ब्रह्माण्ड | Brahmand In Hindi
Big Bang Theory In Hindi तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं हम ब्रह्माण्ड के बारे मैं पढ़ेंगे Brahmand in hindi
Universe meaning in hindi मानव मस्तिष्क में जब सम्पूर्ण विश्व का चित्र उभरा तो उसने उसे (COSMOS ) की संज्ञा दी ।
Big Bang Theory Meaning In Hindi मिस्र – यूनानी परम्परा के खगोलशास्त्री क्लाडियस टॉलमी ( 140 ई. ) ने सर्वप्रथम इसका नियमित अध्ययन कर जियोसेन्टिक अवधारणा का प्रतिपादन किया । इस अवधारणा के अनुसार , पृथ्वी ब्रह्मांड के केन्द्र में है तथा सूर्य व अन्य ग्रह इसकी परिक्रमा करते है । ब्रह्मांड के संदर्भ में यह अवधारणा लम्बे समय तक बनी रही ।
Universe in hindi परन्तु 1543 ई . में पोलैंड के निकोलस कॉपरनिकस ( आधुनिक खगोलशास्त्र के जनक ) ने जब हेलियोसेन्टिक अवधारणा का प्रतिपादन किया तो उसके पश्चात् ब्रह्मांड के संदर्भ में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आया । इस अवधारणा के तहत कॉपरनिकस में यह बताया कि ब्रह्माण्ड के केन्द्र में पृथ्वी नहीं , अपित सूर्य है । यद्यपि ब्रह्मांड सम्बंधी उनकी अवधारणा सौर परिवार तक सीमित थी , तथापि इस अवधारणा ने ब्रह्मांड के अध्ययन की दिशा ही बदल दी ।
ब्रह्माण्ड का निर्माण | Brahmand Kya Hai
Brahmand kise kahate hain 1805 ई . में ब्रिटेन के खगोलशास्त्री विलियम हरशेल ने दूरबीन की सहायता से अंतरिक्ष का अध्ययन कर बताया । कि सौरमंडल आकाशगंगा का एक अंश मात्र है ।
अमेरिका के खगोलशास्त्री एडविन पी . हब्बल ने 1925 ई . में यह स्पष्ट किया कि दृश्यपथ में आने वाले ब्रह्मांड का व्यास 250 करोड़ प्रकाश वर्ष है तथा इसके अंदर हमारी आकाशगंगा की भाँति लाखों आकाशगंगाएँ स्थित हैं ।
वस्तुत : ब्रह्मांड की अवधारणा में क्रमिक परिवर्तन हुए एवं इसकी उत्पत्ति की व्याख्या के संदर्भ में कई सिद्धांत भी दिए गए हैं , जिनमें निम्न प्रमुख है-
ब्रह्मांड की उत्पत्ति से सम्बंधित सिद्धांत
- 1 बिग बैंग (big bang theory) : सिद्धांत जार्ज लेमैतेयर।
- 2 . साम्यावस्था सिद्धांत ( steady State Thoery) : थॉमस गोल्ड एवं हर्मन बाडी।
- 3 . दोलन सिद्धांत { Pulsating universe Theory : डा . एलन संडेज।
बिग बैंग सिद्धांत :
ब्रह्माण्ड का निर्माण | Big Bang Theory In Hindi
video link
What Is Big Bang Theory In Hindi, ब्रह्मांड की उत्पत्ति के सम्बंध में यह सर्वाधिक मान्य सिद्धांत है । इस सिद्धान्त का प्रतिपादन बेल्जियम के खगोलशास्त्री एवं पादरी जॉर्ज लेमैतेयर ने किया था । इनके अनुसार ,
Brahmand Kitna Bada Hai
The Big Bang Theory In Hindi ब्रह्मांड लगभग 15 अरब वर्ष पूर्व एक विशालकाय अग्निपिंड था , जिसका निर्माण भारी पदार्थों से हुआ । इसमें अचानक विस्फोट के कारण पदार्थों का बिखराव हुआ था जिससे काले व सामान्य पदार्थ निर्मित हुए जिनके समूहन से अनेक ब्रह्मांडीय पिण्डों का सृजन हुआ । इनके चारों ओर सामान्य पदार्थों का जमाव से जिससे उनके आकार में वृद्धि हुई । इस प्रकार , आकाशगंगाओं का निर्माण हुआ । इनमें पुनः विस्फोट से निकले पदार्थों के समूहन से बने असंख्य पिंड तारे कहलाए । इसी प्रक्रिया से कालान्तर में ग्रहों व उपग्रहों का भी निर्माण हुआ । इस प्रकार , बिग बैंग परिघटना से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई तथा तभी से ब्रह्मांड में निरन्तर विस्तार जारी है । इसके साक्ष्य के रूप में आकाशगंगाओं के बीच बढ़ती दूरी का संदर्भ दिया जाता है ।
