देश के सबसे अच्छे और महत्वाकांक्षी सेतु परियोजनाएं। country’s best bridges
राजीव गांधी बांद्रा – वर्ली समुत्री सेतु परियोजना | Rajeev Gandhi Bandra-worli sea bridge project
30 जून , 2009 को राजीव गाँधी बांद्रा – वर्ली समुन्नी सेतु का परिचालन प्रारम्भ हो गया है । इसकी लंबाई 6 किमी . है तथा यह 20 किमी . लंबे वेस्टर्न फ्री वे प्रोजेक्ट का भाग है ।
इसके बाद बी से हाजी अली और हाजी अली से नरीमन प्वाइंट तक लिंक बनाने की योजना है ।
यह सेतु भारत का सबसे लम्बा समुद्री सेतु है । समुद्र पर स्थित 8 लेन का यह पहला खुला मार्ग है ,
जिसमें इंटेलीजेन्ट ब्रिज सिस्टम से युक्त 16 लेन का टोल प्लाजा है । इस सेतु का निर्माण महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम एवं हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है ।
1,600 करोड़ रुपये में निर्मित इस सेतु से बीकल ऑपरेटिंग कॉस्ट में । अरब रुपये वार्षिक बचत का अनुमान है । इस सेतु से मुंबई के दक्षिण व पश्चिमी इलाकों के बीच का मार्ग 60 से 90 मिनट के स्थान पर 6 से 8 मिनट का हो जाएगा ।
भूपेन हजारिका सेतुः | Bhoopen Hajarika Setu
देश का सबसे लंबा नदी सेतु 26 मई , 2017 को प्रधानमंत्री ने असम में भूपेन हजारिका सेतु ( बोला – सादिया सेतु ) राष्ट्र को समर्पित किया । इस सेतु का निर्माण ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक लोहित नवी पर किया गया है ।
यह सेतु ऊपरी असम एवं अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी भाग के मध्य 24X7 संपर्क को सुनिश्चित करेगा । यह सेतु पूर्वोत्तर राज्यों और दक्षिण एशिया के मध्य सीमा व्यापार के साथ – साथ औद्योगिक निवेश में भी वृद्धि करेगा । 9.15 किमी . लम्बा भूपेन हजारिका सेतु देश का सबसे लम्बा नदी सेतु है ।
रोहतांग सुरंग परियोजना | Rohtang Surang Pariyojana
यह सुरंग मनाली – लेह राजमार्ग पर दूरस्थ लाहौल – स्पीति और पांगी घाटी के लिए प्रत्येक मौसम में निर्बाध सड़कसम्पर्क सुविधा प्रदान करेगी ।
- घोड़े की नाल के आकार की रोहतांग सुरण 11.25 मीटर चौड़ी होगी तथा एक साथ इसमें दोनों ओर से वाहनों का आवागमन संभव होगा । मनाली के निकट धुंदी में पीरपंजाल पर्वत श्रेणियों में 3978 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण यह सुरंग 8.8 किमी . लम्बी है ।
Add caption |
- इस सुरंग के निर्माण से लेह – लहाख क्षेत्र में सैन्य बलों को प्रत्येक मौसम में आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी तथा पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा । चेनानी – नाशरी :
- देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग 2 अप्रैल , 2017 को प्रधानमंत्री ने जम्मू एवं कश्मीर स्थित चेनानी – नाशरी सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया ।
- यह सुरंग 286 किमी . लम्बे जम्मू एवं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ( NH – 44 ) के चौड़ीकरण की परियोजना का अंग है ।
- 9.2 किमी , लम्बी चेनानी – नाशरी सुरंग देश की सबसे लम्बी सड़क सुरंग है ।
भारत का सबसे लंबा केबल सेतु | Cable Bridge
- 7 मार्च , 2017 गुजरात राज्य के भरुच जिले में नर्मदा नदी पर निर्मित देश के सबसे लंबे ( 1344 मी . ) 4 लेन के केबल सेतु का लोकार्पण किया गया है ।
भारत का सबसे लंबा रेल – सह – सड़क पुल | Longest Train Bridge
- 25 दिसम्बर , 2018 को असम के डिब्रूगढ़ के समीप ब्रह्मपुत्र नदी पर निर्मित बोगीवील पुल का उद्घाटन किया गया है ।
- 4.94 किमी . लम्बा वह पुल असम के डिब्रूगढ़ को अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट को जोड़ता है ।
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniye and
RELATED POSTS:-