रूस | Russia
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देतेहैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
इस विषय के अन्तर्गत हम इन चीजों को पढ़ेंगे-
रूस ( Russia ) दिसम्बर , 1991 में भूतपूर्व सोवियत संघ का विघटन हो गया तथा 15 नए राष्ट्रों का उदय हुआ । तीन बाल्टिक राज्यों एस्तोनिया , लातविया और लिथुआनिया को छोड़कर शेष 12 राज्यों ने स्वतंत्र राज्यों का एक राष्ट्रकुल ( CIS ) बना लिया है , जिसका मुख्यालय बेलारूस की राजधानी मिंस्क में है ।
इन देशों में रूस , कजाख्स्तान , तजाकिस्तान , उज्बेकिस्तान , किर्गिजिस्तान , तुर्कमेनिस्तान , जार्जिया , आर्मेनिया , अजरबैजान , माल्डोवा , यूक्रेन , बेलारूस शामिल हैं । जार्जिया , आर्मेनिया व अजरबैजान को संयुक्त रूप से काकेशस राज्य कहा जाता है ।
पूर्व सोवियत संघ का 76 % भू – भाग अब भी रूस में शामिल है । यह दो महाद्वीपों में विस्तृत विश्व का विशालतम देश है । पश्चिम में बाल्टिक सागर से लेकर पूर्व में प्रशांत महासागर तक इसका फैलाव 9,000 किमी . क्षेत्र में है ।यहाँ 11 समय – क्षेत्र ( Time Zones ) हैं ।
उत्तर में आर्कटिक महासागर से लेकर दक्षिण में काकेशस पर्वत श्रेणी के मध्य 4,500 किमी . की दूरी में इसका विस्तार है । यूराल पर्वत , यूराल नदी और कैस्पियन सागर इस देश को यूरोपीय और एशियाई भागों में बाँटते हैं । काकेशस पर्वत रूस के दक्षिणी – पश्चिमी भाग में काला सागर और कैस्पियन सागर के बीच फैले हैं । एल्ब्रुश रूस का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है । यह काकेशस पर्वत में स्थित है । ओब , येनेसी , लीना , अमूर , वोल्गा और डॉन इस देश की बड़ी नदियाँ हैं । लीना , पेचोरा , येनेसी नदियाँ आर्कटिक महासागर में गिरती हैं । ये नदियाँ जाड़े में जम जाती हैं , जिससे मुहाने के निकट दलदल बन जाता है । रूस के पश्चिमी मैदान में वोल्गा और डॉन नदियों को डॉन नहर में मिला दिया गया सागर है ।
यह उपजाऊ मैदान है तथा रूस का हृदय स्थल कहलाता है । अमूर नवी रूस व चीन की सीमा बनाती है । लैडोगा , ओनेगा और कैस्पियन सागर यूरोपीय भाग में तथा बैकाल एशियाई भाग में रूस की प्रमुख झीलें हैं । कैस्पियन विश्व की सबसे बड़ी एवं बैकाल सबसे गहरी झील है । कैस्पियन सागर का पानी खारा है , जबकि बैकाल झील का मीठा । कैस्पियन में वोल्गा और यूराल जैसी नदियाँ गिरती हैं ।
रूस की जलवायु
रूस की जलवायु में स्थलीय प्रभाव की प्रधानता है । उत्तरी भू – भाग के ध्रुवीय प्रदेश के निकट पड़ने के कारण उत्तर की सर्द हवाओं को अंदर प्रवेश करने का मौका मिलता है । प्रशान्त और अटलांटिक महासागरों की हवाएँ भी भीत विस्तृत भू – भाग में प्रभाव नहीं डाल पाती । अतः यहाँ महाद्वीपीय जलवायु पाई जाती है । देश के यूरोपीय भाग में भूमध्यसागर का समताकारी प्रभाव पड़ता है ।
साइबेरिया में गर्मियों में वर्षा होती है जबकि यूरोपीय भाग में सर्दियों में पूरे देश में , विशेषकर साइबेरिया में हिमपात ( तुषारापात ) एक सामान्य घटना है । वर्षण की मात्रा पश्चिम से पूर्व की ओर घटती जाती है । उत्तर – पूर्वी साइबेरिया में पर्याप्त वर्षा होती है । सबसे ज्यादा वर्षा काकेशस पर्वत पर होती है ।
रूस की प्रमुख फसलें
