IAS Success Story: Success Story Of IAS Junaid Ahmad.

स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे

औरजानिये। Aurjaniye

अक्‍सर जब भी हम यूपीएससी (UPSC) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो ये मानते हैं कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई करके ही सफलता मिलती है. उम्‍मीदवार मानते हैं कि परीक्षा क्रैक करना है तो उसे दिन-रात पढ़ना पड़ेगा. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो ये मानते हैं कि अगर सही रणनीति से पढ़ाई की जाए तो चार घंटे की पढ़ाई से भी सफलता पाई जा सकती है, जी हां, इस शख्‍स का नाम है जुनैद अहमद. जुनैद ने चार घंटे की पढ़ाई करके देश भर में चौथा स्‍थान हासिल किया. कैसे किया उन्‍होंने ये सबकुछ आइए जानते हैं

Ias junaid ahmad success story hindi

परिवार व शिक्षा

27 साल के जुनैद एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार से आते हैं. उनके पिता श्री जावेद हुसैन पेशे से वकील हैं और मां आयश रजा एक हाउस वाइफ हैं. जुनैद बताते हैं कि बिजनौर के नगीना कस्बे में पले-बढे. शुरू से ही वे पढ़ाई में औसत छात्र थे . दसवीं और 12वीं की परीक्षा में उनके लगभग 60 फीसदी अंक आए थे।

12वीं के बाद उन्होंने शारदा यूनिवर्सिटी, नॉएडा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.और वहां भी उनके बस 65 फीसदी तक ही अंक आये.

IAS officer!

कॉलेज से निकलकर उन्होंने सेाचा कि अगर समाज को कुछ देना हो तो आइएएस से बेहतर कुछ नहीं होता।

तैयारी

इसके बाद वर्ष 2013 से उन्होंने खुद पढ़ाई में झोंक दिया. घर वालों का भी उन्हें पूरा सपोर्ट मिला.

हालांकि शुरुआत में जुनैद को तैयारी करने में बड़ी मुश्किलें आयीं लेकिन जब एक बार वो कन्फिडेन्स हो गए कि वे IAS बन सकते हैं तो कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

वे रोज सुबह 5 बजे उठ कर तैयारी में जुट जाते और दोपहर 11-12 बजे तक पढ़ते… वे हर रोज कम से कम 9-10 घंटे अपनी तैयारी को देते और खुद को रिफ्रेश करने के लिए sports और जिम का भी सहारा लेते और occasionally मूवी देखने भी जाया करते।

आईएएस बनने के लिए मेहनत और एकाग्रता को मूल मंत्र मानने वाले जुनैद ने NCERT को अपनी तैयारी की foundation बनायीं .

चाहे बात जनरल स्टडीज की हो या ऑप्शनल सब्जेक्ट्स की, बेसिक तैयारी उन्होंने NCERT से ही की. जुनैद का ऑप्शनल सब्जेक्ट… उनका फेवरेट सब्जेक्ट जियोग्राफी था।

कोचिंग व सफलता

जामिया मिल्लिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग से तैयारी करने वाले जुनैद इतनी बड़ी सफलता हासिल करेंगे, किसी को यकीन नहीं था।

लेकिन चार साल की कड़ी मेहनत के बाद वे पिछले साल 2018 में Indian Revenue Services में सेलेक्ट हो गए.

5वें प्रयास में मिली सफलता

पहली बार में  भारतीय राजस्व सेवा में चयन हुआ था. हालांकि जुनैद का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का था. इसी के चलते पांचवीं बार फिर से परीक्षा दी और सिविल सर्विसेज 2018 की परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया में तीसरा स्थान मिला.

पर फिर भी वे IAS बनने की अपनी जिद्द पर अड़े रहे है सिविल सर्विसेज की चार बार परीक्षा देने के बाद पांचवी बार में परीक्षा में सफलता हासिल हुई और अपने  प्रयास में वे UPSC Topper बन कर हमारे सामने हैं.

UPSC की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उनका सन्देश है कि कभी भी असफलता से घबराएं नहीं और कड़ी मेहनत और एकाग्रता के दम पर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।

तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।

औरजानिये। Aurjaniye

For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube  Aurjaniye with rd

Related Posts:-

Youngest IAS Officer of India Ansar Shaikh



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *