भारत में सड़क परिवहन  India Road Transport 

Transport In Hindi सड़क परिवहन किसी भी देश के सामाजिक एवं आर्थिक विकास में सड़क  परिवहन ( Road Transport ) की महत्वपूर्ण भूमिका होती है , क्योंकि कम एवं मध्यम दूरियों के लिए यह यातायात का विशालतम सर्वाधिक सुगम व सस्ता साधन है।

Transport In Hindi

means of transport meaning in hindi वर्तमान समय में देश में व कुल यात्री यातायात का 90 % व माल यातायात का 64.5 % परिवहन ( राजमार्गो ) सड़कों के द्वारा सम्पन्न होता है । 
भारत का सड़क नेटवर्क 56,03,293 किमी . से अधिक है जो कि , विश्व के विशालतम सड़क नेटवर्कों में से एक है । 

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे Transport In Hindi

औरजानिये। Aurjaniye

Three Types Of Road

Transport In Hindi भारत में प्रबंधन के आधार पर सड़कों को तीन वर्गों में रखा गया है ।
ये हैं-

transport name in hindi 
  1. ( 1 ) राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highways ) .
    ( 2 ) राज्यों के राजमार्ग ( State Highways ) और
    ( 3 ) सीमावर्ती सड़के ( Border Roads )

इनके अतिरिक्त

  • परियोजना सड़कें,
  • जिला सड़के,
  • ग्रामीण सड़कें एवं
  • शहरी सड़क भी हैं,

जो लघु स्तरीय परिवहन का आधार है ।
India land road network

नेटवर्क ( अनंतिम ) का 
कुल विस्तार ( 31 मार्च , 2016 तक )
राष्ट्रीय राजमार्ग / एक्सप्रेस वे 1,20,543 किमी
राज्य राजमार्ग 1.55,222 किमी
जिला सड़कें 5.61940 किमी
ग्रामीण सड़कें 39.35,337 किमी
शहरी सड़कें 5.09.730 किमी
परियोजना सड़कें 3,19,109 किमी
कुल योग 156,03,293 किमी

National highways and Indian road network

mode of transport meaning in hindi

1. राष्ट्रीय राजमार्ग  National Highway

राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास , अनुरक्षण और प्रबन्धन तथा उनसे जुड़े अन्य कार्यों के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण उत्तरदायी है । यह प्राधिकरण फरवरी , 1995 से सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्य करती है ।
इनका नियंत्रण केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ( CPWD ) द्वारा किया जाता है ।

. देश में कुल 235 राष्ट्रीय राजमार्ग हैं । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट 2017-18 के अनुसार , राष्ट्रीय राजमार्ग / एक्सप्रेस वे प्रणाली के अंतर्गत कुल 1,20,543 किमी . लम्बी सड़कें निर्मित की गयी हैं । यद्यपि , देश की सड़कों की कुल लम्बाई की मात्र 2 % ही है किन्तु ये सम्पूर्ण देश के सड़क परिवहन का लगभग 40 % यातायात सम्पन्न कराती हैं ।

राष्ट्रीय राजमार्गों कुल लम्बाई में एकल लेन 24 % , दोहरी लेन 54 % तथा 4,6 या 8 लेन का -4 24 % हिस्सा है । सामान्यतः एकल लेन वाले राजमार्गों की चौड़ाई 3.75 मी . तथा एक से अधिक लेन वाले राजमागों को चौड़ाई 3.5 मी . प्रति लेन होती है ।

longest highway,nh44


most important national highways hindi

कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या राष्ट्रीय राजमार्ग
N.H-1 दिल्ली – अमृतसर
N.H-2 दिल्ली – कोलकाता
N.H-3 आगरा – मुम्बई
N.H-4 थाणे मुम्बई
N.H-5 बाहरागोरा – चेन्नई ( पूर्वी तट के साथ )
N.H-6 भुले – कोलकाता
N.H-7 वाराणसी – कन्याकुमारी ( पूर्व में देश में सबसे अधिक लम्बा )
second longest highway
N.H-8 दिल्ली – मुम्बई ( राजस्थान – गुजरात में )
N.H-9 मुम्बई -विजयवाड़ा
N.H-10 दिल्ली – फजिल्का
N.H-15 पठानकोट – सामाखिआली ( भारत – पाकिस्तान सीमा के साथ )
N.H-17 पानवेल – इलापेल्ली ( पश्चिमी तट के साथ )
N.H-28 दिल्ली – लखनऊ
N.H-44 श्रीनगर – कन्याकुमारी (देश में सबसे अधिक लम्बा )
longest highway

2. राज्य राजमार्ग

राज्य राजमागों का निर्माण तथा रख – रखाव राज्य सरकारों व संघ शासित क्षेत्रों द्वारा किया जाता हैं राज्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से किया जाता है । राज्य राजमार्ग सभी जिला मुख्यालयों को उस प्रदेश की राजधानी से जोड़ते हैं । सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को वार्षिक रिपोर्ट 2017-18 के अनुसार , राज्य राजमार्गों की कुल लम्बाई 1,55,222 किमी . है ।

3. जिला सड़के

जिला सड़कों के निर्माण तथा रख – रखाव का दायित्व जिला परिषद् और लोक निर्माण विभाग का है । देश में जिला सड़कों की कुल लम्बाई 561,940 किमी . है ।

4. ग्रामीण सड़कें

ग्रामीण सड़कों roadsका निर्माण एवं रख – रखाव ग्राम पंचायतों द्वारा किया जाता है । शत – प्रतिशत केन्द्र प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 500 या अधिक आबादी वाले सड़क सम्पर्क से वंचित सभी गाँवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ दिया गया है ।

अब पहाड़ी , रेगिस्तानी व जनजातीय क्षेत्रों में 250 या इससे अधिक आबादी वाले गाँवों को सड़कों जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है । वर्तमान में देश में ग्रामीण सड़कों की कुल लम्बाई 39,35,337 किमी . है ।

5. सीमावर्ती सड़कें

सीमावर्ती सड़कों का निर्माण एवं प्रबंधन सीमा सड़क विकास बोर्ड ( Border Road Development Board ) द्वारा किया जाता है । इसके अतिरिक्त सीमा सड़क संगठन ( Border Roads Organisation ) भी देश के सीमावर्ती क्षेत्रों में थल सेना की सहायता के लिए तीव्र गति से सड़कों एवं हवाई पट्टियों का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह सिक्किम में प्रोजेक्ट वन्तक के माध्यम से सड़कों की गुणवत्ता का उन्नयन कर रहा है ।
वर्तमान में देश में सीमावर्ती सड़कों को कुल लम्बाई 21,410 किमी . है ।

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना ( NHDP ) देश में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना शुरू की है । जरूर पढ़ें

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

One thought on “यातायात In Hindi | Transport In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *