गंगा नदी डॉल्फिन
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
गंगा नदी डॉल्फिन संरक्षण विलुप्तप्राय जीव गंगा डॉल्फिन ( सूस ) को 5 अक्टूबर , 2009 राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया गया है ।
यह भारत में गहन संकट ग्रस्त प्रजातियों के अन्तर्गत वन्यजीव संरक्षण अधिनियम , 1972 की अनुसूची -1 में शामिल है ।
WWF इंडिया द्वारा सन् 1997 से स्थानीय समुदायों के साथ सहयोग के आधार पर गंगा नदी में डॉल्फिन के संरक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।
Ganga Dolphin |
बिहार के भागलपुर जिले में सुल्तानगंज से कहलगाँव के मध्य गंगा नदी क्षेत्र में विक्रमशिला गंगा डॉल्फिन अभयारण्य की स्थापना की गयी है , जो एशिया में डॉल्फिन का एकमात्र सुरक्षित आवास है ।
डॉल्फिन को नॉन – ह्यूमन पर्सन का दर्जा
केंद्र सरकार ने 3 मई 2013 को जलीय जीव डॉल्फिन को नॉन – ह्यूमन पर्सन का दर्जा दिया है । ऐसा करने वाला भारत विश्व का चौथा देश है । इससे पूर्व कोस्टारिका , हंगरी एवं चिली डॉल्फिन को नॉन – ह्यूमन पर्सन का दर्जा दे चुके हैं ।
डॉल्फिन के लिए रिवर फॉर लाइफ विलुप्तप्राय गंगा नदी डॉल्फिन को बचाने के लिए 22 मार्च , 2015 को विश्व वन्यजीव कोष ने रिवर फॉर लाइफ ( River for Life ) नाम से एक अभियान चलाया है ।
इस अभियान की शुरूआत कोलकाता के मिलेनियम पार्क से की गई ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
Related posts