ऐसी अवधारणा है कि गॉड पार्टिकल के नाम से जाना जाने वाला हिग्स बोसॉन में ही ब्रह्मांड के निर्माण का रहस्य छिपा है , क्योंकि इसे परमाणु की सबसे आधारभूत इकाई माना जाता है ।
galaxy |
आकाशगंगा ( Galaxy) | Galaxy In Hindi
Galaxy meaning in hindi ब्रह्माण्ड का निर्माण | Big Bang Theory In Hindi, ब्रह्मांड में लगभग 100 अरब आकाशगंगाएँ ( Galaxy ) हैं । आकाशगगां असंख्य तारों का एक विशाल पुंज होता है , जिसमें एक केन्द्रीय बल्ज ( Bulge ) एवं तीन घूर्णनशील भुजाएँ होती हैं । ये तीनों पूर्णनशील भुजाएँ अनेक तारों से निर्मित होती हैं । बल्ज , आकाशगंगा के केन्द्र को कहा जाता है । वहाँ तारों का संकेन्द्रण सर्वाधिक होता है । प्रत्येक आकाशगंगा में लगभग 100 अरब तारे होते हैं ।
Akash ganga kya hai एंड्रोमेडा हमारी आकाशगंगा के सबसे निकट की आकाशगंगा है , जो हमारी आकाशगंगा से 2.2 मिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है । हमारी आकाशगंगा को मंदाकिनी कहा जाता है । इसकी आकृति सर्पिल ( Spiral ) है । इस प्रकार की आकाशगंगा में नए व पुराने तारे सम्मिलित होते हैं । हाल ही में , नासा ( NASA ) ने हब्बल टेलीस्कोप की सहायता से रेलिक गैलेक्सी की खोज की है । हमारी गैलेक्सी मंदाकिनी ( मिल्की – वे ) की अपेक्षा रेलिक में तारों की संख्या दुगनी है ,
Milky way galaxy in hindi किंतु इसका आकार मिल्की – वे को तुलना में एक – चौथाई है । मिल्की वे रात के समय दिखाई पड़ने वाले तारों का समूह है , जो हमारी आकाशगंगा का ही भाग है । ऑरियन नेबुला हमारी आकाशगंगा के सबसे शीतल और चमकीले तारों का समूह है। हमारी आकाशगंगा का व्यास एक लाख प्रकाश वर्ष है । सूर्य हमारी आकाशगंगा की परिक्रमा 200 मिलियन ( 20 करोड़ ) वर्षों से भी अधिक समय में कर रहा है ।
तारे जन्म और मृत्यू (जीवन चक्र)
ब्रह्माण्ड का निर्माण | Big Bang Theory In Hindi आकाशगंगा के घूर्णन से ब्रह्मांड में विद्यमान गैसों का मेघ प्रभावित होता है तथा परस्पर गुरुत्वाकर्षण के कारण उनके केन्द्र में नाभिकीय संलयन ( Nuclear Fusion ) शुरू होता है व हाइड्रोजन के हीलियम में बदलने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाती है । इस अवस्था में यह तारा बन जाता है । केन्द्र का हाइड्रोजन समाप्त होने के कारण तारे का केन्द्रीय भाग संकुचित व गर्म हो जाता है , किन्तु इसकी बाह्य परत में हाइड्रोजन का हीलियम में बदलना जारी रहता है । धीरे – धीरे तारा ठंडा होकर लाल रंग का दिखाई देने लगता है , जिसे रक्त दानव ( Red Giants ) कहा जाता है । इसके बाद हीलियम कार्बन में और कार्बन भारी पदार्थों जैसे – लोहा में परिवर्तित होने लगता है । इसके फलस्वरूप तारे में तीव्र विस्फोट होता है , जिसे सुपरनोवा विस्फोट ( Supernova Explosion ) कहते हैं । यदि तारों का द्रव्यमान 1.4 Ms ( जहाँ Ms सूर्य का द्रव्यमान है ) से कम होता है तो वह अपनी नाभिकीय ऊर्जा को खोकर श्वेत वामन ( White Dwarf ) में बदल जाता है । जिसे जीवाश्म तारा ( Fossil Star ) भी कहा जाता है ।
Best book for geography in a easy and understandable language for upsc in Hindi
buy these three best books for upsc preparation at lowest price on Amazon.
SOLAR SYSTEM IN HINDI WITH PDF
watch more amaazing video on aurjaniye youtube study
So I am thinking you
Great info. Lucky me I discovered your site by chance (stumbleupon). I’ve saved as a favorite for later!