गेहूँ , जई , राई , मक्का , चुकन्दर और आलू यहाँ की प्रमुख फसलें हैं । ये फसलें अधिकतर ती हैं । स्टे प्रदेश की उपजाऊ मिट्टी में गेहूँ की खेती की जाती है । स्टेपी प्रदेश का अधिकांश भाग यूक्रेन गणराज्यरूस के यूरोपीय मैदानों में उगाई जा में चला गया है । • साइबेरिया के सभी क्षेत्र खेती के अयोग्य हैं । रूस के यूरोपीय भाग में , विशेषकर मास्को के आस – पास दुग्ध व्यवसाय अत्यधिक विकसित हो गया है ।
रूस के प्रमुख खनिज उत्पादक क्षेत्र
और प्राकृतिक गैस का मुख्य उत्पादन क्षेत्र वोल्गा – यूराल क्षेत्र , क्रीमिया काकेशस क्षेत्र ( विश्व प्रसिद्ध तेल उत्पादन केन्द्र बाकू यहीं पड़ता है ) एवं कालासागर के समीप का क्षेत्र है । विश्व में रूस एकमात्र देश है , जिसने साइबेरिया में गैस हाइड्रेट से मीथेन गैस निकाला है । रूस ने साइबेरिया के अंगास्क में स्थित अंतर्राष्ट्रीय यूरेनियम संवर्द्धन केन्द्र में विश्व का प्रथम परमाणु बैंक बनाया है ।
लोहा और इस्पात उद्योग रूस का सबसे महत्वपूर्ण उद्योग है । यह उद्योग यूराल क्षेत्र तथा कुजनेत्स्क क्षेत्र में केन्द्रित है । देश के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश मास्को और सेंट पिट्र्सबर्ग ( लेनिनग्राद ) के आस – पास , दक्षिणी यूराल , पश्चिमी साइबेरिया और सुदूर पूर्ववर्ती क्षेत्रों में फैले हैं । तुला को रूस का पिट्सबर्ग तथा इवानोवो को रूस का मैनचेस्टर कहा जाता है । वोल्गोग्राड तेल शोधन एवं ब्लाडिवोस्टक जलपोत निर्माण के प्रमुख केन्द्र हैं । लौह – अयस्क यूराल पर्वत से लेकर कुंट प्रवेश तक मिलता है ।
गूगल श्रेणी में स्थित मैग्नीटोगोरक उच्च गुणवत्तायुक्त लौह अयस्क का प्रमुख खनन क्षेत्र है । रूस में शक्ति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्रोत कोयला है । यह कुजनेलक बेसिन , पूर्वी साइबेरिया , यूगल क्षेत्र एवं मास्को उपबेसिन में पाया जाता है । पेट्रोलियम लाडिवोस्टक ट्रांस – साइबेरियन रेलमार्ग विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग है । सेंट पिर्ट्सबर्ग ( लेनिनग्राद ) तथा ब्लाडिवोस्टक इसके क्रमशः पश्चिमी और पूर्वी स्टेशन हैं ।
मास्को यहाँ का सबसे बड़ा जंक्शन है । मास्को और सेंट पिट्सबर्ग को साइबेरिया के औद्योगिक क्षेत्रों से ट्रांस – साइबेरियन रेलमार्ग द्वारा जोड़ दिया गया है । मास्को पाँच सागरों का पत्तन कहा जाता है । यह नगर नदियों और नहरों द्वारा पाँच सागरों से जुड़ गया है । ये हैं- कैस्पियन सागर , काला सागर , बाल्टिक सागर , श्वेत सागर और लैडोगा झील मास्को देश की राजधानी और सबसे बड़ा नगर है । रूस के कोला प्रायद्वीप में स्थित मुर्मुस्क उत्तरी ध्रुव सागर का एकमात्र पत्तन है , जो वर्ष भर हिम से मुक्त रहता है ।
इसका कारण उत्तरी अटलांटिक प्रवाह का उत्तरी फैलाव है । काला सागर , बाल्टिक सागर एवं प्रशांत महासागर के तट पर स्थित कुछ पत्तनों को हिम – भंजक जलयानों द्वारा खुला रखा जाता है । कालिनिनग्राद बाल्टिक सागर के तट पर रूस का मुख्य भूमि से असंबद्ध बंदरगाह है ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniye and Youtube Aurjaniye with rd
Related Posts:-
- Bhartiya Videsh Neeti
- Prithvi ki utpatti ki Sankalpanaye in hindi
- अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष | WHAT IS IMF IN HINDI | AURJANIYE
- What is non-alignment in hindi
- what is economic reforms in hindi
- DAVID RICARDO KE SIDDHANT IN HINDI
- jal jeevan mision shahri hindi
- what is international law hindi