श्रीलंका ( Sri Lanka Asian Country )

नारियल के आकार का यह देश भारत के दक्षिण ( हिन्द महासागर ) में स्थित है , जो पाक जलसंधि द्वारा भारत से अलग होता है । 

भारत में रामेश्वरम् के निकट धनुषकोडी और श्रीलंका तलैयामनार के बीच समुद्र में डूबी प्रवाल द्वीप की एक रेखा है , जिसे आदम का पुल ( Adam’s Bridge ) कहा जाता है ।

श्रीलंंका के उत्तरी भाग जाफना प्रायद्वीप और उत्तर – पश्चिम की तटीय पट्टी को छोड़कर समस्त द्वीप कठोर शैलों से बना है । श्रीलका की सबसे ऊंची चोटी पिथुराथालागला है । 

आदम शिखर श्रीलंका की अन्य महत्वपूर्ण पर्वत चोटी है । इसे पवित्र पर्वत माना जाता है । महावेली गंगा श्रीलंका की सबसे लंबी नदी है । यान और अरूबी यहाँ की अन्य प्रमुख नदियाँ हैं । ये सभी नदियाँ मध्यवर्ती उच्च भूमि से निकलकर बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं , यहाँ अपवाह की अरीय प्रणाली पायी जाती है ।

  1. विषुवत रेखा के निकट होने के कारण यहाँ वर्ष भर भारी गर्मी पड़ती है ।
  2. वर्षा उत्तर – पूर्वी एवं दक्षिणी – पश्चिमी दोनों मानसूनी पवनों से होती है ।
  3. चावल यहाँ की मुख्य खाद्य फसल है , किन्तु देश की आवश्यकता की पूर्ति के लिए चावल आयात करना पड़ता है ।
  4. चाय , रबड़ , नारियल और मसाले यहाँ की मुख्य नकदी फसलें हैं ।
  5. चाय श्रीलंका की राष्ट्रीय आय का प्रमुख साधन है , क्योंकि यह विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश है ।
  6. मन्नार की खाड़ी से मोती निकाला जाता है ।
  7. इसी कारण प्राचीन काल में यह रत्नद्वीप कहलाता था ।
  8. इसे पूर्व का मोती भी कहा जाता है

SRI LANKA KI RAJDHANI | CAPITAL OF SRI LANKA

श्रीलंका की राजधानी श्री जयवर्धनेपुर कोटटी ( प्रशासनिक ) एवं कोलंबो ( आर्थिक ) है ।

कोलंबो सबसे बड़ा पत्तन है । यह केलानी नदी के मुहाने पर है । श्रीलंका के उत्तर – पश्चिमी भाग में अवस्थित जाफना कोलंबो के बाद दूसरा बड़ा नगर तथा प्रमुख पत्तन है ।

जाफना प्रायद्वीप तमिल बहुल क्षेत्र है तथा शेष श्रीलंका से एलिफैन्टा दर्रे द्वारा जुड़ा हुआ है ।

बट्टीकलोआ रोधिका क्षेत्र में अवस्थित नगर है । कैंडी ( पुरानी राजधानी ) देश के मध्य भाग में स्थित पर्वतीय नगर है । यहाँ के बौद्ध मंदिर का बुद्ध के दाँत के कारण अत्यधिक धार्मिक महत्व है ।

  1. यह प्रदेश चाय व रबड़ का प्रमुख उत्पादक भी है ।
  2. दक्षिणी नगर हंबनटोटा में श्रीलंका का दूसरा बड़ा बंदरगाह व अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है ।
  3. श्रीलंका में मुख्य रूप से सिंहली जाति के लोग रहते हैं । यद्यपि तमिलनाडु से काफी संख्या में तमिलभाषी यहाँ आकर बस गए हैं । 

सिंहली और तमिल दोनों ही यहाँ की राष्ट्रभाषा हैं ।

श्रीलंका की मध्यवर्ती उच्च भूमि और सिंह राजा वन रिजर्व को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है । 

भारत परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में कर्मियों के प्रशिक्षण सहित असैनिक परमाणु ऊर्जा के बुनियादी ढाँचे को विकसित करने में श्रीलंका की सहायता करेगा ।

दिसम्बर , 2017 में श्रीलंका में चीन के सहयोग से निर्मित हम्बनटोटा बंदरगाह परियोजना का आधिकारिक प्रारम्भ किया गया है ।

यह बंदरगाह श्रीलंका में 99 वर्षों के लिए पट्टे ( Lease ) पर चीन को दिया गया है ।

भारत ने श्रीलंका के साथ हम्बनटोटा बंदरगाह पर 1200 घरों के निर्माण हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं इनमे से 600 घर श्रीलंका के दक्षिणी प्रांत में तथा 600 घर 25 जिलों में तैयार किए जा रहे मॉडल गाँवों में बनाये जायेंगे ।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniye 

Related posts:-

Asia the biggest continent

Bangladesh in hindi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *