इडिया एनर्जी आउटलुक -2021 | INDIA ENERGY OUTLOOK 2021
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ( IEA ) द्वारा इंडिया एनजा आउटलुक 2021’रिपोर्ट जारी की गई है |
इंडिया एनजा आउटलुक 2021 INDIA ENERGY OUTLOOK 2021
जो भारत की बढ़ती आबादी हेतु विश्वसनीय , सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा सुनिश्चित करने के लक्ष्य के समक्ष मौजूद के समाधान के साथ – साथ संभावनाओं पर जोर देती है ।
प्रमुख बिंदु MAIN POINTS OF INDIA ENERGY OUTLOOK REPORT 2021
भारत एनर्जी आउटलुक 2021 अतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी की विश्व ऊर्जा आउटलुक श्रंखला की एक नई एवं विशेष रिपोर्ट है । –
अगले दो दशकों में भारत की ऊर्जा मांग में 25% की वृद्धि होगी और वर्ष 2030 तक भारत यूरोपीय संघ को पीछे छोड़ती हुए विश्व का तीसरा सबसे बड़ा का उपभोक्ता देश बन जाएगा ।
वर्तमान में चीन , अमेरिका और यूरोपीय संघ के बाद भारत चौथा सबसे बड़ा वैश्विक ऊर्जां उपभोका देश है – मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वर्ष 2040 तक भारत का सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) 8.6 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा , जिससे भारत को ऊर्जा खपत में भी दोगुनी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है |
वैश्यिक महामारी से पहले भारत की ऊर्जा मांग वर्ष 2019-2030 लगभग 50 % बढ़ने का अनुमान था , लेकिन महामारी के पाश्चात् अब यह 35 % के करीब पहुंच गई है । .
पिछले तीन दशकों में क्रयशक्ति समता ( PPP ) के मामले में भारत ने वैश्विक औद्योगिक मूल्यवर्धन ( Industrial value – aded ) में 10 % का योगदान दिया है
अनुमान के मुताबिक , वर्ष 2040 तक भारत वैश्विक औद्योगिक मूल्यवर्धन में 20 % का योगदान देगा , साथ ही भारत औद्योगिक ऊर्जा खपत में । वैश्विक विकास का नेतृत्व करेगा । .
तेल की बढ़ती मांग वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2030 तक भारत के तेल आयात बिल को दोगुना ( 181 बिलियन डॉलर ) और वर्ष 2040 तक तीन गुना ( 255 बिलियन डॉलर ) कर सकती है ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
RELATED POSTS:-