हंगुल परियोजना
Hungal pariyojna
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
हंगुल यूरोपीय रेन्डियर प्रजाति के सरल स्वभाव वाला हिरण है । ये अब केवल कश्मीर स्थित बाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में ही शेष बचा है ।
इसे कश्मीरी स्टैग के नाम से भी जाना जाता इनकी है . जो जम्मू – कश्मीर राज्य का राजकीय पशु है ।
यह संकटापन्न व प्राणी है । 20 वीं शताब्दी के प्रारंभ में इनकी संख्या लगभग परियोजना 5000 थी|
जो वर्ष 1970 में घटकर मात्र 150 हो गई थी ।
अत : इसे संरक्षित करने एवं इसकी संख्या में वृद्धि हेतु वर्ष 1970 में IUCN तथा wwF के सहयोग से जम्मू – कश्मीर सरकार ने हंगुल परियोजना का शुभारंभ किया । इन प्रयासों के परिणामस्वरूप इनकी संख्या में कुछ वृद्धि हुई है ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd