BEHRAIN ISRAIL RELATION| बहरीन और इजराइल सम्बंध
बहरीन(BEHRAIN) –
बहरीन , आधिकारिक रूप से ‘ किंगडम ऑफ बहरीन ‘ फारस की खाड़ी के दक्षिण – पश्चिमी हिस्से में स्थित एक छोटा देश है ।
यह एक द्वीपसमूह है जिसमें बहरीन द्वीप समेत लगभग 30 छोटे द्वीप शामिल हैं । इसका नाम अरबी शब्द ‘ अल – बेहरेन ‘ ( al – bahrayn ) से लिया गया है जिसका अर्थ ‘ दो समुद्र ‘ है ।
हाल ही में USA की मध्यस्थता से बहरीन ने इजराइल के साथ औपचारिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित किया है ।
ध्यातव्य है कि बहरीन ने सितंबर 2020 में इजराइल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी । .
उल्लेखनीय है कि बहरीन , इजराइल के साथ संबंध स्थापित करने वाला अरब जगत का चौथा देश बन गया है । इससे पूर्व अगस्त माह में इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात ने ऐतिहासिक द अब्राहम एकॉर्ड ( The AbrahamAccord ) के तहत पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने का फैसला किया था।