IAS Success Story: 22 साल की उम्र में पहले अटेम्पट में पास की UPSC परीक्षा

मुकुंद मानते हैं यहां आने की वजह कोई भी हो, पर वह बहुत गहरी होनी चाहिए, उससे मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलती है।

IAS Success Story: 

ये कहानी है यूपीएससी परीक्षा UPSC EXAM 2019 को पहले ही अटेंप्ट में पास करने वाले मुकुंद कुमार की। इस परीक्षा को पहली बार में पास करना अपने आप में बड़ी बात है. महज 22 साल के मुकुंद की इस पहली कोशिश में कामयाबी के पीछे उनकी बरसों की मेहनत है. मुकुंद ने सैनिक स्कूल असम से 12वीं की. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की।ias mukund kumar

तैयारी पूरी कर रिवीजन पर ध्यान 

मुकुंद ने परीक्षा के नेचर को बेहतर तरीके से समझा। उसके बाद तैयारी में जुटे और हर छोटी चीज को समझने में पूरा टाइम दिया, तैयारी पूरी कर उन्होंने रिवीजन पर ध्यान दिया, पूरी तैयारी कर पहला अटेम्पट दिया, मुकुंद तैयारी को लेकर श्योर थे। सेलेक्शन में कोई शंका नहीं थी, जानिए उनकी सफलता का राज-

mukund ias strategy

mukund ias 2019

मुकुंद मानते हैं कि सिविल सर्विसेस चुनने के पीछे सही वजह होना बेहद जरूरी है। चुनने वाले के पास, उसे चुनने की वजह हो तो उससे मोटिवेशन मिलता रहता है।

परीक्षा की तैयारी एक लंबा वक्त है, इस दौरान सही मोटिवेशन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है, तैयारी करने वाले के पास उस वजह का होना बहुत जरूरी है जिससे वो बिना रुके सालों तक मेहनत के साथ तैयारी कर सके।

सालों की मेहनत और स्मार्ट प्लानिंग SUCCES STRATEGY FOR UPSC

यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए मुकुंद की सालों की मेहनत और स्मार्ट प्लानिंग रही, उन्होंने इसकी तैयारी के लिए दो से तीन साल दिए, उनकी तैयारी इतनी अच्छी स्ट्रेटजी के साथ रही कि उन्होंने पहली बार परीक्षा दी और पहली ही बार में एग्जाम पास कर टॉपर्स में शामिल हुए. उनकी AIR-54 है। Ias mukund kumar jha

Ias topper mukund Aurjaniye

मुकुंद ने क्यों चुनी सिविल सर्विस की नौकरी  WHY MUKUND CHOSE CIVIL SERVICES.

मुकुंद मानते हैं यह क्षेत्र लोगों के बीच रहकर उनके लिए काम करने का अवसर देता है. वे समाज सेवा से जुड़े इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते थे, मुकुंद मानते हैं यहां आने की वजह कोई भी हो, पर वह बहुत गहरी होनी चाहिए, उससे मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलती है| Mukund IAS Age

Related posts:-

IAS Officer Junaid Ahmad


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *