प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार |PRIME MINISTER RASHTRIYA BAL PURASKAR
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
हाल ही में 32 बच्चों को उनकी असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये ‘ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ‘ से सम्मानित किया गया है ।
ये पुरस्कार प्रत्येक वर्ष भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) प्रदान किये जाते हैं । प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों के अंतर्गत दिया जाता है-
bal shakti puraskar list, bal shakti puraskar list 2021
- बाल शक्ति पुरस्कार कल्याण पुरस्कार ।
- बाल शक्ति पुरस्कारः
पुरस्कार प्रत्येक वर्ष भारत सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों अर्थात् नवाचार , शैक्षिक योग्यता , सामाजिक सेवा , कला और संस्कृति , खेल और बहादुरी में बच्चों की असाधारण उपलब्धियों के लिये दिया जाता है ।
कोई भी बच्चा जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है तथा जिसकी आयु 5-18 वर्ष के बीच है , इस पुरस्कार को पाने के योग्य है ।
इस पुरस्कार के तहत एक पदक , ₹ 1,00,000 का नकद पुरस्कार , ₹ 10,000 कीमत का बुक वाउचर , एक प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है । –
bal shakti puraskar 2021
bal shakti puraskar 2021 winners list
bal shakti puraskar 2020
बाल कल्याण पुरस्कारः
यह उन व्यक्तियों और संस्थानों को दिया जाता है , जिन्होंने बाल विकास , बाल संरक्षण और बाल कल्याण के क्षेत्र में बच्चों के लिये उत्कृष्ट योगदान दिया है ।
कोई व्यक्ति जो भारतीय नागरिक हो और भारत में रहता हो तथा 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु का हो ( संबंधित वर्ष के 31 अगस्त को ) एवं बच्चों के हित में कम – से – कम 7 वर्ष से कार्य कर रहा हो ।
कोई संस्था जो पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्तपोषित नहीं है और 10 वर्ष से बाल कल्याण के क्षेत्र में लगातार कार्यरत हो । दोनों श्रेणियों ( व्यक्तिगत और संस्थान ) में से प्रत्येक में तीन पुरस्कार दिये जाते हैं
जिनमें क्रमशः 21,00,000 और ₹ 5,00,000 का नकद पुरस्कार शामिल है ।
pradhan mantri bal puraskar 2021 list, bal shakti puraskar application
bal puraskar award 2021 list
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
RELATED POSTS:-
WORLD BANK REPORT ON ROAD ACCIDENT 2021 HINDI
HENLEY PASSPORT REPORT HINDI 2021
(National Highway Development Project hindi)
country’s best bridges| longest bridge| Biggest bridge|Hindi