पद्म पुरस्कार | PADMA AWARD 2021
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
2021 हाल ही में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्ष 2021 के लिये पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई । भारत में पद्म पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) के अवसर पर की जाती है ।
वर्ष 1954 में स्थापित यह पुरस्कार भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है । यह पुरस्कार उन सभी क्षेत्रों की गतिविधियों या विषयों में उपलब्धियों को सम्मानित करने का प्रयास करता है , जिनमें सार्वजनिक सेवा का भाव शामिल होता है । list padma bhushan award 2021 list,
PADMA AWARD 2021 | PADMA PURASKAR 2021
यह पुरस्कार विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों , जैसे-
- कला
- सामाजिक कार्य
- सार्वजनिक मामलों
- विज्ञान और इंजीनियरिंग
- व्यापार तथा उद्योग
- चिकित्सा
- साहित्य एवं शिक्षा
- खेल
- सिविल सेवा आदि में दिया जाता है । –
ये पुरस्कार तीन श्रेणियों-
- पद्म विभूषण ( असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिये ),
- पद्म भूषण ( उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिये ),
- पद्म श्री ( किसी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिये ) में दिये जाते हैं ।
पद्म विभूषण , पद्म पुरस्कारों के पदानुक्रम में सर्वोच्च सम्मान है और इसके बाद ‘ पद्म भूषण ‘ और ‘ पद्म श्री ‘ आते हैं । padmashree award 2021 list
इन पुरस्कारों को पद्म पुरस्कार समिति द्वारा की गई सिफारिशों के पर प्रदान किया जाता है । इस समिति को हर वर्ष भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा गठित किया जाता है ।
भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष मार्च । अप्रैल के महीने में वितरित किये जाते हैं । ,padma awards 2021 winners list,
पुरस्कार विजेता ( वर्ष 2021 ) :
इस वर्ष कुल 119 पद्म पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे,
- जिनमें 7 पद्म विभूषण ,
- 10 पद्म भूषण और
- 102 पद्म श्री शामिल हैं ।
- – पद्म विभूषण : 7 पुरस्कार विजताओं में शामिल हैं-
श्री शिंजो आबे ( पूर्व जापानी प्रधानमंत्री ) ,
श्री एस.पी. बाला सुब्रमण्यम ( गायक , मरणोपरांत ) ,
डॉ . बेल्ले मोनप्पा हेगड़े ( चिकित्सा ) ,
नरिंदर सिंह कपानी ( विज्ञान और प्रौद्योगिकी , यूएसए ) ,
मौलाना वहीदुद्दीन खान ( अध्यात्म , दिल्ली ) ,
बी.बी. लाल ( पुरातत्त्व , दिल्ली ) और श्री सुदर्शन साहू ( कला ) ।
padma bhushan 2021 list,padma shri award 2021 list
- पद्म भूषणः
इस वर्ष असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ( मरणोपरांत ) ,
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ,
प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ,
पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ( मरणोपरांत ) ,
धर्मगुरु कब्ले सादिक ( मरणोपरांत . )
कृष्णन नायर शांतकुमारी ( कला ) ,
चंद्रशेखर कंबरा ( साहित्य एवं शिक्षा ) ,
केशुभाई पटेल ( मरणोपरांत ) ,
रजनीकांत देवीदास ( उद्योगपति ) ,
तरलोचन सिंह समेत 10 को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । –
- पद्म श्री : वर्ष 2021 में श्री
गुलफाम अहमद ( कला ) ,
सुश्री पी . अनीथा ( खेल ) ,
श्री रामा स्वामी अन्नवरपु ( कला ) सहित कुल 102 लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा । padma shri award 2021 list pdf,padma shri 2021 list
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
Related Posts:-
HENLEY PASSPORT INDEX 2021 HINDI
विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन 2021
15th Finance commissions recomandations hindi