सड़क दुर्घटनाओं पर विश्व बैंक की रिपोर्ट | WORLD BANK REPORT ON ROAD ACCIDENT
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री द्वारा ट्रैफिक क्रैश इंजरी एंड डिसएबिलिटीजः न बर्डन ऑन इंडिया सोसाइटी ‘ ( Traffic Crash injuric And Disabilities : The Burden on India Society ) शार्षक से विश्व बैंक की रिपोर्ट जारी की गई है । INDIAN ROAD TRANSPORT IN INDIA HINDI
प्रमुख बिंदु – WORLD BANK REPORT ON ROAD ACCIDENT
इस रिपोर्ट को एनजीओ- सेव लाइफ फाउंडेशन ( Save Life Foundation ) के सहयोग से तैयार किया गया सर्वेक्षण में शामिल किये गए आंकड़ों को भारत के चार राज्यों-
- उत्तर प्रदेश ,
- बिहार ,
- तमिलनाडु और
- महाराष्ट्र से एकत्र किया गया था ।
सड़क दुर्घटना के कारण मृत्यु के वैश्विक आंकड़े .
- सड़क यातायात के कारण चोटिल ( Road Traffic Injuries – RTIS ) होना मृत्यु का आठवाँ प्रमुख कारण है ।
- सड़क दुर्घटना मृत्यु दर ( Road Crush Fatality Rate ) उच्च आय वाले पेशों की तुलना में निम्न आय वाले देशों में तीन गुना अधिक है । .
- सड़क दुर्घटनाओं के कारण विश्व भर में होने वाली कुल मौतों में से 11 % मौतें भारत में होती हैं जो कि विश्व में सर्वाधिक है ,
- जबकि भारत के पास दुनिया के केवल 1 प्रतिशत बाहन हैं प्रतिवर्ष लगभग 4.5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें 1.5 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
RELATED POSTS:-