इन्वेस्टमेंट ट्रेड्स मॉनीटर रिपोर्ट | INVESTMENT TRADERS MONITOR REPORT
स्वागत है दोस्तों आपका हमारी और आपकी अपनी वेबसाइट www.aurjaniy.com पर यहाँ हम आपको देते हैं सबसे अच्छा सिविल सर्विस सामान्य अध्ययन मटेरियल हिंदी में सबसे अच्छी किताबों और स्त्रोतों से और आजके इस ब्लॉग में हम जानेंगे
औरजानिये। Aurjaniye
संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन ( UNCTAD ) द्वारा जारी इन्वेस्टमेंट ट्रेंडर्स मॉनीटर रिपोर्ट ‘ ( Investment Trends Monitor Report ) के अनुसार ,
वर्ष 2020 में वैश्विक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश वर्ष 2019 के 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से 42 % गिरकर लगभग 859 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया ।
प्रमुख बिंदु .MAIN POINTS OF Investment Trends Monitor Report
इस प्रकार का निम्न स्तर वर्ष 1990 के दशक में देखा गया था और यह वर्ष 2008-2009 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद निवेश में गिरावट से 30 % अधिक है ।
भारत ने FDI में 13 % की वृद्धि दर्ज की है जो विश्व के प्रमुख देशों में सबसे अधिक है । वर्ष 2020 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में चीन ने 4 % की वृद्धि की ।
चीन 163 बिलियन डॉलर के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के साथ सबसे आगे रहा , जबकि भारत के लिये FDI अंतप्रवाह 57 बिलियन डॉलर था ।
विकसित अर्थव्यवस्थाएँ : DEVELOPED ECONOMIES
ब्रिटेन और इटली में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का प्रवाह में 100 % से अधिक की गिरावट दर्ज की इसके बाद
रूस ( 96 % )
जर्मनी ( 61 % )
ब्राजील ( 50 % )
अमेरिका ( 49 % )
प्रमुख ऑस्ट्रेलिया ( 46 % )
और फ्रांस ( 39 % ) का स्थान रहा ।
विकासशील अर्थव्यवस्थाएं : UNDERDEVELOPMENT ECONOMIES
विकासशील अर्थव्यवस्थाओं ने वर्ष 2020 . में 72 % वैश्विक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश ( अब तक का उच्चतम हिस्सा ) आकर्षित किया । .
एशियाई देशों ने वर्ष 2020 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के रूप में 476 बिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त कर विशेष रूप से अच्छा प्रदर्शन किया ।
तो दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो हमें कमेंट करके जरुर बतायें , और इसे शेयर भी जरुर करें।
औरजानिये। Aurjaniye
For More Information please follow Aurjaniy.com and also follow us on Facebook Aurjaniye | Instagram Aurjaniyeand Youtube Aurjaniye with rd
RELATED POSTS:-