पर्यावरण रसायन विज्ञान 2% जैविक अणुओं 3%
पॉलिमर 3% – –
केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ 2% – –
नोट; केमिस्ट्री पाठ्यक्रम की उत्तम पुस्तक यहा से डाउनलोड कर सकते है.
NEET biology syllabus – साथ बायोलॉजी सिलेबस
कक्षा 11 वीं का सिलेबस एवं कक्षा 12 वीं का सिलेबस आवश्यक है
मानव मनोविज्ञान 12.0%
जैविक अणुओं 10.0%
जैविक वर्गीकरण 9.0%
विरासत का आणविक आधार 8.2%
जानवरों का साम्राज्य 7.0%
प्रजनन 6.6%
पारिस्थितिकी प्रणालियों 5.1%
मानव स्वास्थ्य और रोग 4.3%
जैव प्रौद्योगिकी: सिद्धांत और प्रक्रियाएं 3.1%
मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव 2.7%
आनुवंशिकी 2.1%
प्लांट किंगडम 1.8%
खाद्य उत्पादन में वृद्धि के लिए रणनीतियाँ 1.4%
कोशिका विज्ञान 1%
नोट; जिव – विज्ञान के सभी टॉपिक्स की सर्वश्रेठ पुस्तक आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.
(नीट एग्जाम सिलेबस इन हिंदी) Neet prepration Startegies And Tips
सभी उम्मीदवारों को समय पर पुरे पाठ्यक्रम को पूरा करने व ठीक ढंग से समझने के लिए दियिगये सुझाव को समझना चाहिए. इससे, उन उम्मीदवारों के पास पूरे नीट एग्जाम सिलेबस इन हिंदी को नीट परीक्षा को डेट के अनुसार वक्त पर पूरा करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और रिवीजन के लिए अलग से टाइम निकल पाएंगे| उमीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी को बेतर तरीके से करने के लिए और अपने कक्षा 11 और 12 के पाठ्यक्रम का रिविसन कर सकते हैं। अधिकांश टॉपर्स और विशेषज्ञ यह सलाह देते हैं कि छात् पाठ्यक्रम को ठीक से समझें और अपनी तैयारी की शुरुआत आत्मविश्वास के साथ करें। उम्मीदवारों नीचे दिये गए NEET Examination तैयारी टिप्स चेक कर लेने चाहिए।
यह भी पढ़ें: UPPCS Syllabus In Hindi Pdf
6 महीने में NEET की तैयारी कैसे करें?
NEET एग्जाम डेट को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम को 6 महीने में पूरा करना और इसे रिवाइज कर लेना, निश्चित रूप से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी को मददगार साबित होगा। सिलेबस को पूरा करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए तैयारी के टिप्स देख सकते हैं.
- नीट सिलेबस के टॉपिक्स को आसान, कठिन और पढ़ने के लिए बाकी खंडों में अलग- अलग विभाजित कर सकते है इससे पड़ने और समझने में आसानी होगी।
- एक कठिन टॉपिक के साथ आसान सीखें व जितना हो सकते अभ्यास करें और नए टॉपिक्स सीखने के लिए समय अलग से रखें।
- टॉपिक अच्छे से तैयार करने के बाद अंत में दिए गए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों से इस टॉपिक के प्रश्नों को हल कर के स्वयं को परखें व वार वार अभियास करें।
- अगर आपसे कुछ छूट गया है अथवा आपने अच्छी तरह से उत्तर नहीं दिया है, तो उसका दोबारा से और ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
- नीट एग्जाम डेट के अनुसार अपना टाइम टेबल बनाये पहले पढ़े गए टॉपिक्स का रिविसन करें
- आत्मविश्वास आपके अन्दर भरपूर होना चाहिए.