बाघ संरक्षण के लिये पुरस्कार जीता है |पीलीभीत टाइगर रिजर्व   TX2 अवार्ड ( TX2 Award )

उत्तर प्रदेश के ‘ पीलीभीत टाइगर रिजर्व ‘ ( PTR ) ने चार वर्ष ( 2014-18 ) में बाघों की संख्या को दोगुना करने के लिये TX2 अवार्ड ( TX2 Award ) 

Tiger projects in India in hindi hathi sanrakshan pariyojna

प्रमुख बिंदु – 

पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( PTR ) के साथ – साथ ‘ ट्रांसबाउंडरी मानस संरक्षण क्षेत्र ‘ ( TraMCA ) ने भी इस दिशा में अपने प्रयासों के लिये ‘ कंजर्वेशन एक्सीलेंस अवार्ड ‘ जीता है – ध्यातव्य है कि इससे पूर्व वर्ष 2018 के ‘ अखिल भारतीय बाघ आकलन ‘ ने विश्व का सबसे बड़ा कैमरा ट्रैप वन्यजीव सर्वेक्षण होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था । biosphere reserve in india hindi

tx2 award the hindu

tx2 tiger conservation award

TX2 AWARD PEELIBHEET TIGER RESERVE

पुरस्कारों के बारे में पृष्ठभूमि – 

वर्ष 2010 में शुरू हुए ये दोनों पुरस्कार टाइगर रेंज कंट्रीज ( TRC ) में किसी भी ऐसी स्थल / साइट को दिया जाता है , जिसने वर्ष 2010 के बाद बाघ संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है । –Tiger projects in India in hindi

यहाँ साइट से अभिप्राय बाघ आबादी वाले ऐसे क्षेत्र से है , जिसे कानूनी रूप से देश की सरकार द्वारा नामित किया गया हो । – इन पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 23 नवंबर , 2020 को वैश्विक TX2 लक्ष्यों ( TX2 Goal ) की 10 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर की गई है । . biosphere reserve in india hindi

पुरस्कार के विजेताओं को छोटा वित्तीय अनुदान प्रदान किया जाएगा , जिसका उपयोग भविष्य में बाघ संरक्षण की दिशा में की जाने वाली पहलों के लिये किया जाएगा । .tx2 award full form

TX2 अवार्ड ( TX2Award ) : 

यह पुरस्कार ऐसी ‘ साइट ‘ को दिया जाता है , जिसने वर्ष 2010 से अब तक बाघों की आबादी में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है । Tiger projects in India in hindi

कंजर्वेशन एक्सीलेंस अवार्डः 

यह पुरस्कार किसी ऐसी ‘ साइट ‘ को प्रदान किया जाता है जिसने निम्नलिखित पाँच विषयों में से दो या उससे अधिक में उत्कृष्टता हासिल की होः  
  • बाघ और उसके द्वारा शिकार किये जाने वाले जानवरों की आबादी की निगरानी करने और इस संबंध में अनुसंधान करने ; साइट ‘ का प्रभावी प्रबंधन उन्नत कानून प्रवर्तन तथा संरक्षण और वनपालकों के कल्याण में सुधारः Tiger projects in India in hindi
  • समुदाय आधारित संरक्षण और मानव – वन्यजीव संघर्ष में कमी ; पर्यावारण और बाघों द्वारा शिकार किये जाने वाले जानवरों का प्रबंधन । 
TX2 लक्ष्य ( TX2 Goal ) . TX2 लक्ष्य वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2022 तक विश्व में जंगली बाघों की संख्या को दोगुना करने की वैश्विक प्रतिबद्धता को प्रकट – इन लक्ष्यों का निर्धारण ‘ विश्व वन्यजीव कोष ‘ ( WWF ) द्वारा
  1. ग्लोबल टाइगर इनिशिएटिव 
  2. ग्लोबल टाइगर फोरम और ऐसे ही अन्य महत्त्वपूर्ण प्लेटफॉमाँ के माध्यम से किया गया था । – 
tx2 award 2020
इन लक्ष्यों के निर्धारण के लिये वर्ष 2010 में टाइगर रेंज कंट्रीज ( TRC ) में शामिल सभी 13 देशों की सरकारें पहली बार सेंट पीटर्सबर्ग शिखर सम्मेलन ( रूस ) में एक साथ आई थी , जहाँ उन्होंने वर्ष 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना करने के लिये प्रतिबद्धता व्यक्त की थी पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( PTR ) – यह टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के तीन जिलों , यथा- Tiger projects in India in hindi
  • पीलीभीत 
  • लखीमपुर खीरी और 
  • बहराइच में अवस्थित है । 
TX2 AWARD PEELIBHEET TIGER RESERVE
पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( PTR ) का उत्तरी छोर भारत – नेपाल सीमा के पास अवस्थित है जबकि इसका दक्षिणी हिस्सा शारदा और खकरा नदी के पास मौजूद है । 
Tiger projects in India in hindi tx2 international award

tx2 tiger award

पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( PTR ) अत्यधिक विविधता के साथ ‘ तराई पारिस्थितिकी तंत्र ‘ का सबसे बेहतर उदाहरण है । hathi sanrakshan pariyojna tx2 award in hindi
दुधवा – पौलीभीत एक ‘ हाई कंजर्वेशन वैल्यू ‘ वाला क्षेत्र है , क्योंकि यह तराई पारिस्थितिकी तंत्र के साथ अनुकूलित बाघों की विशिष्ट आबादी का प्रतिनिधित्व करता है ।

 

– Tx2 अवार्ड का कारण : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ( PTR ) में बाघों को संख्या सिर्फ चार वर्ष ( 2014-18 ) की अवधि में 25 से 65 हो गई है । Tiger projects in India in hindi

tx2 award upsc

tx2 award given by

 Related posts:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *